Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आमजन 28 फरवरी तक पंचायत समिति में दे सकेंगे आवेदन

Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आमजन 28 फरवरी तक पंचायत समिति में दे सकेंगे आवेदन Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आमजन 28 फरवरी तक पंचायत समिति में दे सकेंगे आवेदन

Rajasthan Live News: महाकुंभ 2025 में भगदड़ मच गई थी, जिसमें जयपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों के श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए पहुंचे थे. इस भगदड़ के कारण कई लोगों को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह घटना महाकुंभ के दौरान हुई, जो प्रयागराज में आयोजित किया गया था.

Rajasthan Live News: महाकुंभ 2025 में भगदड़ मच गई थी, जिसमें जयपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों के श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए पहुंचे थे. इस भगदड़ के कारण कई लोगों को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह घटना महाकुंभ के दौरान हुई, जो प्रयागराज में आयोजित किया गया था. वहीं, पंचायत चुनाव को स्थगित कर निवर्तमान सरपंचों को प्रशासक लगाने के मामले में हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. कांकरोली के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश की याचिका पर जस्टिस महेंद्र गोयल ने आदेश दिए.  याचिका में कहा गया कि कार्यकाल पूरा होने के बाद सरपंचों को प्रशासक लगाकर वित्तीय अधिकार देने गलत है. हाइकोर्ट की खंडपीठ भी पूर्व में जनहित याचिका पर सरकार से मांग जवाब चुकी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आमजन 28 फरवरी तक पंचायत समिति में आवेदन दे सकेंगे. इसके बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे. जमवारामगढ़ SDM ललित मीणा ने जानकारी दी. 


 


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: 145 ग्राम मादक पदार्थ चरस सहित एक तस्कर गिरफ्तार, आरोपी आमिर उर्फ शिब्बू निवासी झालरापाटन को किया गिरफ्तार, गश्त के दौरान झालरापाटन ईदगाह के समीप से पुलिस ने दबोचा, झालरापाटन थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने की कार्रवाई

  • Rajasthan Live News: पुष्कर तेली बने भाजपा के नए देहात जिला अध्यक्ष, जिला परिषद में उप जिला प्रमुख है पुष्कर तेली, बलीचा स्थित पार्टी कार्यालय में सर्वसम्मति के बाद हुआ निर्णय, पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने की पुष्कर तेली के नाम की घोषणा, कार्यालय में मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने माला पहना दी पुष्कर तेली को बधाई.

  • Rajasthan Live News: जयपुर पेपर लीक के अलग-अलग प्रकारों में SOG की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी एडीजी वीके सिंह ने दी जानकारी अब तक 101 FIR की जा चुकी दर्ज वहीं 263 आरोपियों को किया जा चुका गिरफ्तार प्रकरणों में SOG का अनुसंधान जारी जल्द होगी और गिरफ्तारी

  • Rajasthan Live News: जयपुर भांकरोटा अग्निकांड में देवदूत बने वॉरियर्स का किया जाएगा सम्मान पुलिस मुख्यालय में गुरुवार दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम डीजीपी यूआर साहू वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया सहित अन्य अधिकारी रहेंगे मौजूद.

  • Rajasthan Live News: भाजपा ने की मंडल अध्यक्ष की घोषणा, युवा कार्यकर्ता विशाल शर्मा को बनाया सरमथुरा मंडल अध्यक्ष, लोग दे रहे नवीन मंडल अध्यक्ष को बधाइयां, कार्यकर्ताओं ने फूल एवं माला पहनाकर किया विशाल शर्मा का स्वागत सम्मान.

  • Rajasthan Live News: भाजपा ने की मंडल अध्यक्ष की घोषणा , युवा कार्यकर्ता विशाल शर्मा को बनाया सरमथुरा मंडल अध्यक्ष , लोग दे रहे नवीन मंडल अध्यक्ष को बधाइयां , कार्यकर्ताओं ने फूल एवं माला पहनाकर किया विशाल शर्मा का स्वागत सम्मान.

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आमजन अब कर सकेंगे आवेदन 
    28 फरवरी तक पंचायत समिति में दे सकेंगे आवेदन  
    इसके बाद नहीं लिए जाएंगे आवेदन, 
    जमवारामगढ़ SDM ललित मीणा ने दी जानकारी

  • Rajasthan Live News: बूंदी में पैर फिसलने के बाद कुएं में गिरी महिला मौके पर हिंडोली पुलिस व ग्रामीण मौजूद, महिला को कुएं से निकालने की कवायद जारी, हिंडोली थाना क्षेत्र के सिंघाड़ी गांव का मामला.

     

  • Rajasthan Live News: झुंझुनूं शहर के सरकारी स्कूल के एक छात्र को सिर में लगी चोट. स्कूल की शिक्षका पर डंडे से छात्र के सर पर मारने का आरोप, शिक्षिका पर कार्रवाई को लेकर मोहल्ले के लोगों ने स्कूल के बाहर किया हंगामा. सुचना पर कोतवाली पुलिस पहुचीं मौके पर मोहल्ला बटवालान स्थित सरकारी स्कूल का मामला.

  • Rajasthan Live News: भांकरोटा में बन रहे फ्लाईओवर से ट्रैफिक डायवर्सन से जुड़ा मामला राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर अजमेर हाइवे को लेकर दिए आदेश NHAI और JDA को दिए हलफनामा पेश करने के आदेश, साथ ही अतिक्रमण को लेकर मांगी स्टेटस रिपोर्ट. अदालत ने कहा 48 मीटर की चौड़ाई वाला हाइवे हो पूर्णतया. अतिक्रमण से मुक्त सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में कोई भी अतिक्रमण ना हो. अवैध निर्माण सर्विस लाइन पर अतिक्रमण को लेकर भी हलफनामा पेश करने के आदेश राय चंद चौधरी की जनहित याचिका पर दिए आदेश.

     

  • Rajasthan Live News: जी राजस्थान की खबर के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग. पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल नैनवा घटिया निर्माण से जुड़ा मामला. फ़टूकडा प्राइमरी स्कूल के बाद समसा के निर्माण कार्य घटिया निर्माण आया सामने सीबीईओ ओमप्रकाश बुनकर जेईएन ओम प्रकाश पहुंचे मौके पर. निरीक्षण में कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य मिला घटिया. सीबीईओ ने ठेकेदार एसडीएम सी अध्यक्ष को जारी किया नोटिस. शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को करवाया सीबीईओ ने अवगत.

  • Rajasthan Live News: सदन में गुलाबी रंग को लेकर जूली और पटेल आमने–सामने! विधानसभा सदन के भीतर गुलाबी रंग को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की टिप्पणी. नेता प्रतिपक्ष ने गुलाबी रंग को बताया राजसी ठाठ–बाट का प्रतीक. कहा - अब हरा रंग नहीं दिखेगा सदन में. यह हरा रंग समृद्धि, किसान और जमीन से जुड़े होने का प्रतीक था. जूली बोले - लेकिन अब गुलाबी रंग दिखेगा. वहीं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने दिया जवाब. पटेल बोले - विधायक आवास का रंग भी है गुलाबी. पिछली सरकार के दौरान बने थे विधायक आवास. विधायक आवास और सदन के भीतर कार्पेट का रंग एक जैसा. पटेल ने पूछा - तो क्या पूर्ववर्ती सीएम अशोक गहलोत की सोच भी थी राजसी ठाठ–बाट वाली? पटेल बोले - टीकाराम जूली को इस पर भी देना चाहिए जवाब.

  • Rajasthan Live News: विधानसभा के नए स्वरूप का सर्वदलीय कमेटी ने जायजा लिया. सर्वदलीय बैठक के बाद सभी सदन के भीतर पहुंचे. सदन के नए कलेवर को देखा. गुलाबी कारपेट और विधायकों की सीट पर लगे आईपैड का जायजा लिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मौजूद रहे. नए कलेवर के बारे में सर्वदलीय समिति को जानकारी दी. ऑनलाइन कामकाज को लेकर भी चर्चा हुई.

  • Rajasthan Live News: सीकर विधायक गोरधन वर्मा ने धोद विधानसभा को दी सड़क की सौगात 25 करोड़ की लागत से बनेगी जयपुर-बीकानेर बाईपास एनएच-52 से लोसल नगर पालिका सीमा तक बनेगी सड़क बीजेपी जिला मंत्री ओमप्रकाश बिंजरानिया ने किया शिलान्यास.

  • Rajasthan Live News: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ का मामला सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर जताया दुख सीएम ने कहा- 'प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे में हुई जनहानि का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे.'

  • Rajasthan Live News: राजस्थान स्टेट गैस के सीएसआर कार्यों का लोकार्पण समारोह. कोटा में विधायक संदीप शर्मा करेंगे लोकार्पण एमडी रणवीर सिंह करेंगे अध्यक्षता. नयन गौतम होंगे विशिष्ट अतिथि. डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन, प्रोजेक्ट आनंद आर्य, शिक्षा, महिला व बाल विकास, आरएसजीएल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी लेंगे हिस्सा. केशवपुर कोटा विद्यालय में आयोजन. राजस्थान गैस द्वारा करवाए गए हैं सौन्दर्यीकरण कार्य. डीजीएम कोटा सीपी चौधरी ने दी जानकारी.

  • Rajasthan Live News: धौलपुर में सीएमएचओ धर्मसिंह मीणा ने सीएचसी का किया आकस्मिक निरीक्षण, अस्पताल में जच्चा वार्ड, सोनोग्राफी कक्ष एवं प्रयोगशाला का किया निरीक्षण, जच्चा वार्ड में कई बैड़ पर चादर नहीं मिलने एवं गंदगी को देख जताई नाराजगी, सर्दी के मौसम को देखते हुए जच्चा वार्ड में हीटर लगाने के दिए निर्देश, बड़ागांव पीएससी में निरीक्षण के दौरान 4 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, रजिस्टर में क्रॉस लगाकर नोटिस जारी करने के निर्देश, इस दौरान डॉ.गोरेलाल, डॉ.रविंद्र सहित अन्य चिकित्साकर्मी रहे मौजूद

     

  • Rajasthan Live News: धौलपुर में सीएमएचओ धर्मसिंह मीणा ने सीएचसी का किया आकस्मिक निरीक्षण ,अस्पताल में जच्चा वार्ड , सोनोग्राफी कक्ष एवं प्रयोगशाला का किया निरीक्षण,जच्चा वार्ड में बैड़ो पर चादर नहीं मिलने एवं गंदगी को देख जताई नाराजगी, सर्दी के मौसम को देखते हुए जच्चा वार्ड में हीटर लगाने के दिए निर्देश ,बड़ागांव पीएससी में निरीक्षण के दौरान 4 कर्मचारी मिले अनुपस्थित ,रजिस्टर में क्रॉस लगाकर नोटिस जारी करने के निर्देश , इस दौरान डॉ.गोरेलाल ,डॉ.रविंद्र सहित अन्य चिकित्साकर्मी रहे मौजूद

  • Rajasthan Live News: क्या आंखे मूंदे काम कर रहे है शिक्षा निदेशालय के अधिकारी ? बर्खास्त शिक्षक अरविंद नाथ व्यास को भी दे दिया पोस्टिंग. जी मीडिया की खबर के बाद शिक्षा विभाग में मचा हड़कप. मंत्री व सचिव के दस्तावेज वायरल होने ने बाद निदेशालय में हड़बड़ाहट. हड़बड़ाहट में निदेशालय ने वायरल लिस्ट व पत्र को इंप्लिमेंट के कर दिए आदेश. 358 लोगों की लिस्ट के साथ पत्र में बर्खास्त शिक्षक का नाम शामिल है.

  • ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में  जयपुर समेत राजस्थान के श्रद्धालुओं पर भगदड़ का कहर, नहीं उठा रहे फोन, परिजनों  हो रहे परेशान...
     

     

  • Rajasthan Live News: महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद राजस्थान रोडवेज की बसों को प्रयागराज से करीब 30 किलोमीटर पूर्व रोका गया है. ये बसें जयपुर सहित विभिन्न जिलों से प्रयागराज जा रही थीं. बसों को स्थिति सामान्य होने तक रोका गया है, जिसके बाद वे आगे प्रयागराज की ओर रवाना हो सकेंगी. वहीं प्रयागराज से आने वाली ज्यादातर बसें रात में ही वहां से रवाना हो चुकी थीं.

  • Rajasthan Live News: जयपुर प्रदेश में मौसम का हाल 3 फरवरी से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना प्रदेश के कई शहरों में हो सकती है बारिश राजस्थान में 3 फरवरी को बारिश होगी वहीं 1-2 फरवरी तक तापमान बढ़ेगा दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में पारे में बढ़ोत्तरी जैसममेर-जालोर में 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा कईं शहरों में दिन के वक्त रही हल्की गर्मी

  • Rajasthan Live News: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ का मामला

    घटना की जानकारी के बाद परिजन चिंतित, जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गए है महाकुंभ स्नान को, अब भगदड़ की जानकारी के बाद मोबाइल फोन कर परिजन अपनों की पूछ रहे कुशलक्षेम, कई परिजनों के फोन रिसीव नहीं होने पर बढ़ी चिंता

     

  • Rajasthan live News: बौंली थाना क्षेत्र के जटावती गांव में हुआ हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई हथडोली निवासी मनीष यादव की मौत, अपने गांव हथडोली से जटावती की ओर जाते समय हुआ हादसा, सीएचसी बौंली की मोर्चरी में करवाया गया शव का पोस्टमार्टम, बौंली थाना पुलिस पहुंची मौके पर

  • Rajasthan Live News: महाकुंभ में अमृत स्नान रद्द होने के बाद पीठाधीश्वर सरयूदास जी महाराज ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है. इस अपील में उन्होंने लोगों को सुरक्षित रहने और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए घर पर रहने को कहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link