Rajasthan Live News: नए साल का जश्न मनाने के लिए राजस्थान में उमड़े पर्यटक, बढ़ते कोहरे को देख सड़क हादसों को लेकर प्रशासन अलर्ट

Rajasthan Live News: राजस्थान में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. हर तरह हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. वहीं राज्य में सर्दी भी लगातार बढ़ रही है. कोहरे होने की वजह से होने वाले सड़क हादसों...लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन चिंतित है और लोगों से सावधानी बरतने की लगातार अपील कर रहा है.

Rajasthan Live News: राजस्थान में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. हर तरह हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. वहीं राज्य में सर्दी भी लगातार बढ़ रही है. कोहरे होने की वजह से होने वाले सड़क हादसों और लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन चिंतित है और लोगों से सावधानी बरतने की लगातार अपील कर रहा है. जबकि दूसरी तरफ 8 दिन बाद भी 3 साल की मासूम चेतना का रेस्कियू नहीं किया जा सका है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स
     
    अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स, आज दरगाह पर संदल की रस्म की जाएगी अदा, पूरे साल ख्वाजा साहब की मजार पर चढ़ाया जाता है संदल, आज उतारा जाएगा मजार से संदल, दरगाह के खादिमों द्वारा जायरीन में बाँटा जाता है संदल, दरगाह आये हुए सभी जायरीनों को तबरुक के तौर पर बाँटा जाता है संदल, कहा जाता हैं इस चंदन को तक्सीम करने से होते हैं बड़े से बड़े मर्ज दूर
  • Rajasthan Live News: दो मौसेरी बहनों से दुष्कर्म का मामला आया सामने
     
    दौसा, दो मौसेरी बहनों से दुष्कर्म का मामला आया सामने, दोनों ही पीड़िता नाबालिग, तीन लोगों के खिलाफ हुआ प्रकरण दर्ज, वहीं सहयोगकर्ता के रूप में एक महिला का भी FIR में नाम, अपहरण के बाद दुष्कर्म का लगाया आरोप, बीस दिसंबर का बताया जा रहा घटनाक्रम, पुलिस जुटी मामले की जांच पड़ताल में, मंडावरी थाना क्षेत्र का है प्रकरण.
  • Rajasthan Live News: आमेर महल के पर्यटकों से गुलजार
     
    आमेर महल के पर्यटकों से गुलजार,  न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते आमेर महल में पहुंचे 13,026 पर्यटक, आमेर महल में 1,678 विदेशी पर्यटको का भ्रमण रहा, पर्यटकों से महल प्रशासन को 16,94,254 रुपए की आय हुई,  आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने दी जानकारी.
  • Rajasthan Live News: बारिश के बाद बड़ी सर्दी व गलन
     
    जयपुर, बारिश के बाद बड़ी सर्दी व गलन, राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 1 दर्जन जिलों में घना कोहरा, हवाओं में नमी व शीतल से बढ़ रही है सर्दी, घने कोहरे से कम हुई विजिबिलिटी, बीती रात 10 मीटर से भी कम हो गई थी विजिबिलिटी, मौसम विभाग का कई जिलों में आज के लिए भी है कोहरे को लेकर यलो अलर्ट, अधिकांश जिलों के तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट.
  • Rajasthan Live News: ऑपरेशन चेतना को लेकर रेस्क्यु टीम की बड़ी लापरवाही
     
    ऑपरेशन चेतना को लेकर रेस्क्यु टीम की बड़ी लापरवाही, गुमराह करके छिपाई जा रही हैं हकीकत, सूत्रों के अनुसार टनल खुदाई मे NDRF व प्रशासन पका रहा हैं खिचड़ी, अब हर कोई उठा रहा हैं तरह तरह के सवाल, आखिर कर क्या रही हैं रेस्क्यू टीम, क्या मिस डायरेक्शन मे खोदी गयी हैं रेस्क्यु टीम के द्वारा टनल, जिसके चलते क्यों अभी तक बोरवेल मे नहीं मिली बालिका चेतना, कल देर शाम 5 बजे के करीब प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को चेतना के करीब होने का किया था दावा, जिसको लेकर किया गया था सभी को अलर्ट मोड़ पर, एका एक तेज हुई थी सरगर्मीया. कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल मे और रास्ते मे पुलिस जाप्ता किया गया था तैनात, ऑपरेशन मे जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, एडीएम ओपी सहारण, एसडीएम ब्रजेस चौधरी, एएसपी वैभव शर्मा, डिवाइएसपी राजेंद्र बुरडक, सरुण्ड थाना प्रभारी सहित भाभरु, पनियाला, कोटपुतली, प्रागपुरा थाना प्रभारी सहित कई थानो का जाप्ता हैं मौके पर तैनात.
  • Rajasthan Live News: यातायात व्यवस्था को लेकर अलर्ट 
     
    यातायात व्यवस्था को लेकर अलर्ट, आज सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बड़ी चौपड़ से आमेर तक वन-वे नया साल में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने परकोटे में मुख्य मार्गों से यातायात व्यवस्था में किया बदलाव, आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बड़ी चौपड़ से आमेर तक वन-वे रहेगा, आमेर से आने वाले वाहनों को दिल्ली रोड स्थित आमेर तिराहा से डायवर्ट कर दिया जाएगा, सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ आने वाले यातायात को 4 दरवाजा, घोड़ा निकास रोड, रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़, घाटगेट, गलता गेट की तरफ निकालेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link