Rajasthan Live News: 2013 रेप केस मामले में आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मेडिकल ग्राउंड पर दी जमानत

Rajasthan Live News: ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चादर पेश की गई. वहीं दूसरी तरफ राज्य में सर्दी बढ़ने के कारण स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसके अलावा 2013 रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को SC से अंतरिम जमामत मिली. SC ने आसाराम को खराब सेहत के आधार पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है.

Rajasthan Live News: फ़रवरी में आरएएस परीक्षा 2024 आयोजित होगी. प्रारंभिक परीक्षा में करीब साढ़े 6 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. नक़ल रोकथाम और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चादर पेश की गई. आज अजमेर दरगाह पर सीएम भजनलाल शर्मा की चादर चढ़ाने के बाद देश और प्रदेश में अमन चैन और भाईचारे की दुवाएं मांगी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ राज्य में सर्दी बढ़ने के कारण स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसके अलावा 2013 रेप केस में  उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को SC से अंतरिम जमामत मिली. SC ने आसाराम को खराब सेहत के आधार पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Asaram Bapu : क्या आपने देखे हैं आसाराम के ये रूप? जो 'शैतानों' को भी कर दें हैरान!

  • Rajasthan live news: आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

     

  • Rajasthan News 
    2013 रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को SC से अंतरिम जमामत मिली.
    SC ने आसाराम को खराब सेहत के आधार पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है. 

  • Rajasthan Live News: सरपंचों पर भजनलाल सरकार जल्द ले सकती है निर्णय

    जयपुर, गांव की सरकार पर जल्द फैसला कर सकती राज्य सरकार, सरपंचों पर जल्द निर्णय कर सकती है भजनलाल सरकार, 17 जनवरी से पंचायतों में सरपंचों का कार्यकाल खत्म हो रहा, जनवरी-फरवरी में 7463 सरपंचों का कार्यकाल खत्म हो रहा, राज्य सरकार मध्य प्रदेश,झारखंड,उत्तराखंड का करवा रही परीक्षण, मध्यप्रदेश सरकार के फैसले का परीक्षण किया जा चुका-सूत्र, तीनों राज्यों के परीक्षण के बाद सरकार ले सकता बड़ा फैसला, मध्यप्रदेश के फैसले के लागू होने की संभावनाए जताई जा रही.

  • Rajasthan Live News: हादसे में बाइक सवार दंपती सहित 2 बच्चों की मौत

    सायला सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती सहित 2 बच्चों की मौत का मामला,मामले को लेकर सर्व समाज सहित गोस्वामी समाज के लोग बैठे थे धरने पर,जिला कलेक्टर डॉ.प्रदीप के.गावंडे और एसपी ज्ञानचंद्र यादव सायला पहुच कर परिजन से की वार्ता,परिजनों ने अवैध बजरी के डंपर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने,मृतकों को सरकारी सहायता दिलाने सहित अन्य मांगों पर बनी सहमति,आज शवों का पोस्टमार्टम कर सौपा जाएगा परिजनों को,समझाइश के बाद धरना किया समाप्त.

  • Rajasthan Live News: पहाड़ी थाना इलाके में युवती के साथ दुष्कर्म

    पहाड़ी(डीग), पहाड़ी थाना इलाके में युवती के साथ दुष्कर्म, अश्लील फ़ोटो वायरल करने की धमकी के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने पहाड़ी पुलिस थाना पहुंचकर दी तहरीर, मामले के जांच में जुटी पहाड़ी थाना पुलिस.

  • Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चादर होंगी पेश

    ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चादर होंगी पेश, आज अजमेर दरगाह पर सीएम भजनलाल शर्मा की चादर होगी पेश, देश और प्रदेश में अमन चैन और भाईचारे की मांगी जाएगी दुवाएं, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती लेकर पहुंचेंगे चादर, खादिम सैयद अफसान चिश्ती की सादरत में पेश होगी सीएम की चादर, सीएम भजनलाल शर्मा का बुलंद दरवाजे से पढ़ा जाएगा सन्देश.

  • Rajasthan Live News: आरएएस परीक्षा 2024 फ़रवरी में होगी आयोजित 

    अजमेर, आरएएस परीक्षा 2024, 2 फ़रवरी को आयोजित होगी प्रारंभिक परीक्षा, प्रारंभिक परीक्षा मे करीब साढ़े 6 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत, 733 पदों के लिए आयोजित होगी प्री परीक्षा, इसमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद शामिल, जिलों मे परीक्षा केन्द्रो का निर्धारण और परीक्षा सामग्री इसी महीने भेजी जाएगी, नक़ल रोकथाम और सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम.

  • Rajasthan Live News: स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी

    ब्यावर में सर्दी का जबरदस्त असर, जिसके चलते शहर में सर्दी का सितम लगातार जारी, शीतलहर के चलते कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावग के निर्देश पर डीईओ अजय कुमार गुप्ता ने छुट्टी के आदेश किए जारी, कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 7 व 8 जनवरी को रहेगा अवकाश, जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में आदेश होगा लागू, केवल विद्यार्थियों पर आदेश होगा लागू, विद्यालय के समस्त स्टाफ का समय रहेगा यथावत, आदेशों के उलंघन करने वाले विद्यालय पर होगी नियमानुसार कार्रवाई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link