Rajasthan Live News:2 जुलाई को भजनलाल कैबिनेट की बैठक ,विधानसभा सत्र को लेकर होगी चर्चा

अनुज सिंह Jun 26, 2024, 20:53 PM IST

Rajasthan Live News:लोकसभा स्पीकर के लिए आज होगी वोटिंग, लोकसभा हॉल में आज सुबह 11 बजे से होगी वोटिंग, देश की आजादी के बाद पहली बार स्पीकर के लिए वोटिंग, वोटिंग से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा में करेंगे मोशन मूव,राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan Live News:लोकसभा स्पीकर के लिए आज होगी वोटिंग, लोकसभा हॉल में आज सुबह 11 बजे से होगी वोटिंग, देश की आजादी के बाद पहली बार स्पीकर के लिए वोटिंग, वोटिंग से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा में करेंगे मोशन मूव, लोकसभा में ओम बिड़ला को स्पीकर चुने जाने को लेकर रखेंगे प्रस्ताव, उसके बाद JDU के लल्लन सिंह, हम पार्टी के जीतन राम मांझी , चिराग़ पासवान, गृह मंत्री अमित शाह भी रखेंगे प्रस्ताव ओम बिरला को स्पीकर बनाने के लिए सदन में रखेंगे प्रस्ताव, विपक्ष के उम्मीदवार के सुरेश को स्पीकर चुनने के लिए भी किया जाएगा मोशन मूव, शिवसेना नेता अरविंद सावंत, एनसीपी से सुप्रिया सुले स्पीकर पोस्ट के लिए करेंगे मोशन मूव, इसके बाद शुरू होगी लोकसभा स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया.राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan News:
    गांधी वाटिका को शुरू करने का मामला। मंत्री जोगाराम पटेल बोले। लाइब्रेरी से जुड़ा मुद्दा अभी कमेटी के पास नहीं आया। जब मामला आएगा तो कमेटी मेरिट के आधार पर तय करेगी। उदयपुर की होटल के मामले को लेकर भी हुआ कमेटी में विचार। लेकिन पूरे मामले में कुछ और विभाग भी जुड़े थे। अगली बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाएगी सब कमेटी। आज 30 बिंदुओं पर हुई सब कमेटी में चर्चा।

  • Rajasthan News:
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर हाऊस में थोड़ी देर में होंगे मध्यप्रदेश भवन के लिए रवाना. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से करेंगे मुलाकात.

  • Rajasthan News:
    प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी देर शाम पहुंचेंगे झालावाड़,  कल से 3 दिवसीय झालावाड़ दौरे पर रहेंगे देवासी,  कल जिला मुख्यालय पर आयोजित पेंशन उत्सव में होंगे शामिल,  जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक और जनप्रतिनिधियों से करेंगे संवाद,  29 जून को मुख्यमंत्री रोजगार मेले में करेंगे शिरकत,  सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम,  

  • Rajasthan Weather Update:
    प्रदेश के अधिकांश जिलों मानसून छाया। अधिकतर जिलों में बारिश का दौर। मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट। गुलाबी नगरी का मौसम गुलाबी। जयपुर में बारिश का दौर हुआ शुरू। कल से बारिश का हो रहा था इंतजार। इंतजार की घड़ियां हुई समाप्त। अजमेर रोड, पत्रकार कॉलोनी, मानसरोवर, सोडाला, गुर्जर की थड़ी गोपालपुरा, रामनगर सहित शहर के विभिन्न इलाकों में शुरू हुआ बारिश का सिलसिला।

     

  • Rajasthan News:
    प्रदेश में 6 दवाओं के अलग अलग बैच पर प्रतिबंध. गुणवत्ता में सही नहीं पाई गई दवाइयां. औषधि नियंत्रक आयुक्तालय ने लगाया प्रतिबंध. इन दवाइयों की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध. ग्लिपिज़ाइड और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट यूएसपी, टोब्रामाइसिन ऑप्थेलमिक सॉल्यूशन यूएसपी, कैल्शियम साइट्रेट मैलेट और विटामिन डी3 टैबलेट, नोरफ्लॉक्सासिन टैबलेट आईपी 400 मिलीग्राम, सिप्रोफ्लोक्सासिन गोलियाँ आईपी 500, बिसोप्रोलोल फ्यूमरेट टैबलेट दवाओं के अलग-अलग बैच को किया बैन. 

  • Rajasthan Weather Update:
    प्रदेश में मानसून की बारिश जारी. प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश. तापमान में उतार चढाव का दौर जारी. 34 से 43 डिग्री के बीच प्रदेश का अधिकतम तापमान. बीकानेर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री. फतेहपुर गंगानगर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से अधिक. जैसलमेर, जोधपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से ज्यादा. बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री से अधिक की गिरावट. कल तापमान में और अधिक गिरावट के संकेत. अब किसी भी जिले में हीट वेव, लू की नहीं है कोई चेतावनी. कल के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी. कल से 29 जून तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना. 

  • Rajasthan News:
    झुंझुनूं दौरे पर आए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री ओमप्रकाश भडाना ने कहा कि एमबीसी वर्ग आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने की वर्षों से मांग कर रहा हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे उसके बाद जो सकारात्मक कदम उठाएंगे. 

  • Rajasthan News:
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को झुंझुनूं आएंगे. वे यहां केशव आदर्श विद्या मंदिर मैदान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का पेंशनर्स के बैंक खातों में डीबीटी करेंगे. इस लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 88.44 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1038.55 करोड़ रुपए की राशि हस्तान्तरित की जाएगी. उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत भी रहेंगे.

  • Rajasthan News:
    राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन कट ऑफ जारी. महाराजा कॉलेज की कट ऑफ हुई जारी. मैथ पासकोर्स में जनरल-94.80, ओबीसी-92.60, एससी-88.20. एसटी- 89.80, ईडब्ल्यूएस- 92.20, एमबीसी-90.20. बायो में जनरल 88.80-,ओबीसी-82.20, एससी-77.40. एसटी-80.60 , ईडब्ल्यूएस-69.60 , एमबीसी- 76.20. मैथ आनर्स में जनरल-97, ओबीसी-96.20, एससी-93.20. एसटी-94.40 , ईडब्ल्यूएस- 95.20, एमबीसी- 96. बीसीए में जनरल-94.40,ओबीसी-88, एससी-81.80. एसटी-72.20 , ईडब्ल्यूएस- 87.20, एमबीसी- 80

  • Rajasthan Live News:
    हिण्डौन शहर में बदला मौसम का मिजाज, पिछले 1 घंटे से क्षेत्र में बारिश का दौर जारी, पहली बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से दी राहत, बारिश के कारण कटरा बाजार सहित निचले इलाकों में भरा पानी, कटरा बाजार में पानी भरने से शहर की दर्जनों दुकानों में भरा पानी, दुकानों में पानी भरने के कारण व्यापारियों का लाखों रुपए का हुआ नुकसान

     

  • Rajasthan Live News:
    पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा बैठक. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में बैठक शुरू. अलग अलग विभागों के एजेंडों को लेकर चर्चा. सबसे ज्यादा शिक्षा महकमे से जुड़े मामले. मंत्री जोगाराम पटेल, मंजू बाघमार, सुमित गोदारा बैठक में मौजूद.

     

  • Rajasthan Live News:
    दूसरी बार स्पीकर बनते ही बिरला ने सांसदों को सिखाया पाठ. स्पीकर बिरला ने सिखाया 'अनुशासन का पाठ'. बोले-स्पीकर जब खड़ा हो जाता है तो... ...माननीय सदस्यगण कृपया बैठ जाया कीजिए' 'ये मैं पहली बार कह रहा हूं मुझे 5 साल कहने का अवसर ना पड़े'. स्पीकर बोले- पक्ष और विपक्ष मिलकर चलता है सदन. कहा- मुझे इस महान सदन के पीठासीन अधिकारी के रूप में चुना गया.

     

  • Rajasthan Live News:
    भजनलाल केबिनेट की बैठक 2 जुलाई को.दोपहर 12 बजे सीएमओ में होगी केबिनेट.विधानसभा सत्र को लेकर होगी चर्चा.कुछ विधेयकों पर भी मिल सकती है केबिनेट की मंजूरी

     

  • Rajasthan Live News:

    PHED कनिष्ठ अभियंता APO,
    कनिष्ठ अभियंता रशिद खान को APO किया,
    प्रशासनिक कारणो में लापरवाही पर APO,
    नार्थ 12 उपखंड में पोस्टेड है रशिद खान,
    चीफ इंजीनियर प्रशासन ने जारी किए APO आदेश

  • Rajasthan Live News:
    उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के काफिले में शामिल गाड़ी हादसे का शिकार , अचानक दो मवेशी लड़ते हुए आ गए थे गाड़ी के सामने, ऐसे में कार जा टकराई मवेशियों से, घटना में कार चालक घायल, घायल अवस्था में चालक को राजसमंद जिला चिकित्सालय ले जाया गया , आमेट थाना क्षेत्र के अगरिया गांव की है घटना.

  • Rajasthan Live News:
    सर्दियों में गेहूं की जगह मिलेगा बाजरा. खाद्य सुरक्षा योजना से जुडे लाभार्थियों को मिलेगा बाजरा. राशन दुकानों पर नवंबर,दिसंबर,जनवरी में बाजरा वितरण की योजना. गेहूं की जगह NFSAलाभार्थियों को बाजरा वितरण की योजना. इसके लिए समर्थन मूल्य पर सरकार करेगी बाजरे की खरीद. बाजरा पारंपरिक रूप से खाए जाने वाले पहले अनाज में माना जाता. लेकिन जागरूकता और उपलब्धता के मुद्दों के कारण खपत कम. एनीमिया को कम करने के लिए भी बाजरा रहेगा फायदेमंद. अभी तक प्रदेश में समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद नहीं की जाती. NFSA के 4.46 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं का करती वितरण. खाद्य मंत्री सुमित गोदारा इस संदर्भ में कर चुके सीएम से चर्चा.

  • Rajasthan Live News:
    सचिवालय सेवा अधिकारी संघ अध्यक्ष के चुनाव अब 1 जुलाई को होगा मतदान अध्यक्ष चुनाव की सारी प्रक्रिया रहेगी यथावत निर्वाचन अधिकारी के.आर. मीणा ने दी जानकारी

  • Rajasthan Live News:
    उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची आमेट के आगरिया गांव, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ की माताजी के निधन पर अर्पित कर रही हैं श्रद्धासुमन,

  • Rajasthan Live News:
    उनियारा के पोस्ट आफिस में मिलेगी आमजनों को आधार अपडेट करवाने की सुविधा, आमजनों को आधार अपडेट के लिए नही जाना पडेगा दूर दूराज, इसकी सुविधा उपलब्ध होने के चलते हुए आमजनों को नही करना पडेगा पैसे और समय का अपव्य, उचित समय पर ही हो जाएगा आमजनों का कार्य.

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की ओम बिड़ला से मुलाकात

  • Rajasthan Live News:
    पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा कोटा के आईजी रवि दत्त गौड़ पर अनर्गल बयान बाजी पर संपूर्ण ब्राह्मण समाज ब्यावर ने रोष जताया है, प्रकरण में संज्ञान लेकर डोटासरा के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग ब्राह्मण समाज ब्यावर ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर उत्सव कौशल को सौंप ज्ञापन

  • Rajasthan Live News:
    डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने दी शुभकामनाएं. कोटा सांसद ओम बिरला को लोकसभाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'मुझे दृढ़ विश्वास है कि आपकी कार्यकुशलता एवं जनहित के प्रति समर्पण लोकसभा की गरिमा को उत्तरोत्तर बढ़ाएगा' 'उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं'

  • Rajasthan Live News:
    ओम बिरला के लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने पर टोंक भाजपा में जश्न घंटाघर चौराहे पर बड़ी संख्या में जुटे भाजपा नेता और कार्यकर्ता, आतिशबाजी कर मना रहे जश्न भाजपा जिला अध्यक्ष अजित सिंह मेहता के नेतृत्व में मनाया जा रहा जश्न आतिशबाजी के बाद कार्यकर्ता करवा रहे एक दूसरे का मुंह मीठा

  • Rajasthan Live News:
    विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपको दूसरी बार चुने जाने के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं आपको पूरे विपक्ष और INDIA गठबंधन की तरफ से बधाई देना चाहता हूं. यह सदन भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज़ के अंतिम निर्णायक हैं. सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज़ का अधिक प्रतिनिधित्व किया है. विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा. हम चाहते हैं कि सदन अक्सर और अच्छी तरह से चले. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विश्वास के आधार पर सहयोग हो. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विपक्ष की आवाज़ को इस सदन में प्रतिनिधित्व दिया जाए 
    -----ANI

  • Rajasthan Live News:
    ओम बिरला चुने गए लोकसभा स्पीकर कोटा में जश्न, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी शुभकामनाएं X मीडिया प्लेट फॉर्म पर लिखा '18वीं लोकसभा में पुनः लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई' 'लोकहित के प्रति समर्पण से सदन का गौरव उत्तरोत्तर बढ़ेगा' 'संसदीय मर्यादाओं का एक नूतन अध्याय रचा जाएगा' 'जिससे राजस्थान का मान बढ़ेगा' 'भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी' 'राजस्थान परिवार की ओर से उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं'

  • Rajasthan Live News:
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं सदन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं. अमृत काल में दूसरी बार इस पद पर बैठना आपके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.आपके अनुभव से हमें उम्मीद है कि आप अगले 5 साल तक हमारा मार्गदर्शन करेंगे. आपके चेहरे पर ये मीठी-मीठी मुस्कान पूरे सदन को प्रसन्न रखती है. दूसरी बार अध्यक्ष बनना अपने आप में एक रिकॉर्ड है. बलराम जाखड़ को 5 साल प्रतिस्पर्धा करने के बाद दूसरी बार अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का अवसर मिला और आज आप वही कर रहे हैं..."

  • Rajasthan Live News:
    लोकसभा स्पीकर का चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने दी बधाई,जिसके लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी के साथ मिलकर उन्हें आसन तक ले गए. 

  • Rajasthan Live News:
    लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने पर ओम बिरला पीएम मोदी ने दी बधाई.

  • Rajasthan Live News:

    18वीं लोकसभा स्पीकर के लिए चुने गए ओम बिरला,ध्वनिमत से हुए चुनाव में बिरला को विजेता घोषित किया गया.

  • Rajasthan Live News:
    स्पीकर के लिए ओम बिरला चुने गए
  • Rajasthan Live News:
    जदयू नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने  ओम बिरला का नाम प्रस्तावित किया.

  • Rajasthan Live News:
    स्पीकर चुनाव के लिए कार्रवाई शुरू,पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा.जिसके बाद  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव का समर्थन किया. 

  • Rajasthan Live News:
    लोकसभा स्पीकर पद के लिए सुबह के 11 बजे वोटिंग होगी.ओम बिरला के पक्ष में 13 प्रस्ताव हैं,जिसमें से  पीएम मोदी सबसे पहला प्रस्तावक होंगे.आइए जानते हैं कि लोक सभा संख्या गणित क्या है. लोक सभा में सदस्यों की कुल संख्या 543,जिसमें से 1 रिक्त स्थान (वायनाड) है. लोकसभा में कुल  7 सांसदों ने शपथ नहीं ली है.वोट देने के पात्र 535.बहुमत का आंकड़ा 268.

  • Rajasthan Live News:
    स्पीकर की वोटिंग से पहले कांग्रेस ने बुलाई अपने लोकसभा सांसदों की बैठक, 10.30 बजे संसद भवन मी होगी बैठक, राहुल गांधी की अध्यक्षता में स्पीकर चुनाव को लेकर होगी ये बैठक

  • Rajasthan Live News:
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से जोधपुर हाऊस जाने का है कार्यक्रम, आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का है कार्यक्रम

  • Rajasthan Live News:
    ओम बिड़ला आवास से संसद के लिए हुए रवाना

  • Rajasthan Live News:
    राजस्थान के सांसदों का दिल्ली में गेट टूगेदर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के आवास पर अल्पाहार कार्यक्रम प्रदेश बीजेपी के सांसद और कई नेता कर रहे है, शिरकत सी पी जोशी, राव राजेंद्र पहुंचे शेखावत के आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आ सकते है शेखावत के आवास पर
  • Rajasthan Live News:
    ओम बिरला के पक्ष में 13 प्रस्ताव, पीएम मोदी सबसे पहला प्रस्तावक

  • Rajasthan Live News:
     लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर आज शामिल होंगे राहुल गांधी, राहुल गांधी के राजनीतिक जीवन का ये पहला संवैधानिक पद, गांधी परिवार से इस पद पर रहने वाले राहुल गांधी तीसरे सदस्य, इससे पहले राजीव गांधी और सोनिया गांधी रह चुकी है नेता विपक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के आवास पर कल देर रात हुई बैठक में किया गया था तय, इंडिया गठबंधन दलों से चर्चा के बाद किया गया था ऐलान, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी लिखा पत्र, लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर को नेता विपक्ष की दी जानकारी

  • Rajasthan Live News:
    सीएम भजनलाल शर्मा जा रहे दिल्ली. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से होगी मुलाकात. आज लोकसभा स्पीकर का भी है चुनाव. ओम बिरला से भी होगी सीएम भजनलाल की मुलाकात.

  • Rajasthan Live News:

    लोकसभा स्पीकर के लिए आज होगी वोटिंग, लोकसभा हॉल में आज सुबह 11 बजे से होगी वोटिंग, देश की आजादी के बाद पहली बार स्पीकर के लिए वोटिंग, वोटिंग से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा में करेंगे मोशन मूव, लोकसभा में ओम बिड़ला को स्पीकर चुने जाने को लेकर रखेंगे प्रस्ताव, उसके बाद JDU के लल्लन सिंह, हम पार्टी के जीतन राम मांझी , चिराग़ पासवान, गृह मंत्री अमित शाह भी रखेंगे प्रस्ताव ओम बिरला को स्पीकर बनाने के लिए सदन में रखेंगे प्रस्ताव, विपक्ष के उम्मीदवार के सुरेश को स्पीकर चुनने के लिए भी किया जाएगा मोशन मूव, शिवसेना नेता अरविंद सावंत, एनसीपी से सुप्रिया सुले स्पीकर पोस्ट के लिए करेंगे मोशन मूव, इसके बाद शुरू होगी लोकसभा स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link