Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजस्थान में पहले- दूसरे चरण के मतदान हुए संपन्न, बाड़मेर सीट पर सर्वाधिक 74.25 प्रतिशत हुई वोटिंग

संध्या यादव Apr 26, 2024, 22:34 PM IST

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live: राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के पहले- दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को शांतिपूर्वक संपन्न हो गए है, इसी के साथ 266 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. मतगणना 4 जून को होगी.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live Voting: आज का दिन राजस्थान के लिए बेहद खास है. आज राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां गुरुवार को ही बूथों के लिए रवाना हो गई थी. प्रदेश के दूसरे चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. इसमें 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 मतदाता मतदान करेंगे. 


मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 से शुरू हो चुकी है और यह शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी. सभी लोकसभा क्षेत्र में कुल 28,756 पोलिंग बूथ बनाए गए है. जानकारी के अनुसार, इन दूसरे चरण की 13 सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 26 अप्रैल को ईवीएम में बंद होगा. इन 13 सीटों में सबसे ज्यादा 18 उम्मीदवार चित्तौड़गढ़ सीट पर है, जिसके कारण इस सीट पर बने हर पोलिंग बूथ पर 2-2 ईवीएम मशीनें लगाई जाएंगी.

नवीनतम अद्यतन

  • लोकसभा चुनाव-2024
    प्रदेश में हुआ शांतिपूर्ण, सफल,व्यवस्थित मतदान
    पहले और दूसरे चरण के मतदान के साथ 25 सीट लॉक
    दोनों चरणों में 25 लोकसभा सीट पर 61.60 फीसदी हुआ मतदान
    पहले चरण में 12 सीट पर 58.28 फीसदी वोटिंग
    दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 64.7 प्रतिशत मतदान
    2019 के मुकाबले 25सीट पर 5.01% घटा मतदान प्रतिशत
    पहले चरण में 6 फीसदी और दूसरे चरण में 3.86% घटा मतदान प्रतिशत
    बाड़मेर सीट पर सर्वाधिक 74.25 प्रतिशत मतदान
    वर्ष 2019 के मुकाबले कोटा और बाड़मेर में मतदान प्रतिशत बढ़ा

  • लोकसभा आम चुनाव 2024 
    जोधपुर संसदीय क्षेत्र में अभी तक अनुमानित वोटिंग  63.30 प्रतिशत
    पोकरण में सर्वाधिक 69.45 प्रतिशत,शेरगढ़ में कम 59.71 प्रतिशत
    फलोदी 61.26 प्रतिशत,लोहावट 62.37 प्रतिशत
    सरदारपुरा 64.13 प्रतिशत,जोधपुर शहर 64.41 प्रतिशत
    सूरसागर 67.05 प्रतिशत,लूणी 59.93 प्रतिशत

  • लोकसभा चुनाव-2024
    दो चरणों में 266 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में  हुई कैद
    दो चरणों में 25 संसदीय सीट पर 61.60 % वोटिंग
    पहले चरण में 12 सीट पर 58.28 फीसदी वोटिंग
    दूसरे चरण में 13 सीट पर 64.07 फीसदी वोटिंग
    2019 में दोनों चरणों में हुई थी 66.07 फीसदी वोटिंग

  • लोकसभा चुनाव-2024
    6 बजने के साथ ही बंद हुए मतदान केंद्रों के दरवाजे 
     सुरक्षा बलों ने 6 बजे बाद किसी को नहीं दिया प्रवेश 
     टोंक के मूंडिया में एक मतदाता दौड़ा-दौड़ा आया
    खुद को बताया बिजली विभाग का कर्मचारी
     कहा - ऑफिस की व्यवस्था के कारण नहीं कर पाया मतदान
     लेकिन जिन लोगों की लगी थी चुनाव में ड्यूटी
     उन्हें पोस्टल बैलट की दी गई थी सुविधा
     सुरक्षा बलों ने 6 बजे बाद आए लोगों को सख्ती से बाहर ही रोक दिया

     

  • जयपुर-लोकसभा चुनाव-2024
    राजस्थान में दो चरणों में 25 संसदीय सीट पर वोटिंग खत्म
    आज दूसरे चरण में 13 सीट पर 152 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
    28 हजार 758 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग
    मतदान का समय समाप्त होने के साथ पोलिंग बूथ के गेट बंद
    मतदान के अंतिम समय तक वोटर पहुंचे मतदान केंद्रों पर
    अब 4 मई को EVM खुलने का साथ होगा होगा हार-जीत का फैसला
    पहले चरण में 114 प्रत्याशियों की किस्मत 19 अप्रैल को हो चुकी कैद
    पहले चरण में 12 सीट पर हुई थी 58.28% वोटिंग
    2019 में 13 सीट पर हुआ था 67.75 फीसदी मतदान 

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: उदयपुर से बड़ी खबर
    पोलिंग बूथ के बाहर रुकी एम्बुलेंस
    एम्बुलेंस से मतदान करने पहुंचे मार्बल प्रोसेसर समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा
    दो दिन पहले हुए जानलेवा हमले में घायल हुए थे सुराणा
    शहर के निजी चिकित्सालय में चल रहा उपचार
    घायल अवस्था में भी दी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुति
    भूपालपुरा राजकीय बालिका विद्यालय बूथ पर किया मतदान

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजस्थान में दो चरणों में 25 संसदीय सीट पर वोटिंग खत्म.
    आज दूसरे चरण में 13 सीट पर 152 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
    28 हजार 758 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग
    मतदान का समय समाप्त होने के साथ पोलिंग बूथ के गेट बंद
    मतदान के अंतिम समय तक वोटर पहुंचे मतदान केंद्रों पर
    अब 4 मई को EVM खुलने का साथ होगा होगा हार-जीत का फैसला
    पहले चरण में 114 प्रत्याशियों की किस्मत 19 अप्रैल को हो चुकी कैद
    पहले चरण में 12 सीट पर हुई थी 58.28% वोटिंग
    2019 में 13 सीट पर हुआ था 67.75 फीसदी मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: जोधपुर(ओसियां)
    लोकसभा चुनाव को लेकर ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने किया मतदान
    अपने पैतृक गांव चाडी में किया मतदान
    मदेरणा ने मतदान कर सेल्फी प्वाइंट पर फोटो वीडियो सेल्फी लेकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश
    चाडी में 5:30 बजे तक 50 प्रतिशत हुआ मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024
    जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत यादव की मेहनत ला रही रंग
    जिले में लगातार बढ़ता जा रहा मतदान प्रतिशत
    शाम पांच बजे तक 68.71 प्रतिशत हो चुका है, मतदान
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में चलाया था अभियान
    अधिक मतदान को लेकर चलाया था अभियान
    इस अभियान से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में पड़ा काफी असर
    जिस वजह से जिले में बड़ रहा है मतदान प्रतिशत

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजस्थान की 13 लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान  हुआ है. बता दें कि शाम को गर्मी से राहत मिलने के बाद पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. ऐसे में वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. 

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 5 बजे तक 69.79 प्रतिशत हुआ मतदान 
    लोकसभा चुनाव को लेकर चौहटन क्षेत्र के सभी 340 सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान
    सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सूरजभान विश्नोई के निर्देशन में चल रही है, मतदान प्रक्रिया
    चौहटन क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान. वहीं मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाता

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: मांगरोल बारां में मतदान केंद्रों पर फिर लगने लगी कतारें
    दिन में 1 बजे से 3 बजे तक सूने पड़े रहे मतदान केंद्र
    मौसम सुहाना होने के साथ ही आने लगी भीड़
    मतदान का प्रतिशत बढ़ने की है, प्रबल संभावना

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live:भोपालगढ़ में मतदान केंद्र पर आंधी से गिरा टेंट,दिनभर तेज हवा व गर्मी का असर देखने की मिला.ग्रामीण SP धर्मेंद्र सिंह यादव,DYSP नगेंद्र कुमार टोगस के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में कर रही गश्त.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: गुलाबपुरा,मतदान केंद्रों पर फिर लगने लगी कतारें.
    दिन में 1 बजे से 4 बजे तक सुने पड़े रहे मतदान केंद्र
    मौसम सुहाना होने के साथ ही आने लगी भीड़
    मतदान का प्रतिशत बढ़ने की है प्रबल संभावना

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: विवाह बंधन में बंधने से पहले दूल्हा-दुल्हन ने राष्ट्रहित में मतदान किया है.
    रायला बनेड़ा  उपखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 40 राउमावि के बालेसरिया मतदान केंद्र पर भैरूखेड़ा निवासी दूल्हे पूरण गुर्जर तथा दुल्हन रीना गुर्जर दोनों ने अलग-अलग मतदान करने पहुंचे.इस दौरान बीएलओ हरिराम गुर्जर मौजूद थे. दुल्हा है भैरूखेड़ा निवासी और दुल्हन बालेसरिया निवासी, दोनों आज शाम विवाह बंधन में बंधेंगे,इससे पहले दोनों ने मतदान किया. इसी बूथ पर एक और दूल्हे भेरुखेड़ा निवासी जीवराज गुर्जर ने भी मतदान किया.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: अजमेर लोकसभा चुनाव के मतदान के बीच कांग्रेस का अति उत्साह !
    कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से जारी किया गया प्रेस नोट
    मतदान खत्म नहीं हुआ पूरा उससे पहले मतदाताओं का जताया आभार
    कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की जीत का भी कर दिया दावा
    हालांकि अभी मतदान खत्म होने में एक घंटे का वक्त बाकी

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जोधपुर फलौदी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुटे राज्यसभा सांसद 
    राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत कर रहे प्रयास
    कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास
    जोधपुर शहर के कई केंद्रों पर दोपहर तक रही धीमी रफ्तार 
    जिसके बाद सरदारपुरा,महामंदिर सहित कई क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में भरा जोश
    अंतिम समय में कई क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: गोगुंदा से इस वक्त की बड़ी खबर
    सात फेर लेने से पहले दुल्हन ने मतदान कर निभाया अपना फर्ज
    दुल्हन दिव्या कुंवर ने पहली बार किया मतदान का प्रयोग
    परिवार के लोगों ने भी मतदान के लिए किया प्रेरित
    गोगुंदा के बूथ संख्या 179 पर डाला अपना वोट
    पहली बार वोट डालने पर मिला प्रमाण पत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी ने किया मतदान 
    राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचकर अपने बूथ संख्या 93 पर किया मतदान
    भीलवाड़ा से नाथद्वारा पहुंचे डॉ. सीपी जोशी
    शाम चार बजे किया मतदान 
    लोगों से भी की मतदान करने की अपील 
    लोगों से कहा लोकतंत्र को बचाने के लिए जरूर करें मतदान
    भीलवाड़ा से लोकसभा के प्रत्याशी है डॉ सीपी जोशी

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: यहां देखें वोटिंग का लेटेस्ट अपडेट

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: गंगापुर सिटी
    लोकतंत्र के महापर्व को लेकर बामनवास में उत्साह का माहौल,
    कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा ने बामनवास में किया वोट कास्ट,
    पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने भी बामनवास में किया मताधिकार का प्रयोग,
    बामनवास की बूथ संख्या 147 पर डाले वोट,
    सभी क्षेत्रवासियों से की आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील,
    मौसम बदलने के कारण मतदान प्रतिशत बढ़ाने की उम्मीद जता रहा प्रशासन.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Jaipur
    प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
    3 बजे तक लगभग 50.27 फीसदी हुआ मतदान
    अजमेर में अबतक 43.28 फीसदी मतदान
    बांसवाड़ा में 60.01 फीसदी मतदान
    बाड़मेर में 59.71 फीसदी मतदान
    चित्तौड़गढ़ में 51.71 फीसदी मतदान
    भीलवाड़ा में 45.39 फीसदी मतदान
    पाली में 44.27 फीसदी मतदान
    सवाईमाधोपुर में 42.61 फीसदी मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    ब्यावर 
    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी
    दोपहर 3 बजे तक 46.36 प्रतिशत हुआ मतदान

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: उदयपुर मतदान अपडेट
    3 बजे तक 51.60 प्रतिशत हुआ मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पोकरण विधानसभा क्षेत्र में हुआ 57.25 प्रतिशत मतदान,जोधपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है पोकरण विधानसभा

     

  • Pali Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पाली लोकसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 44.27 प्रतिशत पोलिंग

     

  • Sungarpur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: डूंगरपुर- लोकसभा चुनाव 2024 
    डूंगरपुर जिले में 3 बजे तक हुआ 54.25 फीसदी मतदान 
    चौरासी-57.18 फीसदी, डूंगरपुर- 52.38 फीसदी,
    सागवाडा- 55.83 फीसदी और आसपुर में हुआ 51.64 फीसदी मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: इटावा
    पीपल्दा विधानसभा में 3बजे तक  55.01 प्रतिशत हुआ मतदान.
    116 हजार 203 लोगो ने किया मतदान
    सबसे ज्यादा बूथ नंबर 173 पीपल्दा सांड में 70.80 प्रतिशत
    सबसे कम बूथ नंबर  24 सिनोता  39. 33 प्रतिशत हुआ मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Kota
    सांगोद विधानसभा में 58.36 फीसदी मतदान दोपहर 3 बजे तक.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    सांचोर(जालोर)-सांचोर विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 53.32% हुआ मतदान,फिलहाल सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान जारी

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
    अजमेर संसदीय क्षेत्र  43.28
    दूदू 40.1
    किशनगढ़ 43.25
    पुष्कर 44.05
    अजमेर उत्तर 48.29
    अजमेर दक्षिण 46.92
    नसीराबाद 42.13
    मसूदा 42.01
    केकड़ी 41.05

  • Rajsamand Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    भीम राजसमंद
    लोकसभा चुनाव 2024 
    भीम विधानसभा क्षेत्रमें मतदान को लेकर मतदाताओ  में उत्साह ,
    3:00 तक 45.10 फीदसी मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Ajmer के हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में बूथ संख्या 83 पर तैनात पुलिस कांस्टेबल को भाजपा की शिकायत के बाद हटा दिया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि आरोप था कि कांस्टेबल का मतदाताओं से व्यवहार ठीक नहीं था.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: कपासन 
    बूथ क्रमांक 146 पर वोट डालने पहुंचा विकलांग जोड़ा। 
    गर्ल्स हायर सैकंडरी स्कूल में बने बूथ पर विकलांग राजेन्द्र प्रजापत ट्राई स्कूटी पर पत्नि रामकणी  प्रजापत के साथ पहुंचे. 
    दम्पति ने अंगूली  पर लगी अमीट स्याही दिखाते हुए वोट डालने की खुशी का ईजहार किया, 
    कपासन निवासी विकलांग राजेन्द्र प्रजापत खनिज विभाग निम्बाहेड़ा में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पद पर सेवारत है.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बाड़मेर
    बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर सिवाना विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बाड़मेर
    थुम्बली में वोटिंग बंद का मामला
    बायतू विधायक हरीश चौधरी पहुंचे थुम्बली
    बूथ के आगे हरीश चौधरी बैठे धरने पर
    चुनाव को बायकॉट करने का किया ऐलान
    कांग्रेस बूथ एजेंट व महिलाओं के साथ मारपीट के बाद बिगड़े है हालात
    निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Barmer 
    शिव: थुम्बली में वोटिंग बंद का मामला
    जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार पहुंचे मौके पर
    मारपीट के बाद से 1 घंटे से बंद है वोटिंग

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Baran 
    छीपाबड़ौद धीमी गति से चल रही वोटिंग मशीन

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Kota
    गुंजल बोले - चुनाव के बाद बैकुंठ में रहेंगे ओम बिरला.
    कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल का बड़ा बयान.
    कहा - चुनाव नतीजे के बाद प्रहलाद गुंजल जाएंगे संसद
     भवन।
     और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला जाएंगे बैकुंठ धाम.
     बिरला के लिए बोले प्रहलाद गुंजल.
    अब तक हवा बाजी की बातें करके दो चुनाव जीते ओम बिरला.
     लेकिन जनता की आंखों में हर बार रेती नहीं झोंकी जा सकती.
     गुंजल बोले - लोग समझ गए हैं।
    धरातल पर कोई काम नहीं।
     हर बार मोदी जी का नाम लेकर वोट मांगने से काम नहीं चलता.
     गुंजल से हुआ सवाल। 
    आप भी तो 4 महीने पहले मोदी के नाम पर वोट मांग रहे थे?
    गुंजल बोले - मैं अकर्मण्य नहीं हूं.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पोकरण जैसलमेर
    शहर के बूथ संख्या 100 में उपजा विवाद
    फर्जी मतदान को लेकर उपजा बड़ा विवाद, बूथ एजेंट व मतदाता के बीच हुई जमकर हाथापाई, चलते मतदान के दौरान हुई जमकर हाथापाई, हाथापाई के दौरान बूथ स्थल पर मचा हड़कंप, एजेंट गोपाल जोशी, एडवोकेट धर्मेंद्र बिस्सा के हुई आपसी हाथापाई, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जोशी, नारायण रंगा ने किया बीच बचाव,   पुलिस दल ने भी समझाइस करवाकर करवाया मामला शांत, शहर के मंगलपुरा विद्यालय स्थित बूथ का है मामला

  • Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बेगूं में 100 वर्षीय वृद्धा ने किया मतदान.
    बेगूं :- लोकसभा चुनाव के मतदान में काटूंदा के मतदान केंद्र संख्या 181 पर 100 वर्षीय हफीजा बानु पत्नी शफी मो. ने किया मतदान, सौ वर्षीय वृद्धा अपनी पुत्र वधु के साथ पहुंची मतदान केंद्र, व्हील चेयर पर बैठ कर किया मतदान.

  • Ajmer Lok Sabha Election 2024 Voting Live: अजमेर
    दिन चढ़ने के साथ सुस्त हुई मतदान की रफ्तार,
    पारा चढ़ने के साथ चल रही गर्म हवाएं,
    ऐसे में अधिकांश मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा,

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सलुम्बर जिले के लसाड़िया से बड़ी खबर

    मानपुरियों का गुड़ा सरपंच ने डाला वोट
    सरपंच का दो दिन पुर्व हुआ था विवाह
    मानपुरियो का गुड़ा सरपंच है शांता कुमारी मीणा
    दुल्हन बन वोट डाला सरपंच शांता कुमारी मीणा ने
    गोपालपुरा बूथ पर किया मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live:  सवाई माधोपुर

    सवाई माधोपुर में सुबह 01 बजे तक 33.49 % हुवा मतदान

    गंगापुरसिटी क्षेत्र में - 33.22 %

    बामनवास क्षेत्र  में - 31.86 %

    सवाई माधोपुर क्षेत्र में - 33.26 %

    खंडार क्षेत्र में - 35.59 %

    जिले में 01 बजे तक कुल - 33.49 % हुवा मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Jodhpur 
    सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस संदीप मेहता ने किया जोधपुर में मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जोधपुर के लूणी से खबर

    लूणी में दोपहर तक 35.48 फीसदी दी हुआ मतदान

     तेज गर्मी व धूप के चलते बुथ के बाहर भीड़ नही आ रही नजर

    लोकसभा में पहली बार मतदान करने वाले वोटर को निर्वाचन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया

    मतदाताओं ने कहा कि हम ऐसा नेता को सुनेंगे जो देश में भ्रष्टाचार अच्छा प्रधान सभी को रोजगार मिले देश में गरीबों को रोटी कपड़ा और मकान की सुविधा मिले

    शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए महिला पुलिसकर्मी हथियारबंद के साथ तैनात

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मेड़ता नागौर 

    मेड़ता की बेटी आरती गहलोत ने आज वैवाहिक बंधन में बंधने से पहले लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए लोकसभा चुनाव में अपना पहला मतदान किया.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: चित्तौड़गढ़:
    आकोला में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार,

    दोपहर 1.30 बजे तक नही पड़ा एक भी वोट,

    खेड़िया गांव में बूथ नंबर 209 का मामला,

    ग्रामीण कर रहे गांव में सड़क निमार्ण की मांग, 

    ग्रामीणों का कहना रोड़ नही तो वोट नही,

    तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी कर रहे मौखे पर समझाईश,

    ग्रामीण बोले: सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के बाद डालेंगे वोट

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बून्दी

    लोकतंत्र का महापर्व आज

    जिले भर में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी

    नव दंपति ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

    पार्ट नंबर 56 जिला उद्योग केंद्र में किया अपने मताधिकार का प्रयोग

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    पोकरण जैसलमेर
    दिव्यांग गुल्लुराम माली ने  किया मतदान,
    राजकीय उच्च विद्यालय मंगलपुरा  बुथ संख्या 102 में किया मतदान
    दिव्यांग गुल्लुराम  ने मतदाताओं से की आज मतदान करने की अपील,क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर उत्साह से जारी है मतदान
    केंद्रो पर लगी लाइनों के साथ ही चल रहा है शांतिपूर्ण तरीके से मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बाड़मेर
    मतदाताओं के साथ मारपीट करने का मामला
    पुलिस अधीक्षक जाब्ते के साथ पहुंचे मौके पर
    फालतू में खड़ी भीड़ को पुलिस जाब्ते भगाया
    घायल मतदाता से ली जा रही है रिपोर्ट
    घटना में शामिल 2 आरोपियों को किया दस्तयाब.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: भीलवाड़ा ( 1 बजे तक)

    आसींद - 36.97 %,
    भीलवाड़ा - 38.92 %,
    हिंडोली - 35.51 %,
    जहाजपुर - 36.25 %,
    मांडल - 39.72 %,
    मांडलगढ़ - 35.67 %,
    सहाड़ा - 34.52 %,
    शाहपुरा - 38.14 %,
    लोकसभा क्षेत्र - 37.01 %

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Jaipur: मतदाताओं में आया वोटिंग का रुझान नजर

    प्रदेश की 13 सीटों पर अबतक 40.39% मतदान, जयपुर की दूदू विधानसभा में, 33.97% हुआ मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Bundi
    लोकसभा चुनाव 2024
     केशोरायपाटन के खेड़ली बंधा में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,
    आकर्षित ग्रामीणों ने 11:00 तक नहीं किया मतदानपेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया मतदान 
    कापरेन थाना क्षेत्र के खेड़ली बंधा
     गांव का है मामला
    मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार व जलदाय विभाग के अभियंता
     जल्द पेयजल समस्या का समाधान करने का भरोसा देने के बाद ग्रामीणों ने  मतदान देना किया शुरू

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: एक बजे तक कहां कितना मतदान-

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जैसलमेर से बड़ी खबर 
    जैसलमेर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी की पोस्ट, लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के भाई पर जैसलमेर में घूमने पर लगाई पाबन्दी, पुलिस ने पोस्ट में लिखा कि निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के भाई जो जैसलमेर का वोटर नहीं है, जो जिला जैसलमेर में घूमकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहा है. निर्दलीय प्रत्याशी के भाई से जिला पुलिस जैसलमेर यह अपील करती है कि आप तुरंत इस जिला से बाहर चले जावे.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Bundi
    लोकसभा चुनाव 2024

    भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के हिण्डोली मे मौसम का बिगड़ा मिजाज,

    अंधड़ ने मतदान केंद्र के तम्बू उखाड़े, मतदान केंद्र पर मची अफरा - तफरी

    धुलभरी आंधी से मतदान की रुकी रफ्तार, अनेक जगह भी मतदान केंद्र प्रभावित होने की सूचना 

    मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों व पुलिसकर्मियों ने भी सुरक्षित जगह मे ली पनाह

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकतंत्र के महापर्व में नव विवाहित दूल्हे भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे. बता दें कि आपको की ग्राम पंचायत केरवालिया के मतदान बूथ  249 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केरवालिया के कमरा नंबर 1 में  दूल्हे शैलेंद्र नागर  ने घोड़े पर चढ़कर मतदान केंद्र पहुंचते हुए मतदान किया है.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Balotra
    समदड़ी: लोकसभा चुनाव 2024  समदड़ी क्षेत्र की बूथ संख्या 254 में हंगामा

    मतदान को लेकर दो गुट हुए आमने सामने, पुलिस की मौजूदगी में हुआ हंगामा, तलवार से हमले की सूचना थानाधिकारी गीता चौधरी जाब्ते के साथ हुई रवाना, रामपुरा ग्राम पंचायत के चिरड़िया गांव का मामला.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Ajmer: लोकसभा आम चुनाव 2024 

    मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 1.00बजे तक 34.81 प्रतिशत मतदान हुआ

  • Udaipur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी खबर
    आदिवासी अंचल में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह 
    शादी से पहले दूल्हा पंहुचा मतदान केंद्र 
    मतदान केंद्र पर बारातियों के साथ पंहुचा दूल्हा 
    मतदान करने के बाद बारात लेकर शादी करने पंहुचा

     

  • Bundi Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    डाबी क्षेत्र में धूल भरी आंधी के साथ बिगड़ा मौसम का मिजाज, 
    धूल भरी आंधी से प्रभावित हुआ जनजीवन, 
    तेज बारिश के साथ डाबी व लाबाखोह में बिगड़ा मौसम का मिजाज
    वरुधन में भी बिगड़ा मौसम
    बूथ संख्या 302 व 303 पर बारिश की वजह से मतदान की रफ्तार हुई धीमी.

     

  • Ajmer Lok Sabha Election 2024 Voting Live: अजमेर
    लोकसभा आम चुनाव 2024 , मसूदा विधानसभा क्षेत्र में  01.00 बजे तक 34.81 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • Jodhpur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: फलोदी
    विधानसभा क्षेत्र 122 का दोपहर 1 बजे तक  मतदान प्रतिशत रहा 40 प्रतिशत
    हालांकि दोपहर में चल रही मतदान प्रक्रिया धीमी.

  • Jodhpur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जोधपुर (ओसियां )
    ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने किया मतदान
    संसदीय क्षेत्र पाली के लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा ओसियां में पैतृक गांव माडियाई खुर्द स्थित बूथ के भाग संख्या 214 पर राष्ट्रीय हित में सशक्त लोकतंत्र व विकसित भारत के लिए किया मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: अजमेर 
    मुस्लिम मतदाताओं का रुझान दिख रहा कम,
    मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मतदान की रफ्तार धीमी,
    तेज धूप और मतदान केंद्र की दूरी बनी कारण,
    हालांकि जुम्मे की नमाज के बाद दिख सकता रफ्तार में इजाफा

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Bundi
     लोकतंत्र का महापर्व आज
    लोकसभा चुनाव 2024
     लोकगीत गाते हुए ग्रामीण महिलाएं 
    पहुंची केशवरायपाटन के पीपल्दाजागीर मतदान केंद्र*
    -उत्साह के साथ मतदान किया और सभी को मतदान करने का संदेश दिया.

  • Nagaur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    रियांबड़ी (नागौर )
    लोकसभा चुनाव के मध्य नजर नागौर ASP सुमित चौधरी ने मेड़ता विधानसभा के ग्राम रियाँबड़ी के मतदान बूथों का किया औचक निरीक्षण. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर उपस्थित पुलिस जवानो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

  • Barmer Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    चौहटन में डूंगरपुरी मठ के महंत जगदीशपुरी ने साधुसंतों के साथ किया मतदान
    महंत ने मठ के अन्य शिष्यों एवं संतजनों के साथ राजकीय कॉलेज परिसर में बने केन्द्र पर किया मतदान
    इसी प्रकार चौहटन सरपंच कंचन कंवर ने हाईस्कूल परिसर में बने केन्द्र पर किया मतदान
    सरपंच कंचन कंवर के साथ दर्जनों महिलाओं ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग
    मतदान के प्रति आम मतदाताओं में दिख रहा जबरदस्त उत्साह मतदान केन्द्रों पर लगी कतारें,
    चौहटन क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान यहां एक मतदान केन्द्र पर ट्रांसजेडर ने भी किया मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: चित्तौड़गढ़: लोकसभा चुनाव: 2024

    चित्तौड़गढ़ में अब तक 26.48 फीसदी मतदान,

    आठ विधानसभाओं का औसत आंकड़ा आया सामने,

    सबसे कम वल्लभनगर में 22.70 फीसदी मतदान,

    प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 30.30 फीसदी मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: AJMER केकड़ी : शादी के बंधन में बंधने से पहले दुल्हे ने किया अपने मत का किया मताधिकार.
    राजकीय पायलट स्कूल में दुल्हे यशवंत साहु मतदान कर बारात लेकर दुल्हन लेने के लिए टोंक के लिए हुए रवाना.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: AJMER केकड़ी :
    शादी के बंधन में बंधने से पहले दुल्हे ने किया अपने मत का किया मताधिकार.
    राजकीय पायलट स्कूल में दुल्हे यशवंत साहु मतदान कर बारात लेकर दुल्हन लेने के लिए टोंक के लिए हुए रवाना.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: डूंगरपुर - लोकसभा चुनाव 2024
    शादी से पहले दुल्हन ने किया मतदान
    रा उ प्रा वि ढेडिया बूथ संख्या 134 पर किया मतदान
    28 अप्रैल को होनी है लक्ष्मी डामोर की शादी
    मतदाताओं से की मतदान की अपील

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सबसे ज्यादा बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर 30.04 फीसदी मतदान

  • Chittorgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    रावतभाटा क्षेत्र में दो बार बंद हुई ईवीएम मशीन. बूथ नंबर 261 की ईवीएम मशीन में दो बार आई खराबी, मशीन खराब होने से आधे घंटे से ज्यादा प्रभावित रहा मतदान, मशीन ठीक करने के बाद फिर से शुरू हुआ मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लाेकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी.

  • Tonk Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Jalore: लोकसभा संसदीय क्षेत्र मे 11 बजे तक हुआ 28.05 प्रतिशत मतदान

    आहोर - 27.41, जालौर 26.14,भीनमाल - 27.05,सांचौर - 30.09 रानीवाड़ा - 30.46 ,सिरोही -26.32,पिंडवाड़ा आबू - 28.89,रेवदर - 30.51 प्रतिशत हुआ मतदान.

  • Tonk Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Tonk 
    मालपुरा: टोंक -सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के मालपुरा. 
    विधानसभा क्षेत्र में धीरे-धीरे बढ रहा मतदान का प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 25.29 प्रतिशत हुआ मतदान, प्रचण्ड गर्मी के चलते अधिकांश मतदान स्थलों पर पसरने लगा सन्नाटा, दोपहर 3 बजे बाद फिर से मतदान स्थलों पर लग सकती है मतदाताओं की कतारें

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: वोट प्रतिशत लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां
    समय: प्रातः 11 बजे.
    डग - 29.48, झालरापाटन - 27.83, खानपुर - 28.65, मनोहरथाना - 29.67, अंता - 25.10, किशनगंज - 31.90,
    बारां-अटरू - 29.59, छबड़ा - 28.66

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: निवाई, 
    विधानसभा क्षेत्र के मतदान केदो में बढ़ने लगी हलचल 
    मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग 
    इस दौरान ढाणी जमात स्कूल में दूल्हे ने किया अपने मत का प्रयोग 
    दूल्हे को मतदान करता देख लोगों ने दूल्हे के साथ खिंचवाई फोटो 
    पुलिस प्रशासन का मतदान केदो पर देखा जा रहा है भारी जाब्ता.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: भीम राजसमंद लोकसभा चुनाव 2024
    राजसमंद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के भीम विधानसभा क्षेत्र के बूथ का निरीक्षण कर आमजन से अधिक से अधिक घर से बाहर निकाल कर मतदान करने की अपील की.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: झाडोल/उदयपुर
    आदिवासी ग्रामीण महिलाओं में मतदान का भारी उत्साह,
    प्रसूताओ ने मतदान के लिए करवाई छुट्टी,
    24 घंटे पहले ही हुआ प्रसव,
    झाडोल के खरडिया मतदान बूथ पर करेगी मतदान,
    PHC ढीमड़ी पर हुआ सभी का प्रसव.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी
    11 बजे तक 26.84 फीसदी मतदान.टोंक सवाई माधोपुर–24.00, अजमेर-24.43, पाली-24.62, जोधपुर -25.75, बाड़मेर - 29.58, जालौर-28.50, उदयपुर-27.46,  बांसवाड़ा-30.04, चित्तौड़गढ़-26.48, राजसमंद-26.48, भीलवाड़ा-25.15, कोटा- 28.30, झालावाड़ बारां -28.88 प्रतिशत मतदान हुआ.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: कोटा में तेज अंधड़ के साथ बारिश
    तेज हवाओं से उखड़े पार्टियों के टेंट और टेबल
    कुछ जगह पेड़ों की बड़ी डालियां भी टूटी
    कुछ पोलिंग बूथ पर भी इंतजाम हुए प्रभावित.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 11 बजे तक 26.84 फीसदी हुआ मतदान.
    13 सीटों पर हुआ मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जयपुर
    दूदू में दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत

    11 बैजे तक का आया मतदान प्रतिशत,

    दूदू में 11 बजे तक 23.87% मतदान.

  • Bundi Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 बून्दी

    दूल्हा, दुल्हन और दियांग मतदाताओं को देवनारायण जी के मंदिर से पार्ट 167 थाना मे किया मतदान. पार्ट 165 मे ले जाते हुए दूल्हा और दुल्हन को दियांग मतदाताओं को वोट डाले.

  • Banswara Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बांसवाड़ा

    बांसवाड़ा - डूंगरपुर लोकसभा चुनाव 2024

    दोनो जिलों में 10 बजे तक हुआ 25.02 प्रतिशत मतदान

    बांसवाड़ा में 27.02,कुशलगढ़ में 29.47,घाटोल में 23.04 प्रतिशत हुआ मतदान

    बागीदौरा में 31 प्रतिशत,गढ़ी में 18.03 प्रतिशत मतदान हुआ

    डूंगरपुर में 18,सागवाड़ा में 27,14 और चौरासी में 26.42 प्रतिशत मतदान हुआ

  • Jhalawar Lok Sabha Election 2024 Voting Live: झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र के केसरपुरा गांव के ग्रामीणों ने पेयजल की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है. सुबह से अभी तक एक भी ग्रामीण मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचा है. ग्रामीण गांव के चौपाल पर इकट्ठे होकर अपनी मांगों पर डटे हुए हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक उनके गांव में पेयजल नहीं आएगा तब तक वो वोट नहीं करेंगे.

     

  • Udaipur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: उदयपुर जिले के वल्लभनगर से खबर 
    पुर्व वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर  ने किया मतदान 
    पुर्व महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दिपेंद्र कुंवर भीण्डर परिवार सहित पहुंचे मतदान करने 
    महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भीण्डर में बुथ नम्बर 159 पर किया मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Tonk 
    उनियारा देवली विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक हुई 10% लगभग औसत मतदान. 
    सुबह से ही लगने लगी मतदाताओं की पोलिंग बूथ पर कतारे, नव मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने किया परशंशा पत्र देकर सम्मानित, बाजार में नहीं देखा गया कोई उत्साह दुकानदारों ने मतदान करने के बाद अपनी दुकान खोली.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Tonk 
    उनियारा देवली विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक हुई 10% लगभग औसत मतदान. 
    सुबह से ही लगने लगी मतदाताओं की पोलिंग बूथ पर कतारे, नव मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने किया परशंशा पत्र देकर सम्मानित, बाजार में नहीं देखा गया कोई उत्साह दुकानदारों ने मतदान करने के बाद अपनी दुकान खोली.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: भीलवाड़ा

    मतदान के दौरान आई दुखद खबर

    पुर में पोलिंग बूथ पर वोट देने गए वृद्ध की हुई मौत

    चक्कर खाकर बूथ पर ही गिरा बुजुर्ग मतदाता छगन लाल (80)

    बूथ संख्या 7 वार्ड क्रमाक दो पर हुई घटना

    मताधिकार का प्रयोग करने से पहले ही गई जान 

    प्राथमिक परीक्षण के बाद चिकित्सको ने किया मृत घोषित.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: JALORE
    भाग संख्या 40 सांकड़ में मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह पिता , पुत्र और पौत्री एक साथ मतदान करने के बाद सेल्फी

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
    AJMER केकड़ी: 105 साल की दाखा देवी ने लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा.
    केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 54 खाण्डरा गांव में किया अपने मताधिकार का प्रयोग.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Kota: 1 नम्बर दबाओ चाहे 2 नम्बर, वोट जा रहा था 6 नम्बर पर

    सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने पर वार्ड 34 के बूथ नम्बर 90 पर हुआ वाक्या, मौके पर मौजूद राजनेतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंटों ने की थी ईवीएम चैक, गड़बड़ी पाएं जाने पर तत्काल बदली गई ईवीएम, ब्रजराज पुरा, चितौडा का नोहरा मतदान केंद्र का मामला.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live:

    Jaisalmer: बड़ाबाग ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. 10:30 बजे तक मतदान केंद्र संख्या 142में कुल मतदाता 924,अभी तक 1 मतदान हुआ, बड़ाबाग गांव के पास बने नगरपरिषद का डंपिंग यार्ड को हटाने को लेकर पिछले कई दिनों से दे रहे थे धरना, ग्रामीणों का आरोप डंपिंग यार्ड से निकलने वाली गंदगी व बदबू से गांव में फैल रही है में बीमारियां, डंपिंग यार्ड हटाने की कर रहे हैं मांग, लोकसभा चुनाव का कर रहे हैं बहिष्कार

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Jalore: लोकसभा चुनाव -2024

    जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने किया मतदान, पर्यावरण संरक्षण थीम पर आधारित मॉडल ग्रीन बूथ राजेंद्र नगर पहुंच कर किया मतदान, उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील,मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, बूथ पर पहले पहुचें पांच मतदाताओं से करवाया वृक्षारोपण ,मतदान केंद्र पर लगे सेल्फी पाइंट पर मतदाताओं ने ली सेल्फी,शुरूआती 20 फर्स्ट टाइम वोटर्स को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Tonk: 
    बूथ संख्या 25 पर अब तक नहीं हुआ मतदान. सुबह से एक भी मतदाता ने नहीं डाला वोट, बीसलपुर डूब क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर नहीं हुई वोटिंग, ग्रामीणों ने पहले ही दी थी मतदान बहिष्कार की चेतावनी, बिजली कनेक्शन नहीं होने से परेशान हैं ग्रामीण

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live:
    Kota:
    1 नम्बर दबाओ चाहे 2 नम्बर, वोट जा रहा था 6 नम्बर पर. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने पर वार्ड 34 के बूथ नम्बर 90 पर हुआ वाक्या, मौके पर मौजूद राजनेतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंटों ने की थी ईवीएम चैक, गड़बड़ी पाएं जाने पर तत्काल बदली गई ईवीएम, ब्रजराज पुरा, चितौडा का नोहरा मतदान केंद्र का मामला.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: AJMER 
    केकड़ी: तीन पीढ़ी के मतदाताओं ने किया मतदान, 93 वर्षीय रामरतन न्याति और धर्मपत्नी 90 वर्षीय शांतिदेवी न्याति ने किया मतदान, साथ में बेटा और नाती ने भी किया मतदान, बूथ नम्बर 147 पर किया मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें, ग्रामीण इलाकों में दिखा जबरदस्त उत्साह.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राज्य सभा सांसद मदन राठौर ने सुमेरपुर के आश्रय स्थल, बस स्टैंड रोड पर स्थित बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: सोजत विधान सभा क्षेत्र के धुरासनी पोलिंग बुथ करीब दो से नही हुआ मतदान. पानी और सड़क की मांग को लेकर लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार. प्रशासन की समझाइश के बाद लोगों ने किया मतदान शुरू.

     

  • Nagaur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    डेगाना(नागौर)

    राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के डेगाना में हुआ मतदान का बहिष्कार

    डेगाना विधानसभा क्षेत्र के सरोजनगर, जालसू नानक,रामसरी गांव में हुआ मतदान का बहिष्कार

    कही पानी तो कही पुलिस केस के मामलों को लेकर मतदाताओं में रोष 

    सूचना मिलते ही नागौर जिला प्रशासन पहुंचे मौके पर,ग्रामीणों से कर रहे समझाइश

    नागौर जिला परिषद् के सीईओ ने ग्रामीणों को उनकी पानी की समस्या से निजात दिलवाने को लेकर लिखित में दिया आश्वासन 

    लिखित समझौते पर ग्रामीणों ने मतदान पर सहमति बना ली

  • Jaisalmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    रामदेवरा (जैसलमेर)
    तीन पीढ़ी ने एक साथ किया मतदान
    रामदेवरा में जीवराज विश्नोई ने अपने  परिवार के साथ किया मतदान
    पत्नी, पुत्रों और पोते, पोतियों के साथ किया मतदान

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: Jaisalmer
    रामदेवरा (जैसलमेर)
    नेत्रहीन देरावर सिंह ने किया मतदान
    रामदेवरा के निकट विरमदेवरा में शहीद किशोर सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया मतदान
    नेत्रहीन देरावर सिंह ने मतदाताओं से की आज मतदान करने की अपील
    क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर उत्साह से जारी है मतदान
    केंद्रो पर लगी लाइनों के साथ ही चल रहा है शांतिपूर्ण तरीके से मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बेटे के लिए मतदान
    पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में किया मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live:
    राजस्थान में दूसरे चरण की 13 सीटों पर सुबह 9:30 बजे तक 11.78 फीसदी वोटिंग.
    अभी तक सबसे ज्यादा कोटा में वोटिंग - 13.32% सबसे कम वोटिंग - जोधपुर - 10.45

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: पाली 

    धुरासनी गांव में विकास कार्य ,सड़क निर्माण और पेयजल समस्या कोंलेकर गांव वालो ने मतदान का किया बहिष्कार.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: कोटा
    1 नम्बर दबाओ चाहे 2 नम्बर, वोट जा रहा था 6 नम्बर पर,
    सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने पर वार्ड 34 के बूथ नम्बर 90 पर हुआ वाक्या,
    मौके पर मौजूद राजनेतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंटों ने की थी ईवीएम चैक,
    गड़बड़ी पाएं जाने पर तत्काल बदली गई ईवीएम.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: झालावाड़ 
    झालावाड़ में लोकतंत्र के पर्व के बीच एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर है पहले मतदान फिर कन्यादान. झालावाड़ की नगमा भी ने दुल्हन बनने से पहले  मतदान स्थल पर आकर अपना अमूल्य मतदान दिया. नगमा बी की कल शादी है, इससे पहले वह अपने परिवार के साथ बिंदोरा निकालते हुए वोटिंग स्थल पर पहुंची और मतदान का संदेश दिया. नगमा भी और उनके परिवार ने आखिरकार क्या संदेश दिया मतदान के लिए यह जाना संवाददाता आशीष चौहान ने.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: झालावाड़- 
    मतदान के दरमियान झालावाड़ में बदला मौसम का मिजाज, 
    आसमान में काले बादलों ने जमाया डेरा,
    ठंडी हवाओं के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी, 
    सूरज की तपिश से मतदाताओं को मिली राहत, 
    हालांकि मतदान प्रक्रिया में नहीं दिखा कोई व्यवधान

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के फरासपुरा गांव में पेयजल समस्या को लेकर एक भी ग्रामीण में मतदान नहीं किया है. मतदान बहिष्कार को लेकर जनता विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए बल लगाया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों से समझाइए इसका भी प्रयास जारी है मगर ग्रामीणों की मांग है कि जब तक गांव में पेयजल आपूर्ति सूचक रूप से आरंभ नहीं होती तब तक मतदान का बहिष्कार किया जाएगा बहिष्कार.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: अजमेर 

    लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी,
    कई मतदान केंद्रों पर उमड़ रही भीड़,
    इस सबके बीच ट्रांसजेंडर मतदाताओं में भी उत्साह,
    लोकसभा क्षेत्र में 27 ट्रांसजेंडर मतदाता, 
    नाचते गाते उत्साह के साथ किया मतदान,
    लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निभाई अपनी भूमिका

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 

    छीपाबड़ौद (बारां)-
    हरनावदाशाहजी के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पंहुची महिला के नौनिहाल की पालने झूलाकर देखभाल करती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका...

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: हरीश चौधरी का निराला अंदाज, ट्रैक्टर से पहुंचे वोटिंग करने.

     

  • Ajmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: किशनगढ़
    मतदान को लेकर मतदाताओं में नजर आ रहा जबरदस्त उत्साह
    किशनगढ़ विधानसभा के बूथों पर नजर आ रही भीड़
    लोकतंत्र के महापर्व पर महिलाओं में भी नजर आया जबरदस्त उत्साह
    मतदान केन्द्र के बाहर लगी महिला मतदाताओ की कतार

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: नागौर
    डेगाना विधायक अजय सिंह किलक ने किया मतदान,
    मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजस्थान में मतदान को लेकर भारी उत्साह

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: जयपुर
    ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया मतदान
    कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के इंद्रा विहार में किया मतदान
    पत्नी के साथ किया मतदान 
    लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजसमन्द 
    विधानसभा कुंभलगढ़ 
    लोकसभा चुनाव में आज कुंभलगढ़ आमेट विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने आज आगरिया बुथ 53 में अपना वोट डाला
    और विद्यालय में पौधारोपण किया और सेल्फी बूथ पर अपना फोटो खिंचवाया.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: जालौर (लोकसभा क्षेत्र में ) सुबह 9:00 बजे तक 12.01% हुआ मतदान

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: दूदू-
    DM हनुमान ढाका व SP शांतनु कुमार ने किया मतदान केंद्र का दौरा,
    मतदान केंद्र की व्यवस्थाएं देख जताई सन्तुष्टि,
    मतदान केंद्र पर छाया व पानी की मिली समुचित व्यवस्था,
    जिला मुख्यालय पर स्थित माल की ढाणी का किया अवलोकन,

     

  • Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बालोतरा लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर आज मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केदो पर मतदाताओं की लंबी-लंबी का कतारे देखने को मिल रही है ,दिन में बढ़ती गर्मी के कारण मतदाता सुबह-सुबह ही अपने मताधिकार का उपयोग  करने मतदान केंद्र तक पहुंच रहै है.  मतदान केंद्र में महिलाओं मतदाताओमे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ।लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: जयपुर.
    लोकसभा चुनाव-2024
    13 लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 11.78 % मतदान प्रतिशत.
    टोंक सवाईमाधोपुर-10.89 फीसदी.
    अजमेर-11.66 फीसदी, पाली-10.50 फीसदी.
    जोधपुर में 10.45%, बाड़मेर में 12.10 फीसदी.
    जालौर में 12.01%, उदयपुर में 12.06%.
    बांसवाड़ा में 12.75%, चितौड़गढ़ में 10.89%.
    राजसमंद-11.77%, भीलवाड़ा में 11.66%.
    कोटा में 13.32%, झालावाड़-बारां-13.26% मतदान.
    बाड़मेर में 12.10 फीसदी, 
    28 हजार 758 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान.

  • Barmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बाड़मेर
    जिले में लोकसभा मतदान का दौर जारी
    सभी जगह शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान
    सुबह 9:00 तक 12.1% हुआ मतदान

  • Rajsamand Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: भीम राजसमंद
    लोकसभा चुनाव 2024
    9:00 बजे तक 12.16 फीसदी मतदान

  • Chittorgarh Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: चित्तौड़गढ़

    विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने किया मतदान,

    कृषि उपज मंडी स्थित बूथ संख्या 148 पर किया मतदान,

    भाजपा समर्थित विधायक है चंद्रभान सिंह आक्या,

    निर्दलीय जीत के बाद आक्या ने भाजपा को दिया था समर्थन

    विधायक आक्या ने सभी मतदाताओं से की मतदान करने की अपील

  • Kota Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: सुबह 9 बजे तक कोटा में करीब 13 फीसदी मतदान

     

  • Dungarpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    डूंगरपुर - लोकसभा चुनाव 2024
    जिले की चार विधानसभा सीट पर 9 बजे तक हुआ 10.60 फीसदी मतदान
    आसपुर - 11.02 फीसदी, डूंगरपुर - 8.84, सागवाड़ा - 10.52 और चौरासी में हुआ 12.04 फीसदी मतदान

     

  • Ajmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    अभी तक का मतदान प्रतिशत
    अजमेर संसदीय क्षेत्र 11.61 
    दूदू 13.28
    किशनगढ़ 11.08
    पुष्कर 12.95 
    अजमेर उत्तर 11.2 
    अजमेर दक्षिण 9.89
    नसीराबाद 11.07 
    मसूदा 9.87
    केकड़ी 12.5

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने किया मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: सुल्तानपुर कोटा
    कोटा बूंदी लोकसभा चुनाव
    दुल्हन की तरह सजा पोलिंग बूथ,

    जालिमपुरा के राजकीय  विद्यालय के बूथ को सजाया प्रशासन ने दुल्हन की तरह,
    मतदाताओं के लिए बूथ में लगाए गए सुविधा के लिए सोफे, कूलर.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: सुल्तानपुर कोटा

    मतदान दिवस पर दिख रहा अपार उत्साह

    सुबह 8 बजे तक नगर के 13 बूथ केंद्रों पर 10 प्रतिशत से अधिक हुआ

    सवेरे साढ़े 6 बजे से ही मतदाताओं का मतदान केंद्रों पर पहुंचना हो गया था शुरू

  • Dungarpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: डूंगरपुर - लोकसभा चुनाव 2024
    सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा ने किया मतदान
    डेचा मतदान केंद्र पर पहुंचकर किया मतदान

  • Barmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बाड़मेर
    कांग्रेस प्रत्याशी उमेदाराम बेनीवाल ने किया मतदान
    बानो की ढाणी स्थित बूथ पर किया मतदान

  • Udaipur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: उदयपुर 
    लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओ में उत्साह 
    सुबह से लगी मतदान क्रेंद्रो पर लम्बी कतार 
    सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात 
    स्काउट गाइड बुजुर्गो को मतदान केंद्र तक पंहुचाने में कर रहे मदद

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: भीलवाड़ा ( 9 बजे तक मतदान प्रतिशत)
    सहाड़ा - 8.48%
    आसींद - 13.21 %
    मांडल - 13.26 %
    शाहपुरा - 11.90 %
    मांडलगढ़ - 13.09 %
    भीलवाड़ा - 12.35 %
    जहाजपुर - 10.66 %

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: पिंडवाड़ा सिरोही 

    सुरक्षाकर्मी द्वारा मतदाताओं से अभ्रद्र व्यवहार करने का मामला

    मतदान के दौरान लाईन में सही  से खड़ा रहने के लिए कहा था लोगो से

    इसी दौरान सुरक्षाकर्मी द्वारा मतदाताओं को लगा था धक्का

    मतदाताओं ने कुछ समय के लिए किया था मतदान का बहिष्कार

    पुलिस की समाझाईस व सुरक्षाकर्मी को वहा से हटाने के बाद शुरू हुआ मतदान

    रोहिड़ा थाना क्षेत्र के मांडवाड़ा देव बूथ संख्या 135 का है मामला.

  • Barmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    चौहटन विधायक आदुराम मेगवाल ने सवेरे 9 बजे किया मतदान 
    सीनियर विद्यालय परिसर में बने बूथ पर विधायक मेगवाल ने किया मतदान
    लोकसभा चुनाव को लेकर चौहटन विधानसभा क्षेत्र में कई जनप्रतिनिधि भी पहुंच रहे केन्द्रों पर
    प्रधान, सरपंच, जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्य भी अपने समूह के साथ पहुंच रहे मतदान केन्द्रों पर.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: AJMER केकड़ी : लोकसभा आम चुनाव-2024

    केकड़ी में 271 मतदान केंद्रों पर हो रहा है मतदान, विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में 2 लाख 64 हजार 690 मतदाता, 1 लाख 41 हजार 131 पुरूष, 1 लाख 34 हजार 558 महिला और 1 तृतीय लिंग मतदाता है

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बांसवाड़ा

    बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024

    ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

    छोटी सरवन तहसील के कटुंबी पंचायत के आड़ीभीत गांव का मामला

    गांव के लोग अभी तक नही पहुंचे मतदान करने

    परमाणु बिजली घर से जुड़ा है मामला

    ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण में लगाए मनमानी का आरोप

    जो कॉलोनी बनाई उसमे भी घटिया निर्माण का लगाया आरोप

    दानपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर 

    ग्रामीणों से मतदान करने की पुलिस कर रही अपील.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: अजमेर 
    अभी तक का मतदान प्रतिशत

    पुष्कर 12.95 
    अजमेर उत्तर 11.2 
    नसीराबाद 11.07 
    किशनगढ़ 9.64 
    अजमेर दक्षिण 9.89

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: अब तक कहां कितना हुआ मतदान
    राजसमंद लोकसभा संसदीय सीट के लिए सुबह 9:00 बजे तक मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में 11.09 प्रतिशत हुआ मतदान.

    आहोर, Jalore 
    आहोर विधानसभा में 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत.

    भीलवाड़ा
    Asind-13.21

    9: बजे तक सवाई माधोपुर में 11-68% हुआ मतदान

    90 Gangapur - 12.04 %
    91 Bamanwas - 10.95 %
    92 Sawai Madhopur - 12.20 %
    93 Khandar - 11.48 %
    Total District - 11.68 %

     

    इटावा 
    पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में 9 बजे तक 13.01 प्रतिशत हुआ मतदान 
    सबसे कम बूथ नम्बर 134 अयाना में 2. 61प्रतिशत वही सबसे ज्यादा बूथ नंबर 81 इटावा में 23.68प्रतिशत हुआ मतदान
    मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लगी है कतारें लोग उत्साह के साथ कर रहे मतदान.

     

    13.26 फीसदी हुआ मतदान

     

     

     

     

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बीजेपी नेता ओम माथुर ने किया मतदान. अपने पैतृक गांव स्थित बूथ पर किया मतदान.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: भीलवाड़ा
    Sahada -8.48%

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: Barmer
    चौहटन विधानसभा क्षेत्र में सवेरे नो बजे तक 10.75 प्रतिशत हुआ मतदान
    लोकसभा चुनाव को लेकर पहले दो घण्टो  में प्रतिशत मतदाताओ ने किया मतदान
    प्रारम्भिक तौर पर धीमी गति से मतदान होने के चलते के केन्द्रों पर लगी कतारें
    चौहटन विधानसभा क्षेत्र में कही धीमी तो कही तेज गति से शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: Jaisalmer
    पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने पोकरण के बूथ संख्यां 103 बिलिया स्कूल पहुंच अपने मत का उपयोग कर आम मतदाताओं से अधिकाधिक संख्यां में मतदान करने की अपील की है विधायक अपने समर्थको के साथ पोकरण के मालियों का वास बूथ केन्द्र पर पहुंच मतदान कर राष्ट्र को मजबूत करने का संदेश दिया है विधायक ने भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह शेखावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की है विधायक मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आम मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की वहीं भाजपा की 25 सीटें विजयी होंगी, देश प्रदेश में कमल खिलेंगा, तीसरी बार नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बांसवाड़ा - 
    डूंगरपुर लोकसभा  सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका हैं . बांसवाड़ा जिले के अधिकतर मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता अपना मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान कर रहे है. इस सीट पर 22 लाख मतदाता अपना सांसद चुनेंगे. इस सीट पर कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है जिसमे बीजेपी से महेंद्रजीत मालविया मैदान में है, बीएपी से राजकुमार रोत और कांग्रेस से अरविंद डामोर मैदान में है.   बांसवाड़ा जिले में 1451 पोलिंग बूथ है जहा मतदाताओं को गर्मी से राहत देने के लिए टेंट और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है,और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत यादव और एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला लगातार जिले के दौरे पर है और हर पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर रहे है.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: Jaisalmer
     
    पोकरण, जैसलमेर 
    पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी ने किया मतदान,
    पोकरण शहर के मालियों के वास स्थित बूथ पर किया मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: Jodhpur:
     
    पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: उदयपुर जिले के वल्लभनगर से खबर 
    लोकसभा चुनाव मतदान- वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक हुआ 9.31 प्रतिशत मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: झालावाड़
    झालावाड़ (पिड़ावा)
    बारात ले जाने से दूल्हे ने मतदान का निभाया फर्ज,
    दूल्हा जसवंत सिंह मतदान करने के बाद बारात लेकर हुआ रवाना,
    बारातियों से भी मतदान करने के लिए किया प्रेरित,
    पिड़ावा क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव का मामला

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: कोटा
    लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल पहुंचे पोलिंग बूथ

    बंधा धर्मपुरा गांव में है गुंजल का पोलिंग बूथ

    सपरिवार मतदान करने पहुंचे है गुंजल

    मतदान से पहले लिया माताजी के मंदिर के आशीर्वाद

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने किया मतदान.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: चित्तौड़गढ़: 
    लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण का मतदान जारी,

    कुछ बूथ केंद्रों पर वोटिंग मशीनों में आई तकनीकी खामी,

    3 बैलेट यूनिट, 10 कंट्रोल यूनिट, 11 वीवीपीएटी मशीनें हुई खराब,

    सुबह साढ़े 8 बजे से पहले मशीनों में आई थी तकनीकी खामी,

    तकनीकी खामी के बाद मशीनों को हाथोंहाथ किया गया रिप्लेस,  

    रिप्लेसमेंट के बाद फिर से मतदान सामान्य रूप से जारी

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: Sawai Madhopur
    मलारना डूंगर बूथ संख्या 26 पर मतदान रुकने के बाद मतदाताओं में आक्रोश,

    पीपीपेट मशीन में खराबी के चलते रोका गया था मतदान,

    हालांकि 20 मिनट के बाद फिर शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया,

    मतदान केंद्र में स्थित पीआरओ की कार्यशाली को लेकर लोगों में आक्रोश,

    ग्रामीणों ने पीआओ को हटाने को लेकर प्रशासन को कराया अवगत,

    मलारना डूंगर महात्मा गांधी विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 26.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: जैसलमेर 
    शहर के बूथ 150 गर्ल्स स्कूल में EVM में आयी खराबी.

  • Pali Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: पाली लोकसभा भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी ने सपत्नीक भावी गांव में मतदान किया.

     

  • Jalore Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: रानीवाड़ा जालौर - मतदान को लेकर उत्साह सुबह से ही महिलाएं व पुरुषो की लगी लंबी कतारें मतदान केंद्रों में की गई आकर्षक व्यवस्था सेल्फी प्वाइंट, हेल्प डेस्क व गर्मी को देखते हुए धूप से बचाव के लिए टेंट व पानी की माकूल व्यवस्था मतदाताओं ने व्यवस्थाओं को देखकर खुशी जाहिर की सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान जारी.

  • Jaisalmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: रामदेवरा (जैसलमेर)
    कस्बे सहित ग्रामीण इलाके में मतदान बूथों पर लगी कतारें
    शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान
    बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाएं कर रही है मतदान केंद्रों पर मतदान
    मतदान केंद्रों पर प्रशासन द्वारा किए गए हैं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

  • Rajsamand Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजसमंद
    भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बाहरठ ने डाला वोट,
    नाथद्वारा के राबचा गांव में बूथ नम्बर 150 पर सपरिवार डाला वोट

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला पहुंचे गोदावरी धाम बालाजी 

     पत्नी डॉक्टर अमिता बिड़ला भी है साथ, पत्नी  के साथ बिड़ला ने की गणेश पूजा

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: मेड़ता सिटी 

    मेड़तासिटी के मोरारा ग्राम पंचायत के फरासपुरा में मतदान का बहिष्कार

    3 साल से नहरी पेयजल पाइप लाइन तो बिछा दी लेकिन नहीं आया पानी, साथ ही ग्रामीण एक बिजली ट्रांसफार्मर हटाने की भी कर रहे मांग.

  • Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: मलारना डूंगर सवाई माधोपुर

    बूथ संख्या 26 पर 15 मिनट से रुका हुआ मतदान,

    मलारना डूंगर महात्मा गांधी विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 26,

    वीवीपेट मशीन में खराबी के चलते रुका मतदान,

    मतदान रुकने के बाद मतदाता हो रहे परेशान,

    वीवीपेट मशीन बदलने के लिए पहुंची टीम.

  • Chittorgarh Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया परिवार के साथ मतदान 
    मतदान के बाद सीपी जोशी बोले, मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है
    जोशी ने मतदाताओं से की अपील राष्ट्र हित में अपने मत का प्रयोग करें
    आपके एक वोट से देश का सर्वांगीण विकास हो सकता है, देश मजबूत हो सकता है
    विश्वास जताया प्रदेश की सभी 13 सीटों पर 70% से अधिक मतदान होगा
    जन जन की भावनाएं दिख रही है उससे लग रहा है की फिर एक बार मोदी सरकार
    राजनीतिक दल खुद जीतने के बजाय इसलिए दुखी है की मोदी को कैसे रोका जाए
    जिस कांग्रेस से देश पर और कई प्रदेशों में इतने वर्षों राज किया आज क्षेत्रीय पार्टी हो गई है
    उनके सेनापति पहले अमेठी छोड़कर वायनाड भाग जाते हैं
    वो ही दृश्य राजस्थान में नजर आया, जब चुनाव लड़ाने ने प्रत्याशियों ने इंकार कर दिया
    जब सेनापति ही मैदान छोड़कर भाग जाए तो जनता उसे पार्टी पर कैसे विश्वास कर सकती है
    कांग्रेस इसमें ही खुश है कि बीजेपी की 400 से एक सीट काम आ जाए.

  • Ajmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: पुष्कर (अजमेर)

    तीर्थ नगरी पुष्कर में लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर भारी उत्साह, 
    बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे मतदान केंद्र, 
    मतदान केदो पर लगी लंबी कतारें, 
    पुष्कर के संत समाज ने लिया मतदान में बढ़-चढ़कर भाग, 
    पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने किया मतदान,

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बारां - कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन ने किया मतदान, 
    बटावदा विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर डाला वोट.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पहुंचे वोट डालने, रामनगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचे देवनानी

     

  • Jhalawar Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: झालावाड़ (पिड़ावा)
    पिड़ावा क्षेत्र के कल्याणपुरा स्कूल के मतदान केंद्र पर वीवीपेट मशीन में आई तकनीकी खराबी,
    खराबी को ठीक करने के लिए टेक्नीशियन पहुंचे मोके पर,
    झालरापाटन विधानसभा के बूथ संख्या 256 का मामला,
    क्षेत्र के तीन केंद्रों पर खराबी के कारण शुरुआत में बदली जा चुकी है वीवीपेट मशीनें,
    पिड़ावा के एसडीएम कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी.

  • Pali Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: देसूरी पाली
    देसूरी उपखण्ड की कोटडी गांव के बूथ संख्या 44 पर ईवीएम मशीन खराब
    ईवीएम मशीन  होने से मतदान नही हो पाया शुरू, मतदाताओं की लगी कतार
    एक घण्टे बाद ईवीएम दुरुस्त मतदान हुआ शुरू.

  • Barmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: चौहटन उपखण्ड मुख्यालय पर भाग संख्या 34 के बूथ पर ईवीएम मशीन अंधेरे में
    ईवीएम और वीवीपेट मशीन के आसपास प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से मतदाताओं को हो रही परेशानी
    कमरे में रोशनदान और अन्य प्रकाश व्यवस्था नहीं होने के कारण हो रही परेशानी
    प्रकाश व्यवस्था के अभाव में साफ नहीं दिख रही ईवीएम और वीवीपेट
    सही मतदान नहीं होने की आशंका के साथ अत्यंत धीमी गति से चल रहा मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: डेगाना (नागौर)

    राजसमंद लोकसभा सीट पर मतदान आज,

    दुल्हन की तरह सजा पोलिंग बूथ,

    डेगाना के राजकीय बालिका विद्यालय के बूथ को सजाया प्रशासन ने दुल्हन की तरह,

    मतदाताओं के लिए बूथ में लगाए गए सुविधा के लिए सोफे,कुलर 

    राजसमंद लोकसभा सीट के लिए नागौर जिले की दो विधानसभा में हो रहा मतदान,

    नागौर जिले की डेगाना व मेड़ता विधानसभा में हो रहा है मतदान,

  • Rajashan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: इटावा, कोटा
    मॉक पोल में 6स्थानों पर ईवीएम मशीनों में किया बदलाव
    पीपल्दा विधानसभा
    बूथ 30,169,37,165,2,32 में खराबी के बाद किया बदलाव
    क्षेत्र में सभी 232 व4 सहायक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी

  • Rajashan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी. 
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रदेशवासियों के लिए संदेश
    X पर लिखा- 'पहले मतदान फिर जलपान'
    'लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान का दिन'
    'मैं सभी मतदाताओं से करता हूं विनम्र अपील'
    'वे अपने मत का सदुपयोग कर सशक्त, सुरक्षित...
    ... और समृद्ध भारत की नींव रखें'
    'आपका प्रत्येक वोट विकसित भारत की दिशा में एक मजबूत कदम होगा

     

  • Bhilwara Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    गुलाबपुरा,
    भादवो की कोटडी के ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार का मामला,
    आधे घंटे बाद वोटिंग शुरू की,
    जिला परिषद सदस्य भैरूलाल पाराशर व ग्रामीण बुजुर्गों की समझाइश पर माने युवा,
    ग्रामीण युवा वर्ग रात से ही बहिष्कार के प्लान में लगे थे,
    तालाब सूख जाने से मवेशियों के पीने के पानी की किल्लत के चलते जताया था विरोध,
    पानी की खेली बनाने की है मांग,
    साढ़े 7 बजे बाद डाले ग्रामीणों ने वोट.

  • Kota Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    इटावा, कोटा
    मॉक पोल में 6स्थानों पर ईवीएम मशीनों में किया बदलाव
    पीपल्दा विधानसभा
    बूथ 30,169,37,165,2,32 में खराबी के बाद किया बदलाव
    क्षेत्र में सभी 232 व4 सहायक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी

  • Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    बालेसर जोधपुर
    बालेसर जोधपुर कस्बे में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालेसर सत्ता भाग संख्या 186 एवं 187 पर चल रहा है मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    पिंडवाड़ा सिरोही

    पिंडवाड़ा तहसील के चवरली गांव में सुबह से ही मतदान हुआ शुरू

    विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों ने मतदान का किया था बहिष्कार

    बहिष्कार के चलते चवरली गांव में किसी भी बूथ पर नहीं पड़ा था एक भी मत

    माउंट आबू उपखंड अधिकारी, पिंडवाड़ा उपखंड अधिकारी नें  ग्रामीणों से की थी समझाइश 

    समझाइश के बाद लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए राजी हुए थे ग्रामीण

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    झाडोल/उदयपुर जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया मतदान

  • Baran Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    बारां:-झालावाड़ काग्रेंस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया पहुंची मतदान करने

  • Dungarpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    डूंगरपुर - लोकसभा चुनाव 2024
    मतदान को लेकर मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
    सुबह - सुबह मतदान केंद्रों के बाहर लगी भीड़
    सब काम छोड़कर मतदान करने पहुंच रहे मतदाता
    मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की कतारें 
    बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी निभा रहे भागीदारी

  • Ajmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: अजमेर 

    ज्ञान विहार मतदान केंद्र पर उमड़ा महिलाओं का हुजूम, गाजे बाजे के साथ पहुंची मतदान करने, लोकतंत्र के महापर्व पर जबरदस्त उत्साह, ज्ञान विहार विकास समिति के बैनर तले पहुंची महिलाएं, 500 से अधिक महिलाओं और पुरुष पहुंचे एक साथ

  • Kota Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    कोटा 
    ईवीएम में गड़बड़ी के चलते देरी से शुरू हुआ मतदान
    करीब आधा घंटा तक गड़बड़ी के चलते शुरू नहीं हो पाई ईवीएम 
    ग्रामीण इलाके के सुल्तानपुर के एक मतदान केंद्र का है मामला.

     

  • Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    जोधपुर 

    केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत खड़े हैं कतार में 

    मतदान करने के लिए अपनी बारी का कर रहे हैं इंतजार

    कुछ देर में सपरिवार करेंगे मतदान

    सपरिवार न्यू गवर्नमेंट स्कूल मे करेंगे मतदान.

  • Baran Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    छबड़ा में शुरू हुआ मतदान

    मतदान केंद्रों पर लगने लगी मतदाताओं की कतार,

    सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की हे माकूल व्यवस्था

    सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से मतदाताओं के लिए छाया पानी की माकूल व्यवस्था.

  • Kota Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    सुल्तानपुर(कोटा)

    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज जारी
    सुल्तानपुर क्षेत्र में पहले मतदान और फिर अन्य काम की पहल का दिख रहा असर 
    मतदान को लेकर मतदाताओं में अपार उत्साह का माहौल
    हैप्पी आवर में मतदान केंद्रों पर उत्साह से पहुंचे मतदाता
    सुल्तानपुर क्षेत्र में कुल 154 बूथों पर शांतिपूर्वक चल रहा मतदान
    सांगोद विधानसभा के 74 और पीपल्दा विधानसभा के 80 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान
    सभी मतदान केंद्रों पर लग रही लंबी कतारें ,मतदान के बाद सेल्फी का भी दिख रहा क्रेज

     

  • Barmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    लोकसभा चुनाव को लेकर चौहटन क्षेत्र के सभी 340 सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान
    सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं एसडीएम सूरजभान विश्नोई के निर्देशन में चल रही है मतदान प्रक्रिया
    शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 4 एरिया मजिस्ट्रेट एवं 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी कर रहे निगरानी
    चौहटन क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान वही मतदान केन्द्रों पर पहुँच रहे मतदाता

     

  • Dungarpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बांसवाड़ा- डूंगरपुर लोकसभा सीट पर आज मतदान चल रहा है. इधर भारत आदिवासी पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने भी अपने पैतृक गांव खरबर खुनिया में स्थित खरवेड़ा मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. इससे पहले राजकुमार रोत ने अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए अपने पूर्वजों की समाधि पर पूजा भी की. मतदान के बाद राजकुमार रोत ने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है और इस चुनाव में वे भारी अंतर से अपनी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने आमजन से अपने घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाने का भी आव्हान किया.

     

  • Ajmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    लोकसभा चुनाव 2024 , 
    महिला मतदाताओं को बांटी जा रही सरस डेयरी की छाछ की थेली ,
    बिजयनगर पालिका क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कृषि मंडी के सामने ,
    सरस डेयरी सदर है कांग्रेस प्रत्यासी रामचन्द
    चौधरी , खुले आम उड़ाई जा रही नियमों की छज्जियां.

  • Udaipur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित नवजीवन स्कूल मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया. मन्नालाल अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंचे. वह एक आम मतदाताओ वे साथ लाइन में खड़े हुए और अपने मताधिकार का उपयोग किया.

     

  • Dungarpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    डूंगरपुर - लोकसभा चुनाव 2024
    इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने लिया आशीर्वाद
    वोट डालने से पहले घर पर अपनी मां का लिया आशीर्वाद
    अपने पूर्वजों की समाधी पर पूजा कर लिया आशीर्वाद
    फिर खरवेड़ा मतदान केंद्र पर आकर किया मतदान
    बांसवाड़ा - डूंगरपुर सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी है राजकुमार

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    जिला गंगापुर सिटी में  अचानक बदला मौसम ने मिजाज 
     मोटी बुंदों के साथ में बारिश के कुछ दौर में
    मतदाता इधर-उधर भागते आए नजर,  हालांकि प्रशासन के द्वारा छांव, पानी, के किए गए माकूल इंतजाम.
    लगभग 2-3 मिनट चला बारिश दौर.

  • Dungarpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: डूंगरपुर - लोकसभा चुनाव 2024
    इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने लिया आशीर्वाद
    वोट डालने से पहले घर पर अपनी मां का लिया आशीर्वाद
    अपने पूर्वजों की समाधी पर पूजा कर लिया आशीर्वाद
    फिर खरवेड़ा मतदान केंद्र पर आकर किया मतदान
    बांसवाड़ा - डूंगरपुर सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी है राजकुमार.

  • Banwara Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024

    कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर ने किया मतदान

    शहर के भागाकोट मतदान केंद्र में किया मतदान

    अपने परिवार के साथ किया मतदान

    डामोर ने कहा मेने लोकतंत्र को बचाने के लिए मुहिम छेड़ी थी

    और हम लोकतंत्र को बचा कर रहेंगे

  • Ajmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: अरांई, अजमेर

    अजमेर लोकसभा चुनाव के बसपा प्रत्याशी रामदेव गुर्जर ने किया मतदान

    पैतृक गांव अरांई मे किया मतदान

    उसके बाद रामदेव कार्यकर्ताओं के साथ निकले क्षेत्र के बूथों पर.

  • Kota Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: महावीर नगर तृतीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र भाग संख्या 169 पर धीमा मतदान

     

  • Dungarpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: आसपुर (डूंगरपुर)
    लोकसभा क्षेत्र उदयपुर के विधानसभा क्षेत्र आसपुर के 165 पोलिंग बूथ का ईवीएम मशीन ख़राब.
    मतदाता मतदान करने से पहले मशीन ख़राब होने से मतदाओ की लगी लम्बी कतार.
    अधिकारी मशीन ठीक करने में लगे

  • Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: लूणी जोधपुर

    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ शुरू

    मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं में दिख रहा है काफी उत्साह , तेज धूप व गर्मी से बचने के लिए ट्रेंट लगाकर की व्यवस्था

    मतदान केंद्र के बाहर सीनियर सिटीजन की व्यवस्था नहीं होने से   लाइनों में लग रहे

    लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने युवा

    मतदान के बाहर महिलाओं में भी उत्साह आया नजर

    धीमी वोटिंग के चलते मतदाताओं की लगी लंबी-लंबी कतारें.

  • Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: सवाई माधोपुर

    मतदान शुरू होने के बाद पोलिंग बूथों पर लगी कतार,

    सुबह मौसम ठंडा होने के चलते मतदाता पहुंच रहे पोलिंग बूथ,

    पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार,

    मतदान को लेकर लोगों में देखा जा रहा उत्साह,

  • Barmer-jaisalmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    जैसलमेर 
    जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने किया मतदान,
    अपने गांव अमरसागर में किया मतदान,

  • Bhilwara Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024

    कस्बे के भंवर कला गेट पर लगी मतदाताओं की कतार 

    थाना प्रभारी नरपत राम बाना सहित पुलिस टीम कर रही है मॉनिटरिंग 
    सभी बूथो पर चल रहा मतदान 

    उपखण्ड अधिकारी  सुरेंद्रपाटीदार ,डीवाईएसपी अजीत सिंह , तहसीलदार रवि कुमार मीणा सहित पुलिस बल तैनात

  • Jhalawar Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    झालावाड़- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वोट डाला,

    कहा- लोकतंत्र में सभी को वोट की आहूति दे,

    एक बार फिर से पीएम हाथ मजबूत होंगे,

    तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे

    देश मे एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी

    राजस्थान में भी पूर्ण बहुमत से जीतेगी बीजेपी

    मैंने तो मेहनत से ज्यादा लोगो का प्यार जीता है,

    चुनाव तो चुनाव की तरह लड़ा जाता है,

  • Bundi Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024

    जिलेभर दूसरे चरण का मतदान शुरू

    शांतिपूर्ण मतदान जारी

     मतदान करने के लिए कतारें

    8 लाख69 मतदाता चुनेगे अपना सांसद

    453 बूथ में वेबकास्टिंग, पूरी प्रक्रिया निर्वाचन  विभाग की नजर में रहेंगी

    सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

    जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा एसपी हनुमान प्रसाद मीणा बनाए हुए हैं निगाहें.

  • Kota Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    मतदान शुरू होने से पूर्व दिया अनोखा सन्देश

    दोनों प्रत्याशी समर्थकों ने आतिशबाजी कर दिया सन्देश

    समर्थकों ने कहा यह सभी के लिए गर्व का दिन

    जो देश चलाएंगे उनको आज जनता का मिलेगा मत

    पहला मतदान करने वालो का किया गया सम्मान

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    लोकसभा चुनावो को लेकर मतदान शुरू, उदयपुर और बांसवाड़ा सीट के लिए 1026 मतदान केंद्र पर 10.69 लाख वोटर्स करेंगे मतदान

  • Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    बौंली परिक्षेत्र में शांतिपूर्ण चल रहा मतदान,
    बूथ संख्या 62 पर इवीएम की खराबी के चलते रुका हुआ मतदान,
    मतदान केंद्र पर लगी हुई मतदाताओं की कतारे,
    सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माकूल इंतजाम.

  • Udaipur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    गोगुंदा के बूथ संख्या 175 पर 20 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान
    पोलिंग पार्टी को EVM शुरू करने में आई समस्या
    बूथ पर मतदाताओं की लगी है लंबी कतार
    उच्च प्राथमिक परिसर भवन खटीक मोहल्ला में बूथ 
    सुबह 7 बजे का समय था मतदान शुरु करवाने का.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: जयपुर
    प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान शुरू,
    जयपुर निर्वाचन क्षेत्र की दूदू विधानसभा में है आज मतदान,
    अजमेर लोकसभा क्षेत्र के हो रहा दूदू में मतदान,
    मतदान के बाद अजमेर में ही जमा करवाई जाएगी मत पेटियां,
    दूदू में 270 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू,
    136 मतदान केंद्रों का जयपुर से करवाया जा रहा है लाइव वेब कास्टिंग,
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक कर रही है वेब कास्टिंग से मोनिटरिंग,
    दूदू 136 मतदान केंद्र चिन्हित किए है सवेंदनशील व अति संवेदनशील,

  • Ajmer Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    लोकसभा चुनाव में बलवंता के मतदान बूथ पड़े हुए हैं सुने 

    पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणो ने मतदान के बहिष्कार की कर रखी है अपील 

    पुलिस और प्रशासन ने ग्रामवासियों को समझाइश का किया अथक प्रयास 

    3000 से अधिक मतदाताओं के इन बूथो पर अभी तक गिरे हैं मात्र दो वोट

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    जिला गंगापुर सिटी में 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया हुई शुरू
    मतदाताओं की लगी लंबी क़तारें, मतदान को लेकर दिखाई दिया खासा उत्साह 
    प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाएं चाक चौबंद, शांतिपूर्ण चल रहा मतदान, बारी-बारी से मतदाताओं का बूथ पर आने का सिलसिला हुआ जारी,

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने किया मतदान.

  • Pali Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    मारवाड़ जंक्शन मुख्यालय बूथ संख्या 74 पिंक बूथ पर 7 बजे मतदान हुआ शुरू,

    पिंक बूथ पर महिलाओं में देखा जा रहा उत्साह 

    सुरक्षा के व्यापक प्रबंध पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में दिखा जोश

  • Udaipur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    गोगुंदा के बूथ संख्या 175 पर 20 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान
    पोलिंग पार्टी को EVM शुरू करने में आई समस्या
    बूथ पर मतदाताओं की लगी है लंबी कतार
    उच्च प्राथमिक परिसर भवन खटीक मोहल्ला में बूथ 
    सुबह 7 बजे का समय था मतदान शुरु करवाने का.

     

  • Kota Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 
    सुल्तानपुर(कोटा)
    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज जारी
    सुल्तानपुर क्षेत्र में पहले मतदान और फिर अन्य काम की पहल का दिख रहा असर 
    मतदान को लेकर मतदाताओं में अपार उत्साह का माहौल
    हैप्पी आवर में मतदान केंद्रों पर उत्साह से पहुंचे मतदाता
    सुल्तानपुर क्षेत्र में कुल 154 बूथों पर शांतिपूर्वक चल रहा मतदान
    सांगोद विधानसभा के 74 और पीपल्दा विधानसभा के 80 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान
    सभी मतदान केंद्रों पर लग रही लंबी कतारें ,मतदान के बाद सेल्फी का भी दिख रहा क्रेज.

  • Bhilwara Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: माण्डलगढ़: 
    मांडलगढ़ के होडा गाँव के पोलिंग बूथ नम्बर 151 पर महिला सुरक्षा कर्मी की लापरवाही सामने आई हैं,

    ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन चलाने में व्यस्त दिखी, वहीं मतदाता बेरोकटोक बूथ के अंदर मतदान करने आ जा रहे थे.

  • Jalore Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live
    जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने अपने गांव सिरोही जिले के वाडेली गॉव में मतदान केंद्र पर जाकर किया मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: झालावाड़ (पिड़ावा)
    पिड़ावा क्षेत्र के कल्याणपुरा स्कूल के मतदान केंद्र पर वीवीपेट मशीन में आई तकनीकी खराबी,
    खराबी को ठीक करने के लिए टेक्नीशियन पहुंचे मोके पर,
    झालरापाटन विधानसभा के बूथ संख्या 256 का मामला,
    क्षेत्र के तीन केंद्रों पर खराबी के कारण शुरुआत में बदली जा चुकी है वीवीपेट मशीनें,
    पिड़ावा के एसडीएम कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: झालावाड़ (पिड़ावा)
    पिड़ावा क्षेत्र के कल्याणपुरा स्कूल के मतदान केंद्र पर वीवीपेट मशीन में आई तकनीकी खराबी,
    खराबी को ठीक करने के लिए टेक्नीशियन पहुंचे मोके पर,
    झालरापाटन विधानसभा के बूथ संख्या 256 का मामला,
    क्षेत्र के तीन केंद्रों पर खराबी के कारण शुरुआत में बदली जा चुकी है वीवीपेट मशीनें,
    पिड़ावा के एसडीएम कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Kota
    कोटा के सुल्तानपुर के भाग संख्या 212 में EVM में खराबी में आई सामने.
    आधा घंटे तक बाधित रहा मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: झालावाड़
    पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया मतदान, 
    राजे के पौत्र विनायक प्रताप सिंह ने भी दादी के साथ ही मतदान केंद्र पहुंच डाला वोट, 
    भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह भी रहे साथ मौजूद.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: राजसमंद 
    लोकसभा चुनाव 2024,
    आदर्श मतदान केंद्र सुरजपोल में की गई आकर्षक व्यवथाएं,
    किड्स प्ले एरिया, सेल्फी प्वाइंट, हेल्प डेस्क लगाई,
    पूरे मतदान केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया.

  • Ajmer Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मसूदा 
    लोकसभा चुनाव 2024,
    मतदान केंद्रों पर मतदाता की लगी भीड़,
    सुबह सुबह वोट डालने के लिए गृहणी महिलाओं की लगी भीड़,
    मतदान केंद्रों पर छाया पानी सहित सुरक्षा के बंदोबस्त

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: माउंट आबू -

    माउंट आबू के मतदान केंद्र में मतदान की प्रक्रिया हुई शुरू 

    मतदान केंद्र पर मतदाताओं के आने का क्रम शुरू 

    सुबह सुबह ही मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की कतार 

    लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दिखाई दिए उत्सुक 

    जोधपुर में अध्धयन रत एक बालिका ने सबसे पहले दिया अपना वोट.

  • Jodhpur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाता अपने घरों से निकले सुबह जल्दी, 7:00 बजे मतदान हुआ शुरू

     जबकि मतदाता पहुंचे 6:00 बजे मतदान केंद्र पर, मतदान केंद्र पर लम्बी लम्बी कतारे

    माकूल व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात

  • Pali Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
    मारवाड़ जंक्शन के धनला गांव बूथ संख्या 181 पर शुरू नहीं हो पा रही  ईवीएम

     बूथ 182  पर लगी है लंबी-लंबी कटारे 

    बूथ लेवल अधिकारी सहित  पर्यवेक्षक जुटे है ईवीएम चालू करने पर

     7:00 बजे से इस बूथ पर शुरू नहीं हो पाया मतदान

  • Tonk Lok Sabha Election 2024 Voting Live: टोंक
    जिलेभर में शुरू हुआ मतदान
    1134 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान 
    11 लाख 22 हजार 195 मतदाता करेंगे वोट
    मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: राजसमंद
    लोकसभा चुनाव 2024, राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी ने डाला वोट,
    गांधी सेवा सदन में बने मतदान केंद्र में डाला वोट,
    वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं लोग,
    तो वहीं मतदान केंद्र 99 में तीन महिलाएं वोट डालने आईं एक जैसे परिधान पहनकर.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: प्रतापगढ़
    राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने किया मतदान,
    हेमंत मीणा ने अपने गांव गोपालपुरा में किया मतदान,
    अपनी पत्नी के साथ पहुंचे मतदान केंद्र,

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live:  डूंगरपुर - लोकसभा चुनाव 2024
    आदर्श मतदान केंद्र पुनाली में मतदाताओं का स्वागत
    मतदान के लिए आ रहे मतदाताओं का किया जा रहा स्वागत 
    ढोल नगाड़ों के साथ किया जा रहा स्वागत.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live:  सवाई माधोपुर

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सवाई माधोपुर जिले में मतदान प्रक्रिया शुरू

     जिले के 984  पौलिंग बूथ पर 10 लाख 25 हजार से अधिक मतदाता करेंगे वोट

     450 पोलिंग बूथ को माना गया है संवेदनशील

     18 से 19 आयु वर्ग के 30816 मतदाता है शामिल

     80 वर्ष से अधिक आयु के 21566 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग 

    100 वर्ष से अधिक आयु के 307 मतदाता भी है शामिल

    सुरक्षा की दृष्टि से पोलिंग बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल है तैनात

  • Bhilwara Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ शुरू

    मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल, मतदान केंद्रों के बाहर जुटने लगी मतदाताओं भीड़, 
    7 बजे से शुरू हुआ मतदान।
    शाहपुरा नगर परिषद क्षेत्र के 19 मतदान केंद्रों पर 22,719 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

    विधानसभा क्षेत्र में 4 आदर्श व एक ग्रीन बूथ तैयार

    शाहपुरा में 2 आदर्श मतदान केंद्र पर मतदान शुरू.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बाड़मेर
    चौहटन में बूथ संख्या 34 एवं 35 में शुरू नहीं हुआ मतदान,
    यहां वीवीपेट मशीन के फंक्शन शुरू नहीं करने के कारण हुई देरी
    मतदान प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हो पाने के कारण बूथ पर लगी है लंबी कतारें
    मतदान दल के कार्मिक ईवीएम और वीवीपेट मशीन को ठीक करने के प्रयास
    लोकसभा चुनाव को लेकर भाग संख्या 34 व 35 मशीन खराब शुरू नहीं हुआ मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: राजसमंद 

    राजसमंद लोकसभा संसदीय सीट के लिए मेड़ता विधानसभा में मतदान हुआ आरंभ। 

    अल सवेरे ही लगने लग गई है लंबी कतारे

    मतदान शुरू होते ही पहले मत डालने को उत्साहित हैं मतदाता 

    निष्पक्ष मतदान के लिए सभी बूथों पर तैनाद है भारी 

  • Dungarpur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: डूंगरपुर - लोक सभा चुनाव 2024
    ईवीएम मशीन में आई खराबी
    लोकसभा क्षेत्र उदयपुर के आसपुर के बूथ संख्या 165 का मामला
     कुछ पल के लिए रुका मतदान
    मशीन बदलने की शुरू हुई प्रक्रिया

  • Udaipur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. उदयपुर के राजकीय जगदीश चौक बालिका माध्यमिक विद्यालय में मतदान करने मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य और नाथद्वारा से विधायक विश्व राशि में मेवाड़ अपनी पत्नी और राजसमंद प्रत्याशी महिमा सिंह के साथ मतदान करने पहुंचे. विश्व राज और महिमा सिंह ने लोगों के साथ लाइन में खड़े होकर अपना वोट कास्ट किया. इस मौके पर राजसमंद प्रत्याशी महिमा सिंह ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लोगों का अपार समर्थन मिलने का दावा किया। महिमा सिंह अपनी जीत के प्रति आस्वस्थ दिखाई दी. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट कास्ट करने की भी अपील की.

     

  • Jaipur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    जयपुर
    राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी
    13 निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
    सुरक्षा में तैनात किए 85 हजार से अधिक पुलिसकर्मी
    CAPF की 175 कंपनियां, 20 हजार होमगार्ड और बॉर्डर होमगार्ड
    28 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
    9500 संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी
    फ्लाइंग स्क्वॉड और टैक्टिकल सर्विलांस टीम कर रही मॉनिटरिंग
    पुलिस मुख्यालय से स्टेट अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही पूरी निगरानी
    एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल कर रहे मॉनिटरिंग.

  • Chittorgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
     बेगूं :- लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर बेगूं विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 से ही लगने लगी मतदाताओ की कतारें, मतदान केंद्र संख्या 177 पर  दिव्यांग रमेश मेवाड़ा ने किया मतदान, अन्य मतदान केदो पर भी बढ़ रहे मतदाता .

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    गुलाबपुरा,
    भादवो की कोटडी के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार,
    ग्रामीण युवा वर्ग रात से ही बहिष्कार के प्लान में लगे थे,
    तालाब सूख जाने से मवेशियों के पीने के पानी की किल्लत के चलते है विरोध,
    पानी की खेली बनाने की है मांग,
    सुबह 7 बजे से अब तक नही डाले ग्रामीणों ने वोट,
    प्रशासन हुआ अलर्ट.

  • Jalore Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
    सांचोर(जालोर)-पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई ने 7 बजे डाला अपना वोट, बूथ नम्बर 81A पर डाला सबसे पहला वोट, बोहरा जांवतराज जीतमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केरिया के बूथ नम्बर 81A पर किया मतदान, कहा-सबसे पहले मतदान करता है वो पहले ही रहता है फर्स्ट ही रहता है.

  • Bundi Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024

    हिंडोली नेनवा विधानसभा क्षेत्र मे  मतदान हुआ शुरू

    लोकतंत्र मे आहुति देने मतदाता बड़ी तादात मे घरो निकले, मतदान केंद्रों पर लगी कतारे

    285 पोलिंग बूथ पर 2,76,261 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

    1,43,845 पुरुष,1,32,416 महिला,3967 दिव्यांग  मतदाता करेंगे मतदान

    सीसीटीवी से संवेदनशील मतदान  केंद्रों पर प्रशासन की नजर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

  • Pali Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पाली

    बूथ नंबर 139 पर आदर्श नगर स्कूल की ईवीएम तकनीकी कारणों से हुई बंद. वोटिंग नहीं हुई शुरू

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 

    बालोतरा- भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किया मतदान

    गांधीपुरा स्थित अपने मतदान केंद्र पहुंच किया मतदान

    अपने पिता तगाराम चौधरी के साथ पहुंच किया मतदान

    पहले मतदान फिर जलपान की रश्म को निभाया कैलाश चौधरी

    बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा से लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी

  • Bhilwara Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 

    देव दर्शन के बाद सपरिवार मतदान को पहुंचे अग्रवाल

    भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल 191 पर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

    परिवार के पांच सदस्यों के साथ पहुंचे अग्रवाल

    हाउसिंग बोर्ड ऑफ स्थित बूथ में करेंगे मताधिकार का प्रयोग 

    सवेरे से ही बूथ पर लगी मतदाताओं की कतारें.

  • Banswara Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बांसवाड़ा

    बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024

    बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रजीत मालविया ने किया मतदान

    पत्नी जिला प्रमुख रेशम मालविया ने भी किया मतदान

    भवनपुरा स्थित मतदान केंद्र पर किया मतदान

  • Chittorgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
    देव दर्शन के बाद मतदान करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
    सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ किले में कालिका में दर्शन कर कर लिया विजय मनोकामना
    प्रदेश में सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत के लिए मांगा आशीर्वाद
    इसके बाद सीपी जोशी सिद्धार्थ सामुदायिक भवन बूथ संख्या 147 पर डालेंगे वोट.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पिंडवाड़ा सिरोही

    पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया ने किया मतदान 

    ग्राम पंचायत वरली के कालुबरी राजकीय बालिका विद्यालय में बूथ संख्या  49 में किया मतदान.

  • Jodhpur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: फलोदी
    लोकसभा चुनाव 2024
     क्षेत्रीय विधायक मास्टर पब्बा राम बिश्नोई ने किया मतदान
    अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचे मतदान केंद्र आईजीएनपी कॉलोनी 
    मतदान केंद्र पर सबसे पहले पहुंचकर 7 बजे पहला मतदान विधायक विश्नोई द्वारा किया गया

  • Dungarpur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: डूंगरपुर -लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण
    जिले के 1026 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू
    मतदान के लिए सुबह -सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाता

  • Pratapgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Live: प्रतापगढ़
    राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने किया मतदान,
    हेमंत मीणा ने अपने गांव गोपालपुरा में किया मतदान,
    अपनी पत्नी के साथ पहुंचे मतदान केंद्र.

  • Tonk Lok Sabha Election 2024 Voting Live: टोंक
    जिलेभर में शुरू हुआ मतदान 
    सभी पोलिंग बूथों पर शुरू हुआ मतदान 
    जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा सहित अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

  • Barmer Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
    लोकसभा चुनाव को लेकर 7 बजे मतदान प्रक्रिया हुई शुरू
    चौहटन विधानसभा क्षेत्र के सभी 340मतदान केन्द्रों पर शुरू हुआ मतदान
    इससे पूर्व पीठासीन अधिकारियों द्वारा बूथ अभिकर्ताओं को किया नियुक्त
    सभी प्रत्याशियों की और से अधिकृत्त अभिकर्ताओं को दी नियुक्ति
    मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पूर्व सभी केन्द्रो किया मॉक मतदान
    चौहटन विधानसभा क्षेत्र में मॉक मतदान के बाद 7 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया

  • Bhilwara Lok Sabha Election 2024 Live: भीलवाड़ा 
    जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र में मतदाता बूथ पहुंच कर रहे हैं मतदान 

     आसींद विधानसभा मे 313 बूथ पर 299387 मतदाता डालेंगे आज वोट 
     
     विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए 

     मतदाताओं को गर्मी से बचने के लिए एवं ठंडे पेयजल सहित टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई

    तारा चंद ने अपना पहला वोट डालाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील 

    सुबह 7 बजे से मतदान हुआ शुरु.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live: जालोर 
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान

  • Banswara Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 : बांसवाड़ा

    बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024

    22 लाख मतदाता आज चुनेंगे अपना सांसद

    सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जिले में मतदान

    8 प्रत्याशी है लोकसभा चुनाव में

    बीजेपी से महेंद्रजीत सिंह मालविया है प्रत्याशी

    बीएपी से राजकुमार रोत ,कांग्रेस से अरविंद डामोर है प्रत्याशी

  • Banswara Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 : बांसवाड़ा

    बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024

    22 लाख मतदाता आज चुनेंगे अपना सांसद

    सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जिले में मतदान

    8 प्रत्याशी है लोकसभा चुनाव में

    बीजेपी से महेंद्रजीत सिंह मालविया है प्रत्याशी

    बीएपी से राजकुमार रोत ,कांग्रेस से अरविंद डामोर है प्रत्याशी

  • Bhilwara Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 : माण्डलगढ़:

    लोकसभा चुनाव मतदान 2024,

    मांडलगढ़ के बूथ संख्या 195 पर निर्धारित समय से पहले पहुंचे वोटर,

    मतदाताओं को काफी समय मतदान केंद्र के बाहर इंतजार करना पड़ा

  • Barmer Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 : बाड़मेर
    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू
    बाड़मेर के मतदाताओं में नजर आ रहा है उत्साह का माहौल
    पहले मतदान करने के लिए दौड़ते नजर आए बुजुर्ग व महिलाएं
    कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है मतदान
    मतदान केंद्रों के बाहर महिला पुरुषों की लगी कतारें

     

  • Barmer Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 : बाड़मेर
    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू
    बाड़मेर के मतदाताओं में नजर आ रहा है उत्साह का माहौल
    पहले मतदान करने के लिए दौड़ते नजर आए बुजुर्ग व महिलाएं
    कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है मतदान
    मतदान केंद्रों के बाहर महिला पुरुषों की लगी कतारें

     

  • Bhilwara Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 : माण्डलगढ़:

    लोकसभा चुनाव मतदान 2024,

    मांडलगढ़ के बूथ संख्या 195 पर निर्धारित समय से पहले पहुंचे वोटर,

    मतदाताओं को काफी समय मतदान केंद्र के बाहर इंतजार करना पड़ा

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 : किशनगढ़
    लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण आज
    लोकसभा चुनाव के लिए किशनगढ़ में  268 बूथों पर मतदान हुआ शुरू 
    अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किया  मतदान
    ढाणी रोड स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नम्बर 49 पर किया मतदान
    बूथ पर सबसे पहला वोट डाला भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने लाइन में खड़े रहकर किया इंतजार
    मतदान केंद्र के बाहर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने सभी को मतदान करने की अपील की
    मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में देखा जा रहा जबरदस्त उत्साह कामकाज छोड़ महिला पुरुष पहुंचे वोट डालने
    किशनगढ़ विधानसभा में 2 लाख 85 हजार 473 मतदाता अपने मत का करेंगे उपयोग
    संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र जवान किए तैनात.

     

  • बेगूं :- 
    लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर बेगूं विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 177 व 178 पर ढोल बजाकर किया मतदान का"  हेला ", समय से पहले मतदान केदो पर पहुंचे मतदाता .

     

  • Pratapgarh Lok Sabha Chunav: 
    मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंदों पर लगी कतारें,
    मतदान को लेकर प्रशासन ने की पूरी तैयारी, कुछ देर में शुरू होगी मतदान की प्रक्रिया,
    मतदान को लेकर लोगों में दिख रहा है उत्साह, 
    मतदान केंद्र पर महिलाओं की लगी लंबी कतारें.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 : 
    पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वोट डालने के कार्यक्रम में बदलाव 
    कुछ ही देर के अंदर मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 
    जालौर प्रत्याशी वैभव गहलोत भी परिवार सहित होंगे साथ
    महामंदिर स्थित जैन स्कूल में डालेंगे वोट.

  • Banswara Lok Sabha Chunav 2024: 

    बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024

    बीजेपी के बांसवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी पहुंचे मतदान से पहले मंदिर

    महेंद्रजीत सिंह मालवीय पहुंचे भैरव जी मंदिर

     भगवान भैरव जी की विशेष पूजा अर्चना की 

    पूजा अर्चना के बाद मतदान केंद्र के लिए हुए रवाना.

  • Barmer Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण का चुनाव आज,बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट के लिए सिवाना विधानसभा के 279 बूथों पर 278132 मतदाता करेंगे मतदान.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 : 
    बेगूं  : लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर बेगूं विधानसभा क्षेत्र के 313 मतदान केंद्रों पर मॉकपाल की प्रक्रिया पूर्ण.

  • Chittorgarh Lok Sabha Chunav 2024: चित्तौड़गढ़ सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश जोशी ने कांग्रेस के विरोधी गोपाल सिंह शेखावत को 576,247 वोटों के अंतर से हराया था. चंद्रप्रकाश जोशी को 982,942 वोट मिले थे, जबकि शेखावत को केवल 406,695 वोट प्राप्त हुए थे.

     

  • Bhilwara Lok Sabha Chunav: भीलवाड़ा सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुभाष चंद्र बहेड़िया ने कांग्रेस के विरोधी रामपाल शर्मा को 612,000 वोटों के अंतर से हराया था. बहेड़िया को 938,160 वोट मिले थे, जबकि रामपाल शर्मा को केवल 326,160 वोट प्राप्त हुए. 

     

  • Barmer Lok Sabha Chunav: बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के विरोधी मानवेंद्र सिंह को 323,808 वोटों के अंतर से परास्त किया था. इस चुनाव में चौधरी को 846,526 वोट मिले थे, जबकि मानवेंद्र सिंह को केवल 522,718 वोट प्राप्त हुए थे.

     

  • Ajmer : अजमेर संसदीय सीट पर 19 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान. 1986 मतदान केन्द्राें पर 7:00 बजे शुरू होगी वोटिंग, 19 लाख 95 हजार 699 मतदाता है पंजीकृत, इनमें से 10 लाख 14 हजार 981 पुरुष, 9 लाख 80 हजार 684 महिलाएं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 27, 993 बूथ पर होगी वेब कास्टिंग, फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 58 हजार 866.

     

  • Dungarpur :  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज. जिले के 1026 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान, 514 मतदान केंद्रों पर की जाएगी वेब कास्टिंग, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 -8 महिला और बनाए यूथ मतदान केंद्र 1 इको फ्रेंडली और रहेगा, 1 मॉडल मतदान केंद्र भी  303 संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, चार विधानसभा क्षेत्रों के 10 लाख 69 हजार 115 मतदाता करेंगे मतदान.

  • झालावाड़  :  राजस्थान में आज दूसरे चरण का मतदान

  • Bhilwara : लोकतंत्र का महापर्व आज.

  • Chittorgarh Lok Sabha Chunav 2024: ​
    चित्तौड़गढ़  : 
    देव दर्शन के बाद मतदान करेंगे सीपी जोशी 
    सीपी जोशी सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन कर करेंगे विजय मनोकामना, प्रदेश में सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत के लिए मांगेंगे आशीर्वाद, इसके बाद सीपी जोशी सिद्धार्थ सामुदायिक भवन बूथ संख्या 147 पर डालेंगे वोट.

  • Jaipur : 13 लोकसभा क्षेत्रों में 28,758 बूथों पर वोटिंग
    1.72 लाख से अधिक कर्मचारी मतदान की प्रकिया में निभाएंगे फर्ज, 82 हजार अधिक जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, RAC,CAPF के जवान, 2.80 करोड़ मतदाता 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, 14,460 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग, तीसरी आंख से नजर,मतदान कार्य में कुल 34,931 बैलेट यूनिट, 34,931 कंट्रोल यूनिट और 37,329 वीवीपैट मशीनें (रिजर्व सहित) उपयोग में ली जाएंगी. 

  • सबसे कम 7 उम्मीदवार झालावाड़-बारां सीट पर हैं. राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले चुनावों में 8 लाख 66 हजार 326 वोटर्स ऐसे है, जो पहली बार लोकसभा में वोटिंग करेंगे. इन वोटर्स की उम्र 18 से 26 साल है. इनमें 5 लाख 7,577 वोटर्स ऐसे है, जो युवक है, जबकि 3 लाख 58 हजार 739 वोटर्स युवतियां है, जबकि 9 वोटर्स थर्ड जेंडर है.

  • किन सीटों पर होगी वोटिंग

    1. टोंक-सवाई माधोपुर

    2. अजमेर

    3. जोधपुर

    4. पाली

    5. बाड़मेर

    6. जालौर

    7. उदयपुर

    8. बांसवाड़ा

    9. चित्तौड़गढ़

    10. राजसमंद

    11. भीलवाड़ा

    12. कोटा

    13. झालावाड़-बारां

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link