Student Union Result Live: RU में निर्मल जीते, JNVU में अरविंद भाटी जीते, यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट
Rajasthan Student Union Election Result Live: मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कल दोपहर एक बजे वोटिंग खत्म होने के बाद छात्र प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हुआ था. प्रदेश के ज्यादातर कॉलेजों के परिणाम घोषित हो चुके है.
Jaipur: राजस्थान में आज छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ रहे है. सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. अब तक प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को परिणाम घोषित हो चुके है. तो कुछ जगहों पर अब मतगणना जारी है. इन चुनावों में सबसे ज्यादा नजर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर और जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर पर नजर थी. जहां NSUI के अलावा ABVP और SFI की साख दांव पर है. कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं के परिवार से लोग चुनाव लड़ रहे है.
नवीनतम अद्यतन
जोधपुर: जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में अध्यक्ष पद पर एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी की जीत हुई है. निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी को हराया. हालांकि अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
जयपुर- राजस्थान विश्वविद्याल में जीत के बाद निर्मल चौधरी ने सचिन पायलट को अपना आदर्श बताया. निर्मल चौधरी के जीत के बाद समर्थकों ने मुकेश भाकर जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
बारां- बारां जिले की 5 कॉलेजों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा रहा. 3 में NSUI और 2 कॉलेजों में निर्दलीयों की जीत हुई. बारां शहर के पीजी और गर्ल्स कॉलेज , मांगरोल, अंता और छीपाबड़ौद के कॉलेजों पर ABVP के प्रत्याशी जीतें. छबड़ा के दोनों कॉलेजों में निर्दलीय प्रत्याशी जीते. तो वहीं केलवाड़ा, शाहाबाद और अटरू के कॉलेजों में NSUI का कब्जा रहा.
जोधपुर- जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव 2022 में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की निधि राजपुरोहित की जीत. संयुक्त सचिव पद पर निर्दलीय चिराग सिंह भाटी की जीत. अब से कुछ ही देर में होगी अधिकारिक घोषणा.
करौली- मण्डरायल महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर अंकेश मीणा निर्दलीय 35 वोटों से जीते. महासचिव पद पर ABVP के विक्रम भाटी 32 वोटों से जीते. उपाध्यक्ष पद पर ABVP के हेमेंद्र सिंह 32 वोटों से जीते. संयुक्त सचिव पर पूजा कुशवाह निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है
जैसलमेर- SBK के महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के नतीजों का मामला गरमाया. अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी मानाराम को 1वोट से हराने का लगा आरोप. मानाराम ने कॉलेज प्रशसान पर लगाया आरोप. कहा- राजनैतिक दबाव में आकर कॉलेज प्रशासन ने मुझे हराया. जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे मानाराम के समर्थको ने दिया धरना
जयपुर- राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में जीत के मीडिया से बात करते हुए निर्मल चौधरी ने कहा कि अगर व्यक्ति संघर्ष करे तो मंत्री क्या, मुख्यमंत्री के बेटे-बेटी को भी हराया जा सकता है. निर्मल ने कहा कि मेरे खिलाफ इतने षड़यंत्र रचे गए. लेकिन फिर भी छात्रों ने मेरा साथ दिया. मैं अब विश्वविद्यालय का ऐसा माहौल बनाने के लिए काम करुंगा कि कोई भी छात्रा खुद को असुरक्षित महसूस न करे. पुलिस के खिलाफ भी आंदोलन करुंगा
जोधपुर- जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए तीसरे राउंड की मतगणना हुई पूरी. तीसरे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद एसएफआई के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी 98 वोटों से आगे. तीन राउंड के बाद भी एनएसयूआई के हरेंद्र चौधरी पीछे चल रहे है
नागौर- एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश. छात्रसंघ चुनाव के दौरान एनएसयूआइ से बागी हुए थे जिलाध्यक्ष सुरेश भाकर अब संगठन के निष्कासन के डर से इस्तीफे की पेशकश की. नागौर के बी आर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के दौरान एनएसयूआई से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतारा था. मिर्धा महाविद्यालय से एबीवीपी ने निर्दलीय और एनएसयूआई को हराकर जीत की हासिल
अजमेर- सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय का परिणाम घोषित. एबीवीपी के सुरेंद्र गुर्जर को मिली जीत. महासचिव पद पर निर्दलीय सृष्टि गॉड़ को मिली जीत. उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पर भी एबीवीपी ने जमाया कब्जा. एनएसयूआई इस चुनाव में रही तीसरे स्थान पर. निर्दलीय राजपाल सिंह रहे दूसरे स्थान पर.
जयपुर- राजस्थान विश्वविद्यालय में महासचिव पद पर अरविंद जाजड़ा को 3087 वोट मिले. संजय चौधरी- 2497 मत (NSUI), आकाश मीणा-839 मत, आलोक शर्मा-809 मत , अर्जुन कुम्हार-346 मत, गुलाब मीणा-664 मत, राजेंद्र चौधरी- 786 वोट और तेजपाल भाटी को 246 वोट मिले.
जोधपुर- जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव में दूसरे राउंड की मतगणना पूरी. दूसरे राउंड में एसएफआई के अरविंद सिंह को मिले 1 हजार 847 मत. एनएसयूआई के हरेन्द्र चौधरी को मिले 1 हजार 776 वोट. दूसरे राउंड के बाद भी एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी 71 वोट से आगे
जोधपुर- जोधपुर शहर से विधायक मनीषा पंवार को एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से झटका लगा है. वहां उनके रिश्ते में भाई मानवेंद्र एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में थे लेकिन यहां निर्दलीय चंद्रांशु खिरिया को जीत मिली है. वो 18 वोटों से जीते है. महासचिव पद पर आयुष गहलोत के अलावा संयुक्त महासचिव पर नेहा सोनी और उपाध्यक्ष पर दिव्यांशु सामरिया की जीत हुई है
जोधपुर- जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद पर पहले राउंड की मतगणना पूरी. पहले राउंड में एनएसयूआई के जितेंद्र देवड़ा को मिले 764 वोट. दूसरे स्थान पर एसएफआई के नरेंद्र विश्नोई को 649 वोट मिले. 115 मतों से एनएसयूआई के जितेंद्र देवड़ा चल रहे आगे
टोंक- सचिन पायलट के गढ़ में एबीवीपी का परचम. राजकीय पीजी कॉलेज में एबीवीपी ने चारों पदों पर कब्जा जमाया. एबीवीपी के दिनेश देवंदा बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनी रामपति गुर्जर, महासचिव पद पर गुरु प्रसाद सैनी जीते तो वहीं संयुक्त सचिव पद पर प्रियंका सैनी की जीत.
जयपुर- राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्मल चौधरी की जीत. निर्मल चौधरी को मिले 4043 वोट. निहारिका जोरवाल को मिले 2500 वोट. रितु चौधरी को मिले 2010 वोट और एबीवीपी के नरेंद्र को मिले 988 वोट. इसके अलावा भानु को 52 वोट मिले
जालोर- राजकीय महाविद्यालय सांचोर का परिणाम जारी. महाविद्यालय चुनाव में एबीवीपी का पूरा पैनल जीता. दशा कंवर अध्यक्ष, प्रमीला देवासी उपाध्यक्ष, विशनाराम महासचिव और प्रेम कुमार संयुक्त सचिव पद पर विजयी. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
बाड़मेर- PG कॉलेज में निर्दलीय ने मारी बाजी. अध्यक्ष पद पर शिवकरण सारण 339 मतों से विजयी. 3 पदों पर निर्दलीय पैनल ने मारी बाजी. संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी विजयी.
बाड़मेर- बालोतरा के राजकीय MBR पीजी कॉलेज में एबीवीपी की जीत. स्वरूपसिंह ने राजू चौधरी को 10 वोट से दी मात. राजू चौधरी ने मतगणना में धांधली के लगाए आरोप. वहीं एबीवीपी के खेमे में खुशी की लहर
जोधपुर- ओसियां पीजी महाविद्यालय में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने मारी बाजी. अध्यक्ष ममता जाणी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, संयुक्त सचिव पद पर यशोदा और महासचिव पद पर पूर्णकुणार किसान छात्रसंघ से विजयी. अध्यक्ष पद पर ममता जाणी 44 वोटों से विजयी.
जोधपुर- जेएनवीयू में पहले राउंड की मतगणना हुई पूरी. अध्यक्ष पद पर अरविंद सिंह को पहले राउंड में मिले 1067 वोट. एनएसयूआई के हरेन्द्र चौधरी को मिले 748 वोट. अरविंद सिंह भाटी 3 सौ वोटों से आगे. सयुंक्त सचिव पद पर निर्दलीय चिराग सिंह भाटी दूसरे राउंड की मतगणना में भी 11 सौ मतों से आगे
राजस्थान में अब तक 12 यूनिवर्सिटियों के चुनाव परिणाम आ गए है. जिसमें से 6 में एबीवीपी, 4 में निर्दलीय तो 1 में एसएफआई का अध्यक्ष बना है. इसके अलावा एक विश्वविद्यालय में स्टूडेंट ऑफ डेमोक्रेसी की जीत हुई है.
जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्मल चौधरी चुनाव जीते. निर्मल चौधरी करीब 13 सौ से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते है. महासचिव पद पर NSUI के संजय ने जीत हासिल की है. हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है.
जयपुर- राजस्थान विश्वविद्यालय के चुनावों में निर्मल चौधरी को मिली बड़ी बढ़त. करीब एक हजार वोटों से आगे चल रहे है निर्मल चौधरी.
जयपुर- कुछ ही देर में जारी होगा राजस्थान विश्वविद्यायल का चुनाव परिणाम. परिणामों से पहले चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात. किसी भी तरह के हंगामे की आशंका, विरोध के चलते तैनात किया गया बड़ी संख्या में पुलिस बल
बांसवाड़ा- जिले में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने दिखाया कमला. जिले के 9 कॉलेजों में 5 में जीत हासिल की. एबीवीपी महज दो कॉलेजों में जीत पाई. एसटीएससी - एनएसयूआई गठबंधन भी दो कॉलेजों में जीत हासिल कर पाई. बीजेपी - कांग्रेस दोनों पार्टियों में इस परिणाम से मची खलबली.
जयपुर- छात्र संघ चुनाव मतगणना को लेकर बड़ी खबर. अध्यक्ष पद पर निर्मल चौधरी और महासचिव पद पर संजय चौधरी चल रहे काफी आगे. थोड़ी देर में चारों ही पदों पर औपचारिक घोषणा की संभावना.
जयपुर- राजस्थान विश्वविद्यालय में अभी रिजेक्ट वोटों को किया गया है अलग. उसके बाद सभी पदों की काउंटिंग होगी शुरू. अलग-अलग टेबलों पर काउंटिंग होगी शुरू. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव पद की होगी मतगणना.
अजमेर- सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में चल रही है रिकाउंटिंग. एबीवीपी के कैंडिडेट को बढ़त मिलने की मिल रही सूचना. रिकाउंटिंग में 30 से अधिक वोटों का बताया जा रहा है फासला. कॉलेज प्रशासन पर मिलीभगत के लग रहे आरोप. मीडिया को भी संपूर्ण प्रक्रिया से रखा अलग, वीडियोग्राफी भी बंद करने के लग रहे है आरोप.
बीकानेर- डूंगर कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आए सामने. एनएसयूआई के हरिराम गोदारा अध्यक्ष पद पर जीते. 320 वोटों से जीत की दर्ज. एबीवीपी के विकास मेघवाल और SFI के कृष्णकांत को हराया. उपाध्यक्ष पर भरत, महासचिव पर श्रवण और संयुक्त सचिव पद पर बलराम जीते
बांसवाड़ा- गोविंद गुरु कॉलेज बांसवाड़ा का परिणाम जारी. भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चे ने की जीत हासिल. चारों पदों पर जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर देवेंद्र मकवाना 584 वोटों से जीते. राजू निनामा उपाध्यक्ष, सागर चरपोटा महासचिव, दशरथ डिंडोर संयुक्त सचिव बने
बांसवाड़ा- हरदेव जोशी कन्या कॉलेज बांसवाड़ा का परिणाम जारी. एसटीएससी-एनएसयूआई गठबंधन ने चारों पदों पर जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर प्रसन्नता गरासिया 245 वोटों से जीती. मनीषा डोडियार उपाध्यक्ष, हैनी कंसारा महासचिव, नीना मईडा संयुक्त सचिव बने. एबीवीपी और बीपीवीएम गठबंधन का नहीं खुला खाता.
जयपुर- राजकीय महाविद्यालय दूदू में ABVP बागी के प्रत्याशी की जीत. अध्यक्ष पर किरण दरोगा ने 9 वोट से ABVP प्रत्याशी को हराया. महासचिव,उपाध्यक्ष ,सचिव के पद पर ABVP ने जमाया कब्जा. NSUI की हार से कांग्रेस खेमे में दिखी चिंता की लकीरें
भरतपुर- राजकीय पीजी कॉलेज बयाना में दिलीप कसाना बने अध्यक्ष. एबीवीपी के दिलीप को 212 वोट मिले जिससे वो 11 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए. इसके अलावा उपाध्यक्ष आकाश जाटव बने. महासचिव- नरेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित गुए तो वहीं संयुक्त सचिव का पद खाली रहा
राजसमंद- राजसमंद के SRK कॉलेज में एबीवीपी ने मारी बाजी. अध्यक्ष पर देवेश पालीवाल ने जीत की दर्ज.
बाड़मेर- पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी. पहले राउंड के आंकड़े आए सामने. निर्दलीय शिवकरण 202 मतों से चल रहे हैं आगे
जोधपुर- एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में महासचिव पद पर आयुष गहलोत चुनाव जीते है. आयुष गहलोत निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 18 वोटों के अंतर से जीते है. रिसर्च प्रतिनिधि के तौर पर यशस्वी इनाणिया 3 वोटों से जीती है.
अजमेर- ब्यावर के एसडी कॉलेज में एबीवीपी ने फिर से जमाया अध्यक्ष पद पर कब्जा. एबीवीपी के गजेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष पद पर हुए विजयी. उपाध्यक्ष पद पर पंकज सिंह, महासचिव पद पर हर्षित गर्ग और संयुक्त सचिव पद पर लक्की भाटी जीते. यहां एबीवीपी का पूरा पैनल जीता है
बांसवाड़ा- मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज कुशलगढ़ का परिणाम जारी. अध्यक्ष पद पर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के मनीष मुनिया जीते. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की सुषमा राणा जीती. महासचिव पद पद पर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के विकेश कटारा जीते. संयुक्त सचिव पद पद पर रक्षा मईडा जीती
प्रदेश में अब तक 9 विश्वविद्यालयों के परिणाम जारी. 5 विश्वविद्यालय में एबीवीपी के अध्यक्ष बने. दो निर्दलीय तो एक में एसएफआई का बना अध्यक्ष. इसके अलावा 1 विश्वविद्यालय में स्टूडेंट ऑफ डेमोक्रेसी की जीत. महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर में एबीवीपी के लोकेंद्र प्रताप सिंह. गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा में एबीवीपी के सुनील सुरावत, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर में एबीवीपी के हितेश फौजदार, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में एबीवीपी के महिपाल गोदारा, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर ABVP के भुवनेश्वर पारीक, राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर में निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष गुर्जर, शेखावाटी विश्वविद्यालय में एसएफआई के विजेंद्र ढ़ाका, कोटा विश्वविद्यालय से निर्दलीय अजय पारेता, हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय में सोनू आनंद की जीत. तो वहीं कोटा विश्वविद्यालय से निर्दलीय अजय पारेता अध्यक्ष बने
बीकानेर- महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के नतीजों में एबीवीपी ने मारी बाजी. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के लोकेंद्र प्रताप सिंह 16 वोट से जीते. महापौर सुशीला कंवर का परिवार पहले दिन से दिखा था लोकेंद्र प्रताप सिंह के साथ सक्रिय. महापौर ने लोकेंद्र के समर्थन में वीडियो भी किया था जारी. उपाध्यक्ष पर दीपिका शर्मा ने जीत दर्ज की. महासचिव पर योगेश हर्ष और संयुक्त सचिव पर वर्षा सैन की हुई जीत
प्रदेश में अब तक 9 विश्वविद्यालयों के परिणाम जारी हुए जिसमें से 5 विश्वविद्यालय में एबीवीपी के अध्यक्ष बने. दो निर्दलीय तो एक में एसएफआई का बना अध्यक्ष. कोटा विश्वविद्यालय से निर्दलीय अजय पारेता अध्यक्ष बने. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में एबीवीपी को मिली जीत. हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय में स्टूडेंट ऑफ डेमोक्रेसी की हुई जीत
जयपुर- राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में मतगणना स्थल पर उम्मीदवारों और एजेंटों ने किया हंगामा. खाना नहीं मिलने पर किया हंगामा. 2 बजे तक ना तो मिला है नाश्ता और ना ही खाना. जिसके बाद निर्मल चौधरी ने मतगणना स्थल पर किया हंगामा. अन्य उम्मीदवारों और एजेंटों ने भी किया हंगामा. मतगणना स्थल के अंदर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी
नागौर- परबतसर राजकीय महाविद्यालय का परिणाम घोषित. निर्दलीय प्रत्याशी रेखाराम कारवाल ने अध्यक्ष पद पर से जीत की दर्ज. मौके पर उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट, थानाधिकारी सुभाष चंद्र, पिलवा थानाधिकारी सूरजमल सहित पुलिस जाब्ता तैनात.
राजसमंद- राजकीय महाविद्यालय देवगढ़ के परिणाम घोषित अध्यक्ष सहित सभी पैनल पर एनएसयूआई ने जीत की दर्ज. एनएसयूआई के अध्यक्ष उम्मीदवार बालूराम सालवी विजयी घोषित.
सीकर- राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में निर्दलीय ने फ़हराया परचम. सौरभ सिंह ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के यश सैनी, महासचिव पद पर सौरभ कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव पद महेश कुमावत जीते
जोधपुर- पीपाङ सिटी राजकीय कन्या महाविद्यालय छत्रसंघ चुनाव परिणाम. अध्यक्ष पद पर किसान छात्र संघ की रेखा चौधरी हुई विजयी. अन्य तीनों पदों पर किसान छात्र संघ के प्रत्याशी विजय घोषित. महासचिव पद पर संजू बिंट, उपाध्यक्ष ममता और संयुक्त सचिव निर्मला विजयी.
सिरोही- राजकीय पीजी महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के राहुल पुरोहित ने बाजी मारी. एनएसयूआई के राहुल पुरोहित ने 137 मतों से की जीत हासिल. एनएसयूआई समर्थकों में खुशी का माहौल
जयपुर- हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय का परिणाम जारी. सोनू आनंद ने भावना कुमारी को 8 वोटों से परास्त किया. उपाध्यक्ष पद के लिए सारा इस्माइल ने देवेंद्र को 22 वोटों से परास्त किया. महासचिव पद के लिए प्रीति बारेठ ने हेमंत को 14 वोटों से हराया. संयुक्त सचिव के लिए नेहा शर्मा ने रिद्धि मुद्गल को 36 वोटों से हराया
जयपुर- राजस्थान विश्वविद्यालय में मतगणना जारी. करीब 500 वोटों से निर्दलीय निर्मल चौधरी आगे चल रहे है. दूसरे नम्बर पर चल रही निर्दलीय निहारिका जोरवाल.
भीलवाड़ा- माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में ABVP ने लहराया परचम. अध्यक्ष पद पर धवल कुमार शर्मा की ऐतिहासिक जीत. धवल की 989 वोट से जीत. उपाध्यक्ष गौरव शाह, महासचिव पद पर सूर्यदेव सिंह और संयुक्त सचिव पद पर हरीश बलाई की जीत
अलवर में अब तक के नतीजे
राजकीय संस्कृत महाविद्यालय अलवर से देवेंद्र यादव विजयी. मत्स्य यूनिवर्सिटी से निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद गुर्जर बने अध्यक्ष. अलवर के शास्त्री संस्कृत कॉलेज में देवेंद्र यादव अध्यक्ष, मोहित सेनी उपाध्यक्ष चुने गये. राजकीय विधि महाविद्यालय अलवर से धारासिंह गुर्जर चुने गए छात्रसंघ अध्यक्ष. बहरोड़ कन्या महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर प्रियंका कुमारी जीती. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता गुर्जर को 4 वोटों से हराया. लक्ष्मणगढ़ राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी विश्वास शर्मा विजयी. निर्दलीय प्रत्याशी अरुण जाटव को 17 मतों से किया पराजित. राजकीय महाविद्यालय बानसूर से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी राहुल यादव जीते. एबीवीपी प्रत्याशी ममता गुर्जर को 51 मतों से हराया. मुंडावर राजकीय महाविद्यालय से अध्यक्ष पद का चुनाव पविंदर गुर्जर जीते. खैरथल के राजकीय महाविद्यालय में हंसराज गुर्जर जीते चुनाव. परशुराम महिला महाविद्यालय खैरथल से कुमकुम कुमारी चुनी गई अध्यक्ष. बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर से साजिद खान चुने गए अध्यक्ष. राजकीय महाविद्यालय तिजारा से अरुण कुमार चुने गए अध्यक्ष. राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ से अध्यक्ष चुने गए रामकेस मीणा. बहरोड़ राजकीय कॉलेज से ABVP के नितिन यादव 144 मतों से जीते, उपाध्यक्ष पद पर अंकित, महासचिव पद के लिए चेतन यादव, सयुंक्त सचिव पद के लिए कमल जांगिड़ हुए विजयी. राजकीय PG महाविद्यालय बीबीरानी से अध्यक्ष चुने गए ABVP के अनिल यादव. राजकीय महाविद्यालय थानागाजी से विजेंद्र कुमार जीते अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते.
बाड़मेर- राजकीय महाविद्यालय शिव में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव और सयुंक्त सचिव पद पर एबीवीपी ने मारी बाजी. उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत. एबीवीपी के लोकेन्द्रसिंह भाटी बने अध्यक्ष. महासचिव पद पर मनोहरसिंह और संयुक्त सचिव पद पर मनोहरसिंह को मिली सफलता. उपाध्यक्ष पद पर नारणाराम निर्दलीय को मिली जीत.
उदयपुर- सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह राठौड़ 473 मतों से विजयी. उपाध्यक्ष रोहित पुरोहित 343 मतों से जीते. महासचिव गोमाराम 418 मतों से और संयुक्त सचिव पद पर राजरानी जोशी 150 मतों से विजयी.
बूंदी- राजकीय कन्या महाविद्यालय बून्दी में अध्यक्ष निशा हाड़ा, उपाध्यक्ष लक्ष्मी मीणा, महासचिव निशा शर्मा, रसीला गुर्जर संयुक्त सचिव निर्वाचित हुई.
नागौर- मंगलाना के राजकीय महाविद्यालय का परिणाम घोषित. 78 मतों से NSUI के विनोद चौहान अध्यक्ष पद पर विजयी. एनएसयूआई का पूरा पैनल जीता. अध्यक्ष पद पर विनोद चौहान, उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र डारा, महासचिव पद पर संजय बंजारा, संयुक्त सचिव पद पर तरुणा माली विजयी
झालावाड- उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालावाड़ का परिणाम घोषित. एनएसयूआई के रोशन धाकड बने अध्यक्ष. एबीवीपी के अशोक कुमार को 18 मतों से हराया.
पाली- राजकीय महाविद्यालय सुमेरपुर में छात्र संघ चुनाव परिणाम के बाद हंगामा. ABVP और CSS कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना. कॉलेज प्रशासन पर चुनाव में धांधली के लगाए आरोप
जयपुर- हारे हुए प्रत्याशियों का महारानी कॉलेज के बाहर हंगामा
डूंगरपुर- वीकेबी गर्ल्स कॉलेज का आया परिणाम. बीपीवीएम के पैनल ने दर्ज की जीत. बीपीवीएम की मीनाक्षी कलासुआ बनी अध्यक्ष. एसएफआई की चंचल को 188 मतों से हराया
जयपुर- राजस्थान यूनिवर्सिटी से बड़ी खबर. अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका जोरवाल हुई सबसे आगे. दूसरे नम्बर पर निर्दलीय निर्मल चौधरी चल रहे है. पहले दो स्थान से भी पीछे हुए दोनों प्रमुख संगठनों के उम्मीदवार
डूंगरपुर- वीकेबी गर्ल्स कॉलेज का आया परिणाम, बीपीवीएम के पैनल ने दर्ज की जीत. बीपीवीएम की मीनाक्षी कलासुआ ने अध्यक्ष पद पर दर्ज की जीत. एसएफआई की चंचल को 188 मतों से हराया
भरतपुर- आरडी गर्ल्स पीजी कॉलेज भरतपुर में आया परिणाम. एबीवीपी की आशना फौजदार चुनाव जीती. निर्दलीय खुशी सोलंकी को हराया
चित्तौड़गढ़- राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में लगातार आठवीं बार विद्यार्थी परिषद को मिली जीत.
बांसवाड़ा- राजकीय कॉलेज सज्जनगढ़ का परिणाम जारी. भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने की जीत हासिल. चारों पदों पर जीत की हासिल. अध्यक्ष पद पर राहुल गरासिया 73 वोटों से जीते. राजेश गरासिया उपाध्यक्ष, जीतेश कटारा महासचिव, प्रियंका डामोर संयुक्त सचिव बने. एबीवीपी और एसटीएससी - एनएसयूआई गठबंधन का नहीं खुला यहां खाता
जोधपुर- जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव 2022 में रिसर्च प्रतिनिधि का परिणाम जारी. रिसर्च प्रतिनिधि के लिए यशस्वी इनानिया जीती. 3 मतों से दर्ज करवाई जीत
प्रतापगढ़- छोटीसादड़ी कॉलेज में चारों पद पर एनएसयूआई जीती. राजकीय महाविद्यालय छोटीसादड़ी में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद की दावेदार अनुबंधना शर्मा ने जीत हासिल कर ली है.
जयपुर- राजस्थान विश्वविद्यालय की कॉमर्स कॉलेज में चल रही मतगणना से जुड़ी खबर. मतगणना को लेकर पहली बार देखा जा रहा ऐसा माहौल. पहली बार मीडिया को काउंटिंग स्थल हॉल में जाने से रोका. लगातार मीडिया के विरोध के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन के पास नहीं इसका कोई जवाब. आखिर किस दबाव में मीडिया को काउंटिंग स्थल हॉल में नहीं दी गई एंट्री. इसका राजस्थान विवि के पास नहीं कोई जवाब
प्रदेश में अब तक 6 विश्वविद्यालयों के परिणाम जारी. 4 विश्वविद्यालय में एबीवीपी के बने अध्यक्ष. एक में निर्दलीय तो एक में एसएफआई का बना अध्यक्ष. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, एमडीएस यूनिवर्सिटी और गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा में एबीवीपी के अध्यक्ष बने. तो वहीं शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में एसएफआई का अध्यक्ष बना. इधर मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर में निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष गुर्जर अध्यक्ष बने
जयपुर- महारानी कॉलेज में मानसी वर्मा अध्यक्ष बनी. उपाध्यक्ष कपिशा, ज्योति राठौड़ महासचिव और शहनाज संयुक्त सचिव बने है
अलवर- बहरोड़ महिला महाविद्यालय के आये परिणाम. निर्दलीय प्रत्याशी प्रियंका कुमारी बनी अध्यक्ष. प्रतिद्वंद्वी सुनीता गुर्जर को 4 मतों से हराकर जीत हासिल की
उदयपुर- सुखाड़िया विवि छात्रसंघ चुनाव. विज्ञान महाविद्यालय का चुनाव परिणाम जारी. परीक्षित राज शर्मा बने अध्यक्ष
उदयपुर- एमपीयूएटी के संघठक उदयपुर डेरी साइंस एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद का परिणाम जारी देवेंद्र सिंह चुंडावत बने अध्यक्ष.
अलवर- बानसूर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव के आये परिणाम. निर्दलीय प्रत्याशी राहुल यादव बने अध्यक्ष. अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर 51 मतों से जीत की हासिल
उदयपुर- छात्रसंघ चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कानोड़ कस्बे में गरमाया माहौल. हनुमान मंदिर के पास जमा हुए एबीवीपी कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन. प्रशासन नहीं निकालने दे रहा है विजयी जुलूस. एबीवीपी पूर्व जिला संयोजक धर्मवीर व्यास बोले- जुलूस निकल कर रहेंगे, प्रशासन को जो कार्रवाई करनी है वह करें. एबीवीपी विजयी उम्मीदवार अध्यक्ष सुनील मीणा को लेने घर पहुंचे कार्यकर्ता. प्रशासन ने बुलाया अतिरिक्त पुलिस जाब्ता.
चित्तौड़गढ़- श्री सांवलियाजी राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी के चारों प्रत्याशी वियजी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसएल खटीक ने किया परिणाम घोषित. ललित जाट अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पूजा कुंवर, सांवरलाल महासचिव तथा प्रहलाद सुथार संयुक्त सचिव निर्वाचित
प्रदेश में अब तक पांच विश्वविद्यालयों के परिणाम जारी. 3 विश्वविद्यालय में एबीवीपी के बने अध्यक्ष. एक निर्दलीय तो एक में एसएफआई का बना अध्यक्ष. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा में एबीवीपी के अध्यक्ष बने. शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर में एसएफआई अध्यक्ष निर्वाचित. मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर में निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष गुर्जर अध्यक्ष बने
टोंक- राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में अध्यक्ष दीपक गुर्जर, उपाध्यक्ष निकिता नोगिया, महासचिव नमन सैनी, संयुक्त सचिव मोना बैरवा जीती
जयपुर- जगत गुरु रामानन्दचार्य विश्व विश्वविद्यालय जयपुर से अध्यक्ष पद पर पंकज कुमावत, उपाध्यक्ष पद पर दिव्यांशु सिंह नाथावत, महासचिव पद पर मनोज सेन, संयुक्त सचिव पद पर प्रदीप ने जीत की हासिल
सवाईमाधोपुर- राजकीय संस्कृत आचार्य महाविद्यालय बौंली के परिणाम घोषित. एबीवीपी के महेंद्र गुर्जर 75 मतों से विजयी. निर्दलीय प्रसन्न बाई को दी शिकस्त. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के रौनक विजयी. निर्दलीय पंकज शर्मा को दी 88 मतों से दी शिकस्त. संयुक्त सचिव दीपक वर्मा हो चुके निर्विरोध निर्वाचित. महासचिव पद पर नहीं था कोई आवेदन. निर्वाचन अधिकारी शंभू मीणा ने दी जानकारी
बारां- राजकीय महाविद्यालय शाहाबाद में NSUI का कब्जा, एनएसयूआई के बिरजू सहरिया ने की जीत दर्ज
सिरोही- सिरोही लॉ कालेज में एबीवीपी की रेखा माली ने जीत दर्ज की. 8 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. महिला महाविद्यालय में भी ABVP की प्रत्याशी मुन्ना कंवर देवड़ा ने मारी बाजी. 4 वोटो के अंतर से अध्यक्ष पर की जीत दर्ज.अलवर- मत्स्य विश्वविद्यालय को मिला नया छात्रसंघ अध्यक्ष. निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष गुर्जर विजयी घोषित
अलवर में राजकीय संस्कृत शास्त्री महाविधालय के आये चुनाव परिणाम. देवेंद्र कुमार बने अध्यक्ष. दो मतों से जीत हासिल की.झुंझुनूं- राजकीय महाविद्यालय मलसीसर का चुनाव परिणाम घोषित. निर्दलीय विकास ने 43 वोटों से जीत दर्ज की. निर्दलीय विकास कुमार ने विनिता कुमार को हराया. सौफिल खान उपाध्यक्ष और पूजा महासचिव निर्वाचित. संयुक्त सचिव पद पर प्रशांत प्रजापत ने जीत दर्ज की
बारां- राजकीय महाविद्यालय छबड़ा में निर्दलीय प्रत्याक्षी रविंद्र मालव 50 वोट से जीते.
सीकर- शेखावाटी यूनिवर्सिटी में एसएफआई का पूरा पैनल जीता. अध्यक्ष पद पर विजेंद्र कुमार ढाका 25 वोट से जीते. उपाध्यक्ष पद पर जय कुमार 43 वोट से जीते. महासचिव पद पर रेहान 21 वोट से जीते. संयुक्त सचिव ओमप्रकाश डूडी निर्विरोध घोषित
करौली- टोडाभीम राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय ने मारी बाजी. छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रहलाद मीना 79 वोटों से विजयी. प्रहलाद मीना को 151 वोट मिले. वहीं एनएसयूआई के वीरेन्द्र मीना को मिले 72 वोट मत
नागौर- राजकीय महाविद्यालय डेगाना में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय संजय काला हुए विजय. उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय आरुषि भार्गव , महासचिव पद पर निर्दलीय युवराज सिंह, संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के कृषणा खंडेलवाल हुए विजय हुए. अध्यक्ष पद पर निर्दलीय संजय काला 52 मतों से विजय
प्रदेश में अब तक चार विश्वविद्यालयों के परिणाम जारी. 3 विश्वविद्यालय में एबीवीपी के बने अध्यक्ष महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा में एबीवीपी के अध्यक्ष बने. शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर में एसएफआई अध्यक्ष निर्वाचित
झालावाड़- मनोहरथाना महाविद्यालय में भी एबीवीपी ने लहराया परचम, एबीवीपी अध्यक्ष प्रत्याक्षी मनीषा लोधा ने जीत हासिल की, एनएसयूआई प्रत्याशी को 101 मतों से हराया, चोमहला महाविद्यालय में भी एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की
सिरोही - सिरोही से महिला महाविद्यालय का नतीजा घोषित. महिला महाविद्यालय में ABVP की प्रत्याशी मुन्ना कंवर देवड़ा ने मारी बाजी. 4 वोटो के अंतर से अध्यक्ष पर की जीत दर्ज
कोटा- कॉमर्स कॉलेज से भी आया नतीजा. दीप्ति मेवाड़ा ABVP अध्यक्ष पद पर निर्वाचित जबकि उपाध्यक्ष पद पर NSUI की मानसी सोनी की हुई जीत वहीं अन्य पदों पर ABVP को मिली जीत.
अजमेर- राजकीय कन्या महाविद्यालय का आया नतीजा. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की अंजली मीणा को मिली जीत. एनएसयूआई की उपाध्यक्ष साक्षी भाट को मिली जीत. महासचिव पद पर एबीवीपी की सीमा मेघवंशी को मिली जीत. संयुक्त सचिव पर एबीवीपी की विशाखा को मिली जीत.
जयपुर- महाराजा कॉलेज अध्यक्ष बने संदीप गुर्जर ने कहा- आगे एनएसयूआई ज्वाइन करूंगा
सीकर- शेखावाटी विश्वविद्यालय में एसएफआई ने फहराया परचम. एसएफआई के विजेंद्र ढाका विजयी घोषित. एबीवीपी के तेजकरण रहे दूसरे नम्बर पर. एनएसयूआई प्रत्याशी हेमलता चौधरी तीसरे नम्बर पर रही. एसएफआई कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
जयपुर- लॉ फ़ाइव ईयर का परिणाम जारी. अध्यक्ष पद पर अभय चौधरी, महासचिव पद पर अंकित जिंदल, उपाध्यक्ष पद पर मंजीत चौहान और संयुक्त सचिव पद पर तनु ने जीत की हासिल
कोटा- JDB कॉलेज में नतीजे की तस्वीर हुई साफ. NSUI का पूरा पैनल निर्वाचित. NSUI की अंजली मीणा की हुई अध्यक्ष पद पर जीत. ABVP की प्रत्याशी को मिले महज 35 वोट
पाली- विधि कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के मुकेश कुमार विजयी. उपाध्यक्ष पर एबीवीपी के शुभम विजयी. महासचिव पद पर निर्दलीय प्रियल जैन और सचिव पद पर एनएसयूआई की पूनम विजयी
धौलपुर- राजकीय महाविद्यालय सरमथुरा का परिणाम हुआ घोषित. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी सोनिया मीणा एक वोट से जीती. उपाध्यक्ष पद पर अकरम खान 12 मतों से हुए विजयी. संयुक्त सचिव पद पर सपना मीणा और महासचिव पद पर राहुल मीणा पूर्व में निर्विरोध हो चुके विजयी
बांसवाड़ा- गोविंद गुरु विश्वविद्यालय में मतगणना हुई पूरी. विश्वविद्यालय को मिला अपना पहला अध्यक्ष. एबीवीपी के सभी प्रत्याशी विश्वविद्यालय में जीते. एबीवीपी के सुनील सुरावत बने अध्यक्ष. उपाध्यक्ष नेहा राव, महासचिव सलोनी टेलर और संयुक्त सचिव अनिल पटेल बने
नागौर- राजकीय महाविद्यालय डेगाना में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय संजय काला हुए विजय.
जयपुर: महाराजा कॉलेज का परिणाम जारी. संदीप गुर्जर महाराजा कॉलेज अध्यक्ष निर्वाचित. गोविंद बने उपाध्यक्ष, सार्थक महासचिव और अतुल शर्मा संयुक्त सचिव बने.
कोटपूतली- राजकीय LBS महाविद्यालय में निर्दलीय उम्मीदवार अतुल खाडिया ने जीत हासिल की. ABVP के विकास रावत को 261 मतों से हराया. उतुल खाडिया को मिले 761 वोट
जैसलमेर- मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय का चुनाव परिणाम घोषित. एनएसयूआई ने महिला महाविद्यालय में लहराया परचम. तरूणा गेंवा बनी महिला महाविद्यालय की अध्यक्ष. उपाध्यक्ष पद पर गायत्री ने लहराया परचम. महासचिव पद पर सुशीला कुमारी विजयी. मंजू बनी महिला महाविद्यालय की संयुक्त सचिव
प्रतापगढ़- जिले के सबसे बड़े कॉलेज में मतगणना को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति. निर्वाचन अधिकारी और कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी तक मतगणना को लेकर कोई भी अपडेट नहीं. छोटे कॉलेज और प्रदेश के अन्य बड़े महाविद्यालयों के भी परिणाम हुए साफ लेकिन प्रतापगढ़ कॉलेज में मतगणना को लेकर एबीवीपी के द्वारा लगाए जा रहे आरोप.
अजमेर: डीएवी कॉलेज के नतीजे आये सामने. सभी निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली जीत. कृष्णा सिंह ठाकुर अध्यक्ष, राहुल सिंह तंवर उपाध्यक्ष, त्रिवेंद्र सिंह राजावत महासचिव और प्रियांशु संयुक्त सचिव बने
भरतपुर: बृज विश्वविद्यालय में एबीवीपी के हितेश फौजदार को 3 मतों से मिली जीत. हितेश फौजदार को 83 मत मिले. दूसरे नंबर पर निर्दलीय राहुल शर्मा को 80 मत मिले. अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशियों के बीच था मुकाबला. एबीवीपी की ओर से हितेश फौजदार, एनएसयूआई की ओर से पुष्पेंद्र कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राहुल शर्मा के बीच था मुकाबला
झुंझुनूं- खेतड़ी के राजकीय कन्या महाविद्यालय बबाई में दो कक्षा प्रतिनिधियों के लिए डाले गए थे वोट. करीना सैनी ने 2 और सोनम बानो ने 1 मत से चुनाव जीता. प्रथम वर्ष के सेक्शन ए और बी की चुनी गई कक्षा प्रतिनिधि. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने दी जानकारी
बारां: प्रेमसिंह सिंघवी राजकीय महाविद्यालय छीपाबड़ौद में ABVP का कब्जा. ABVP के हेमंत मीणा बने अध्यक्ष
भरतपुर- भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय में एबीवीपी के हितेश फौजदार 3 वोट से चुनाव जीते.
जयपुर: लॉ कॉलेज मॉर्निंग अध्यक्ष हिमांशु जैफ, महासचिव रीना कसवा, उपाध्यज्ञ पर अमित शर्मा, संयुक्त सचिव शैलेंद्र मीणा जीते. अध्यक्ष पद पर हिमांशु जेफ 67 वोटों के अंतर से जीते
जयपुर: कॉमर्स कॉलेज में परिणाम जारी. आदित्य शर्मा बने कॉमर्स कॉलेज के अध्यक्ष. आशीष महावर उपाध्यक्ष पद पर विजयी. विशेष चांदोलिया बने महासचिव. संयुक्त सचिव विजय शर्मा ने चुनाव जीता
कोटा: JDB गर्ल्स कॉलेज में NSUI प्रत्याशी अंजली मीणा की हुई जीत. 400 से अधिक मतों से हुई विजय. ABVP की प्रत्याशी की हुई हार
करौली: राजकीय महाविद्यालय सपोटरा में छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम NSUI समर्थित मुकेशी बाई मीणा 120 मतों से विजयी घोषित. प्रतिद्वंदी निशा मीणा को मिले 173 वोट. सपोटरा में बना NSUI का बोर्ड. मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामराज मीणा ने दी जानकारी.
भरतपुर: राजकीय महाविद्यालय कामां में पूरे पैनल पर एबीवीपी का कब्जा. अध्यक्ष पद पर विनोद गुर्जर को 260 वोट मिले. अन्य तीनों पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए गए है.
सीकर: राजकीय श्री सीताराम मोदी संस्कृत महाविद्यालय में एबीवीपी से अध्यक्ष पद पर फौजी राम हुए निर्वाचित. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई से पूजा कुमावत निर्वाचित. महासचिव पद पर राकेश शर्मा और संयुक्त सचिव पद पर सुरेंद्र महरडा निर्विरोध निर्वाचित
श्रीगंगानगर: घड़साना के HKM कॉलेज में SFI की रीतू स्वामी ने मारी बाजी. रितु स्वामी को मिले 32 वोट जिससे वो 11 वोटो से विजयी हुई. घडसाना के 2 कॉलेजो में मतगणना हुई पूरी. तो वहीं सर्वेश कॉलेज में NSUI से बलकरण सिंह विजयी हुए. बलकरण सिंह को मिले 51 वोट. 19 वोटो से विजयी. स्वामी केशवानंद कॉलेज में मतगणना जारी. एनएसयूआई और निर्दलीय प्रत्याशियों में त्रिकोणीय मुकाबला
भरतपुर: नगर के राजकीय महाविद्यालय का परिणाम घोषित. ABVP के बलराज गुर्जर अध्यक्ष पद पर विजयी. उपाध्यक्ष पद पर भी ABVP के वीरेंद्र कुमार विजयी
टोंक: देवली राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुई मतगणना. दो थानों की पुलिस मौजूद. देवली और हनुमान नगर थाना पुलिस मौजूद. देवली सीओ सुरेश कुमार कर रहे मॉनिटरिंग.
टोंक: राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में छात्र संघ चुनाव 2022 को लेकर मतगणना हुई शुरू. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात. एएसपी राकेश कुमार बैरवा, डीएसपी सुशील मान, थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात
अजमेर: लॉ कॉलेज के आए नतीजे. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के निर्विरोध दिनेश जाट को मिली जीत. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के आवेश जैन को मिली जीत. महासचिव पद पर एनएसयूआई के इमरान खान को मिली जीत. संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के आशीष पारीक जीते
भरतपुर: महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय में मतगणना पूरी होने के बाद फिर से हो रही है काउंटिंग. कुल 207 मतों की हो रही री-काउंटिंग. निर्दलीय प्रत्याशी राहुल शर्मा की मांग पर हो रही है री काउंटिंग. एबीवीपी से हितेश फौजदार जबकि एनएसयूआई से पुष्पेंद्र जमनिया मैदान में है.
उदयपुर: सुखाड़िया विवि के संगठक विधि महाविद्यालय और वाणिज्य महाविद्यालय का चुनाव परिणाम जारी. संजय वैष्णव बने लॉ कॉलेज के अध्यक्ष, मूमल चूंडावत बनी वाणिज्य महाविद्यालय की अध्यक्ष.
झालावाड़- चौमहला महाविद्यालय में एबीवीपी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह अध्यक्ष निर्वाचित. संयुक्त सचिव पद पर भी एबीवीपी से मुस्कान मेहर जीती. झालावाड़ पीजी कॉलेज सहित शेष 8 महाविद्यालयों में मतगणना जारी
अजमेर: डीएवी कॉलेज में आया पहला नतीजा. निर्दलीय अध्यक्ष उम्मीदवार कृष्णा सिंह को मिली जीत. कुछ देर में कार्यकारणी लेगी शपथ, जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध.
भीलवाड़ा: जिले के गुलाबपुरा कॉलेज से सामने आया दूसरा रिजल्ट. श्रीगांधी कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी की बड़ी जीत. एबीवीपी की पायल गुर्जर 34 मतों से जीती. रेणु जाट को मिले 59 तो पायल को मिले 93 वोट
भीलवाड़ा: विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष पर पर सिद्धार्थ पाराशर जीते. एबीवीपी के पाराशर 161 वोटों से विजय. उपाध्यक्ष पद पर फुली गाडरी 150 मतों से जीती, एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के लिए यशोदा राजपुरोहित को कुल 27 मत मिले
बाड़मेर: छात्र संघ चुनाव 2022 मतगणना संपन्न. गडरारोड राजकीय कॉलेज में अध्यक्ष पद पर शिवम पंवार जीते. उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, महासचिव कपिल कुमार, संयुक्त सचिव पद पर नरेश कुमार ने जीत हासिल की
जयपुर: संस्कृत यूनिवर्सिटी में निर्दलीय पंकज कुमावत ने जीत हासिल की. ABVP के भुवनेश्वर पारीक को 34 वोटों से हराया. उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर भी निर्दलीय की जीत. संयुक्त सचिव पद पर ABVP की जीत दर्ज.
जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव
मतगणना से मीडिया को रखा गया दूर, पहली बार मतगणना के दौरान मीडिया को किया गया बाहर, मतगणना स्थल पर राविवि के फाइनेंस ऑफिसर मौजूद, फाइनेंस ऑफिसर की मौजूदगी को लेकर भी उठाए जा रहे सवालDausa: छात्रसंघ चुनाव 2022
मतगणना का दौर हुआ शुरू, जिले की दस कॉलेजों में शुरू हुई मतगणना, जिला मुख्यालय की दो कॉलेजों में भी काउंटिंग शुरू, महिला कॉलेज और पीजी कॉलेज में मतगणना जारी.जयपुर: उम्मीदवारों ने यूनिवर्सिटी पर लगाए गंभीर आरोप
मतगणना में फर्जीवाड़ा करने के आरोप, मतपेटियों की गिनती नहीं करवाने का आरोपजयपुर: छात्र संघ चुनाव की मतगणना शुरू, महाराजा कॉलेज में शुरू हुई मतगणना. एनएसयूआई की साक्षी भाटी और एसडब्लूओ के सुमेर मेघवाल के भाग्य का होगा फैसला, आईपीएस सुमित मेहरड़ा सीआई सुरेन्द्र सिंह जोधा कर रहे मॉनिटरिंग, सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद.
ब्यावर(अजमेर)- छात्रसंघ चुनाव 2022
एसडी कालेज ब्यावर में मतगणना हुई शुरू, अध्यक्ष पद का सहरा किसके सिर बंधेगा के लिए मतगणना शुरू, दोपहर 1 बजे बाद आ सकते है चुनाव परिणाम, छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के गजेंद्र सिंह रावत.जोधपुर (लोहावट): छात्रसंघ चुनाव 2022
राजकीय महाविद्यालय, लुंबाराम कॉलेज और नवोदय कॉलेज में मतगणना शुरू, अपेक्स पदों के लिए मतगणना हुई शुरू, थोड़ी देर पहले मतपेटियों को लाया गया था मतगणनास्थल, मतगणनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात. लोहावट CI बद्रीप्रसाद मीणा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी तीनोम महाविद्यालयों में हैं तैनात, तीनों कॉलेज में NSUI, ABVP और SFI के बीच है कड़ी टक्कर.Rajsamand #आमेट: हाईकोर्ट के आदेश के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए मतगणना
कल शाम हाईकोर्ट में दिया था सभी पदों पर एक साथ मतगणना का आदेश, पिछले आदेश में हाईकोर्ट ने 12 सितंबर को काउंटिंग के दिए थे आदेश, लेकिन नया आदेश आते ही आज ही काउंटिंग कराने के हाईकोर्ट ने दिए निर्देशजोधपुर: JNVU छात्र संघ चुनाव 2022
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में मतगणना शुरू, मतगणना को लेकर 5 कमरों में की गई व्यवस्था, अपेक्स के पदों के लिए होंगे 5 राउंड, करीब 75 कर्मचारी किए गए नियुक्त, 17,249 में से 10,272 छात्रों ने किया था मताधिकार का प्रयोग.दोपहर बाद आने शुरू होंगे अपेक्स के पदों के परिणाम, मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
सिरोही छात्रसंघ चुनाव 2022
छात्र संघ चुनाव के परिणाम आज होंगे घोषित, जिले के 7 महाविद्यालय में होंगे चुनाव परिणाम घोषित, चुनाव परिणामों को लेकर सुबह 10 बजे से शुरू हुई मतगणना, प्रशासन और पुलिस लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग.डूंगरपुर: छात्रसंघ चुनाव 2022
4 कॉलेजों में मतगणना हुई शुरू, उम्मीदवारों के मौजूदगी में चल रही मतगणना, फिलहाल की जा रही मतपत्रों की छंटनी, SBP कॉलेज, VKB गर्ल्स कॉलेज में चल रही मतगणना.बिछीवाड़ा कॉलेज, भीखाभाई सागवाड़ा कॉलेज में चल रही मतगणना, मतगणना को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम.
नागौर (डेगाना): छात्रसंघ चुनाव 2022
राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुई मतगणना, सभी प्रत्याशियों के सामने हुई मतगणना शुरू, डिप्टी नंदलाल सैनी, तहसीलदार सज्जन राम, डेगाना थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़धौलपुर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए मतगणना शुरू. जिले की सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में होगी मतगणना, कॉलेज प्रशासन ने सारी तैयारियां की पूरी, पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद.
राजकीय पीजी कॉलेज बाड़ी राजाखेडा बसेड़ी सैपऊ, कॉलेजों में बड़ी संख्या में लगाया गया है पुलिस बल.
Barmer
धोरीमन्ना: महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मतगणना
मतपेटियां पहुंची महाविद्यालय, सुरक्षा बंदोबस्त के साथ पेटियां पहुंची महाविद्यालय, बंद कमरे में प्रत्याशियों के साथ शुरू हुई मतगणना, SHO सुखराम विश्नोई जाब्ते के साथ मौके पर तैनात.बांसवाड़ा: छात्र संघ चुनाव 2022
गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में मतगणना हुई शुरू, कुछ ही देर में आएगा रिजल्ट, जिले के 8 कॉलेजों में भी मतगणना हुई शुरू, कॉलेजों के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात.टोंक छात्रसंघ चुनाव 2022
थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना.
पीजी कॉलेज में शुरू होगी मतगणना.
मतगणना के लिए छात्र संघ प्रत्याशी पहुंचे कॉलेज.
जांच पड़ताल के बाद दिया जा रहा प्रवेश.
कोतवाली थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस जाब्ता मुस्तैद.राजसमंद छात्रसंघ चुनाव 2022
थोड़ी देर में सभी कॉलेजों में शुरू होगी मतगणना.
सभी कॉलेजों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
ABVP-NSUI के बीच है सीधा मुकाबला.
राजसमंद के SRK कॉलेज के बाहर भारी पुलिस जाता है मौजूद.
राजनगर SHO हनवंत सिंह राजपुरोहित ने संभाला मोर्चा.
जयपुर
उम्मीदवार और एजेंटों की मौजूदगी में खोला जा रहा स्ट्रांग रूम.
अध्यक्ष पद उम्मीदवार रितु बराला और निर्मल चौधरी पहुंचे मतगणना स्थल.Pali : छात्रसंघ चुनाव
जीके की 11 कॉलेज में 5 एबीवीपी और 4 में एनएसयूआई के पलड़ा भारी, एक में कड़ा मुकाबला, बांगड़ कॉलेज में निर्दलीय वोट तय करेंगे जीत का दावेदार, दोनों दलों में सेंधमारी का डर, पिछले दस चुनावदेखे तो 8 बार बांगड़ में एनएसयूआई के रहा कब्जा.Jaipur : छात्रसंघ चुनाव 2022 से जुड़ी बड़ी खबर
NSUI ने बागियों पर की कड़ी कार्रवाई, बागी होकर चुनाव लड़ने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई, बागी 6 छात्र नेताओं को NSUI से 6 साल के लिए निष्कासित.Jalore: छात्रसंघ चुनाव 2022 मतगणना आज
राजकीय महाविद्यालय में 10 बजे शुरू होगी मतगणना, आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला, क्या NSUI कर पाएगी ABVP के गढ़ में क़ब्ज़ा अब होगी देखने वाली बात, पुलिस प्रशासन रहेगा मौजूद.Jaisalmer : छात्रसंघ चुनाव परिणाम
महिला कॉलेज में ABVP, NSUI में सीधा मुकाबला, SBK कॉलेज में निर्दलीय तय करेंगे अध्यक्ष, सुबह से ही प्रत्याशियों में भारी उत्साह, समर्थकों में अभी से मतगणना को लेकर उत्सुकता.