RBSE 12th Result 2022 Live Update: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, rajresults.nic.in पर करें चेक

जी राजस्थान वेब टीम Wed, 01 Jun 2022-3:09 pm,

RBSE 12th Result 2022 Live Update: राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट का इंतजार 2.59 लाख छात्रों को था. बोर्ड प्रशासक एल एन मंत्री परिणाम जारी किया है.

RBSE 12th Result 2022 Live Update: राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आज दोपहर दो बजे जारी करेगा. रिजल्ट का इंतजार 2.59 लाख छात्रों को है. बोर्ड प्रशासक एल एन मंत्री परिणाम जारी करेंगे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री रिजल्ट जारी करेंगे. इस दौरान आरपीएससी सचिव मेघना चौधरी भी साथ मौजूद रहेंगी.

नवीनतम अद्यतन

  • विज्ञान वर्ग में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.57 है वहीं लड़कों के पासिंग प्रतिशत 95.98 हैं. वाणिज्य वर्ग में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 12वीं वाणिज्य वर्ग में कुल 27013 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए. जिनमें से 26346 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की. कुल प्रतिशत 97 .53 रहा, जिसमें 98 .62% लड़कियां और 96 .53% लड़के पास हुए हैं.

    गत साल कॉमर्स का रिजल्ट 99.73 और साइंस का रिजल्ट 99.52 प्रतिशत रहा. कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए. राज्य सरकार की ओर से तय किए गए फार्मूले के आधार पर प्रमोट कर रिजल्ट घोषित किया गया. इस बार एग्जाम हुए हैं और ऐसे में परीक्षा के बाद रिजल्ट तैयार किया गया है. साल 2020 में परीक्षा में कॉमर्स का रिजल्ट 94.49 और साइंस का रिजल्ट 91.96 प्रतिशत रहा था.

  • आरबीएसई 12वीं साइंस रिजल्ट 2022 लिंक

    आरबीएसई 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2022 लिंक

     

  • दोनों ही रिजल्ट में लड़कियों ने एक बार फिर मारी बाजी, वर्ष 2021 की तुलना में कम और 2020 की तुलना में अधिक रहा रिजल्ट.

  • वाणिज्य वर्ग में 27325 छात्रों का पंजीकरण हुआ था. 27013 छात्रों ने परीक्षा दी थी. 26346 छात्र पास हुए हैं. वाणिज्य वर्ग में परिणाम 97.53 प्रतिशत रहा है. परीक्षा में 16875 छात्र पास हुए हैं और 9471 छात्राएं पास हुई हैं.

  • विज्ञान वर्ग का परिणाम 96.53% रहा. वहीं, कॉमर्स वर्ग का  97.53 % रहा. बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री ने परिणाम जारी किया है.

  • RBSE 12th Result 2022: अब से कुछ ही देर में रिजल्ट जारी होने वाला है. परिणाम राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा.

  • Rajasthan 12th Science Commerce Result 2022: पिछली बार कोविड-19 महामारी के चलते विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था. कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल परीक्षाएं रद्द की गई थी. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार उत्तीण विद्यार्थियों का प्रतिशत कम रहेगा.  

  • RBSE 12th Result 2022 Live: दोपहर 2 बजे परिणाम जारी होने के दौरान आरपीएससी सचिव मेघना चौधरी भी मौजूद रहेंगी.

  • RBSE 12th Result 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री करेंगे रिजल्ट जारी.

  • RBSE Class 12 Commerce Result 2022: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की गैरमौजूदगी में रिजल्ट होगा जारी.

  • Live RBSE Rajasthan Board 12th Result 2022: मोबाइल पर SMS से मिलेगा रिजल्ट
    राजस्ठान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के लिए RJ12S <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें - 5676750/56263 पर भेजें.
    राजस्ठान बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के लिए RJ12C <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें - 5676750/56263 पर भेजें.

    यह भी पढ़ें: Tina Dabi Wedding Album: IAS टीना डाबी ने शेयर किया शादी का पहला एल्बम, फैंस बोले OMG WOW

  • Rajasthan 12th Science Commerce Result 2022: बोर्ड इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेंगा. आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.

  • RBSE 12th Result 2022: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट करना होगा. 10 से 15 दिनों में बोर्ड 12वीं के परिणाम की ओरिजिनल मार्कशीट आपके स्कूल में उपलब्ध करवा देगा. अगर इस बीच कोई छात्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है वो इंटरनेट पर जारी अंकपत्र से दाखिला ले सकते हैं.

  • Rajasthan Board 12th Result 2022: 12 विज्ञान वर्ग और कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग के पंजीकृत 2.59 छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज, 1 जून 2022 को दोपहर 2 बजे की जाएगी.

  • Rajasthan 12th Commerce Result 2022: कहां करें सबसे पहले चेक
    परिणाम सबसे पहले राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. 26 अप्रैल को 12वीं की परीक्षाएं हुई थी.

     

  • Rajasthan 12th Science Result 2022: कैसे चेक करें?
    लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
    भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें.

  • Rajasthan Board 12th Result 2022: कैसे चेक करें? 
    आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
    होमपेज पर कक्षा 10 या 12 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
    मांगी गई पूरी डिटेल भरें जैसे कि Roll Number.

  • RBSE Class 12 Science Result 2022: विज्ञान वर्ग में 232005 और वाणिज्य वर्ग में 27339 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. पहला परिणाम 12वीं विज्ञान वर्ग और 12वीं वाणिज्य वर्ग का एक साथ जारी किया जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link