Jaipur : राजस्थान में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. राज्य के स्वायत्त शासन विभाग ने निकायों में 128 पदों भर्ती विज्ञप्ति (Rajasthan Swayat Shasan Recruitment 2021)  जारी की है. इनमें सहायक नगर नियोजक के 49 और वरिष्ठ प्रारूपकार (सीनियर ड्राफ्ट्समैन) के 79 पदों पर सितम्बर के दूसरे सप्ताह में सीधी भर्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से 11 से 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. परीक्षा (Rajasthan Sarkari Naukri Exam) के लिए विवाहितों को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भर्ती (Vacancy In Local Self Government Department Rajasthan) के लिए श्रेणीवार आरक्षण वर्गीकरण कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार रहेगा. इसके अलावा विज्ञापन जारी होने के बाद भी विज्ञापित पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है. आरक्षण संबंधी प्रावधानों के संबंध में राज्य सरकार के नए नियमों के अनुसार परिवर्तन किया जा सकेगा.


भूतपूर्व सैनिकों के लिए पद आरक्षित
पदभर्ती (Swayat Shasan Vibhag Rajasthan Vacancy) में कार्मिक विभाग के 23 मार्च 2021 के आदेश के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है. इसमें सहायक नगर नियोजक पद के लिए 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण तथा वरिष्ठ प्रारूपकार के लिए 12 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा. सीधी भर्ती (ATP Recruitment In Rajasthan) के लिए एससी एसटी के पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की दशा में रिक्त पदों को अगली तीन भर्तियों के लिए अग्रनीत किया जाएगा. वहीं, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित पदों के लिए पात्र एवं उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिलने पर इन पदों को सामान्य प्रक्रिया से भरा जाएगा.
यह रहेगी शैक्षणिक योग्यताजानकारी के अनुसार सहायक नगर  नियोजक के पद के लिए इंजीनियरिंग डिग्री, प्लानिंग समिति संबंधित विषयों में एमटेक की योग्यता रहेगी. वहीं, वरिष्ठ प्रारूपकार के लिए ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेज्युएट सहित अन्य शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है.


भर्ती के लिए आयु सीमा
सीधी भर्ती (Local Self Government Department) परीक्षा के लिए एक जनवरी 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष की उम्र होना जरूरी है. वरिष्ठ प्रारूपकार पद पर आयोग ने 2015-16 में विज्ञापन जारी किया था. इसके बाद कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया. ऐसे में जो अभ्यर्थी अधिक आयु के होते हैं उन्हें आयु सीमा में तीन साल की छूट जाएगी. 


खिलाड़ियों को भी मिलेगा आरक्षण
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को कुल भर्ती का दो प्रतिशत पद देने का प्रावधान है. इनमें ओलम्पिक, एशियन, सैफ गेम्स, राष्ट्रमंडल गेम्स, विश्वकप, एशियन चैम्पियनशिप, अंतरराष्ट्रीय स्कूल गेम्स, एशियन स्कूल गेम्स के खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे. 


यह लगेगा शुल्क
परीक्षा (Rajasthan Sarkari Naukri 2021) के लिए सामान्य वर्ग अभ्यर्थियों को 1400 रुपए तथा नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी,एमबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1200 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं निशक्तजन, एसएसीएसटी, ढाई लाख से कम सालाना आय वाले आवेदकों को 800 रुपये शुल्क देना होगा. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की सूचना समाचार पत्रों और साइट से दी जाएगी. इसके अलावा अभ्यर्थी के मेल आईडी, मोबाइल पर भी सूचना दी जा सकती है.


तो हो सकते हैं अयोग्य
अभ्यर्थी दो बच्चों से अधिक संतान पर नियुक्ति का पात्र नहीं होगा. किसी पुरुष के एक से अधिक पत्नी होने पर भी अयोग्य होगा. वहीं, पूर्व में विवाहित पुरूष से शादी करने पर अयोग्य मानी जाएगी.