Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में मौजूदा लॉकडाउन (Lockdown) की पाबंदियों को आगे भी जारी रखा जाएगा. गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने लॉकडाउन की अवधि को 15 दिन और आगे 8 जून तक बढ़ाने की तैयारी कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, बताया- Rajasthan में कब तक रहेगा Lockdown


हेल्थ एक्सपर्ट्स और मंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी है. गृह विभाग ने इसकी गाइडलाइन भी तैयार कर ली है. कल हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में भी लॉकडाउन को 15 दिन आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है. यानी 7 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. 


यह भी पढे़ं- खिदमत के कार्यों में जुटा BJP Minority Front Rajasthan, बांट रहा खाद्य सामग्री


मंत्री परिषद की बैठक में मंत्रियों और विशेषज्ञों दोनों ने लॉकडाउन को 15 दिन तक बढ़ाने का सुझाव दिया. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अंतिम फैसला करेंगे कि लॉकडाउन की अवधि 1 सप्ताह बढ़ाई जाए या फिर 15 दिन. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद गृह विभाग नई गाइडलाइन जारी करेगा. गहलोत सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 मई से 24 मई तक के लिए प्रदेश भर में सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था.


मंत्रिपरिषद की बैठक में दिए गए ये निर्देश
मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं. मंत्रियों को जिलों में कोविड मैनेजमेंट देखने, अस्पतालों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखने, जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटने की व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा गया है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के कामों पर 10 मई से रोक है. कई जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनरेगा के काम फिर से शुरू करने की मांग रखी है. नई गाइडलाइन में मनरेगा के कामों को शुरू छूट मिल सकती है. 


खाद, बीज, कृषि उपकरणों की खुल सकती हैं दुकानें
प्रदेश में एग्रीकल्चर इनपुट और उपकरणों से जुड़ी दुकानों का समय बढ़ाया जा सकता है. ग्रामीण इलाकों में इसकी लगातार मांग की जा रही है. किसान खरीफ की बुवाई की तैयारियों के लिए खेतों को सुधारने के काम में लगे हैं. इसलिए खाद, बीज, कृषि उपकरणों और उनके मेंटीनेंस से जुड़ी दुकानों को खोलने की छूट देने का प्रावधान हो सकता है.


नई गाइडलाइन में किराना और खाद्य सामग्री से जुड़ी दुकानों का समय बढ़ाया जा सकता है. इन दुकानों को अभी सप्ताह में 5 दिन सुबह 6 से 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति है. इस समय को बढ़ाया जा सकता है.