Lok Sabha Chunav 2024:  आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है. लिहाजा राजस्थान समेत कई राज्यों में पार्टी ने चुनाव समिति का गठन कर दिया है.


कांग्रेस पार्टी ने 8 राज्यों में अपनी चुनाव कमेटी का किया गठन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी ने 8 राज्यों में अपनी चुनाव कमेटी का गठन कर दिया है. इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश,  केरल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, नगालैंड और मणिपुर शामिल हैं. राजस्थान कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई दिग्गज चेहरे के नाम शामिल है.


राजस्थान कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति में अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज के नाम


कांग्रेस आलाकमान (Congress high command) ने लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Polls 2024) को देखते हुए जारी इस लिस्ट में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, प्रतापसिंह खाचरियावास, जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मोहन प्रकाश, हरीश चौधरी, रामलाल जाट, सीपी जोशी, प्रमोद जैन भाया, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, नीरज डांगी, जुबेर खान, धीरज गुर्जर के नाम शामिल है.


इसी तरह प्रदेश चुनाव समिति की लिस्ट में राजकुमार शर्मा, रोहित बोहरा, इंद्रा मीणा, डूंगर राम गेदार, शिमला देवी नायक और ललित यादव का नाम भी शामिल किया गया है.


सेंट्रल वॉर रूम और प्रचार समिति का भी किया गठन 


सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ये कमेटी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की जमीनी स्तर पर नब्ज टटोलकर आकलन करेंगी.  आखिर पार्टी किन जगहों पर अपनी पकड़ मजबूती बनाए हुए है और कहां पार्टी पिछड़ रही है. इसकी पूरी रिपोर्ट सेंट्रल कमेटी को सौंपेगी. इसी आधार पर कांग्रेस पार्टी सीट शेयरिंग के लिए अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेगी.


इसके अलावा पार्टी ने सेंट्रल वॉर रूम और प्रचार समिति का भी गठन कर दिया है. कांग्रेस के जारी किए गये अपने बयान के अनुसार वरुण संतोष, गोकुल बुटेल, नवीन शर्मा और कैप्टन अरविंद कुमार संगठनात्मक वार रूम में उपाध्यक्ष बनाए गये है. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन किया है, जिसके संयोजक पार्टी कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी अजय माकन को सौंपा गया है.


ये भी पढ़ें- Congress Coordinator :लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान कांग्रेस कोऑर्डिनेटर नियुक्त


वहीं लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर बनी उलझन को लेकर राजस्थान कांग्रेस के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने  कहा कि हमारी सहयोगी दलों के साथ जल्द सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा शुरू होगी. पूर्व सीएम गहलोत ने ये भरोसा जताते हुए कहा कि गठबंधन की पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग की बात आपसी सुलझ के साथ पूरी होगी.