Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं और बीजेपी ने इन सभी सीटों पर तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए जुटी हुई है. इस मिशन 25 के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही बीजेपी ने सभी सीटों पर अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. टिकट वितरण से लेकर चुनावी सभाओं का रोडमैप तैयार हो गया है. वहीं दूसरी ओर इन सीटों पर टिकट की उम्मीद लगाए दावेदार और उनके समर्थक पार्टी कार्यालय हो या नेताओं के घरों पर पहुंच रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 आवेदन लिए नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं, कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने गुरुवार को प्रदेश के प्रमुख नेता बीजेपी कार्यालय में इकट्ठे हुए तो दावेदारों की भीड़ भी लग गई. 


दावेदारों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित तमाम प्रमुख नेताओं से मिल कर अपना बायोडाटा दिया. इसके अलाव भी जहां नेता दिखते हैं वहीं दावेदार और समर्थक बायोडाटा देने के लिए घेर लेते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता दावेदारों से ठीक तरह से मिल भी नहीं रहे, बल्कि उनसे एक के बाद एक बायोडेटा ले रहे हैं.इसके बावजूद दावेदारों की आस है कि उनके दावे पर पार्टी नेता नजर जरूर डालेंगे.


बायोडाटा से नहीं, सर्वे से निकलेंगे ''टिकट'' 


इधर दावेदार अपने बायोडाटा लेकर पार्टी नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी लोकसभा सीटों को लेकर एजेंसी से सर्वे करवा रही है। बताया जा रहा है कि एक एक लोकसभा सीट पर दो से तीन नाम को लेकर सर्वे कराया गया है.


सर्वे में सबसे आगे रहने वाले नाम को टिकट मिलने की संभावना रहेगी. सर्वे में विधानसभा चुनाव हारे हुए नेताओं के भी नाम हैं. विधानसभा चुनाव हार चुके नेताओं और कुछ मौजूदा विधायकों के नाम भी सर्वे में आए हैं. राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया प्रहलाद गुंजल, नरेंद्र कुमार, शुभकरण चौधरी
ज्योति मिर्धा,सुभाष महरिया,अमृत लाल मीणा समेत प्रमुख नाम शामिल है.


बड़ी संख्या में जता रहे दावेदारी 


प्रदेश में लोकसभा सीटों पर ज्यादातर सांसद दो से ज्यादा बार जीते हुए हैं, इस बार पार्टी की ओर से कई सांसदों के टिकट काटे जाने की संभावना है. ऐसे में भाजपा में कमोबेश हर सीट पर दावेदार टिकट मांग रहे हैं.बड़ी संख्या में लोग टिकट मांग रहे हैं. सर्वाधिक आवेदन आए करौली+धौलपुर लोकसभा सीट से आए हैं. इस सीट से तकरीबन 72 आवेदन आए हैं. इनमें से आधा दर्जन रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी हैं। इसके अलावा भी अन्य सीटों से भी बड़ी संख्या में दावेदारी जता रहे हैं.


नेता बोले-टिकट पर सबकी दावेदारी, मिलने पर कमल की बारी


बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने टिकट दावेदारों को लेकर कहा कि पार्टी की अंदरुनी नीति है,पार्लियामेंट बोर्ड ही तय करेगा टिकट। पार्टी में लोकतंत्र है, ऐसे में हर किसी को दावेदारी का अधिकार है.


वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि टिकट के दावेदारों की भीड़ उमड़ना स्वाभाविक है,जहां जीत होती है वहां कार्यकर्ताओं की आशा उम्मीद बढ जाती है. टिकट मिलने के बाद हमारा प्रत्याशी कमल का फूल होगा.इसके तहत सभी मिलकर उस प्रत्याशी के समर्थन में काम करेंगे.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा में टिकट पक्की कराने के लिए जयपुर-दिल्ली भागदौड़ कर रहे राजस्थान के नेता