Jaipur/ RU Election: जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में आज शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ. हालांकि कॉमर्स कॉलेज में उम्मीदवार की ओर से मोबाइल ले जाने पर हल्की झड़प देखने को मिली. तो वहीं राजस्थान में छात्र नेताओं और पुलिस प्रशासन के बीच हुई नोकझोंक के चलते मतदान प्रक्रिया करीब 10 मिनट की देरी से शुरू हुई. तो वहीं मतदान केन्द्रों के अंदर से मत पत्रों की फोटो वायरल होना भी इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना रहा. इन तीनों घटनाओं को छोड़ सभी अन्य स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान में इस बार राजस्थान यूनिवर्सिटी में अपेक्स पदों पर 48.38 फीसदी मतदान रहा. इसके साथ ही शोध छात्र प्रतिनिधि के पद पर सबसे ज्यादा 70.48 फीसदी मतदान हुआ.


छात्र संघ चुनाव 2022


सुबह 8 बजे से 1 बजे तक हुआ मतदान
अपेक्स पदों ओर 20 हजार 770 थे मतदाता


10 हजार 50 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
कुल 48.38 फीसदी रहा मतदान


कॉमर्स कॉलेज में 3518 में से 1400 वोट डाले गए
महाराजा कॉलेज में 2128 में से 1311 वोट डाले गए


महारानी कॉलेज में 4940 में से 1689 वोट डाले गए
राजस्थान कॉलेज में 3336 में से 1939 वोट डाले गए


राविवि के लॉ कॉलेज व विभिन्न विभागों में पड़े 3711 वोट


पिछले 10 सालों की अगर बात की जाए तो 10 सालों में चौथी बार सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही साल 2015 के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी में ये सबसे कम मतदान दर्ज किया गया. बीते 10 सालों में सबसे कम तमदान साल 2013 में 42 फीसदी रहा था. तो वहीं साल 2014 में भी मतदान 47 फीसदी और साल 2011 में 48 फीसदी रहा था. इसके साथ ही पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा मतदान साल 2016 में 58 फीसदी रहा था. पिछले 10 सालों साल 2015 से साल 2018 तक मतदान का प्रतिशत 50 फीसदी के पार दर्ज किया गया था.


साल 2022 में 48.38 फीसदी रहा मतदान
पिछले 10 सालों में चौथी बार सबसे कम मतदान दर्ज


पिछले 10 सालों में सबसे कम मतदान साल 2013 में 42 फीसदी रहा
2011 में 48 फीसदी,2012 में 49 फीसदी,2013 में 42 फीसदी


2014 में 47 फीसदी,2015 में 52 फीसदी,2016 में 58 फीसदी
2017 में 51 फीसदी, 2018 में 50 फीसदी, 2019 में 49 फीसदी रहा मतदान


मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव अधिकारी हर्ष द्विवेदी ने बताया कि "छात्र संघ चुनावों को लेकर लम्बे समय से तैयारी कर रहे थे,,,और आज सभी जगहों पर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुए हैं,,,राविवि कुलपति प्रो. राजीव जैन सहित चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारी लगातार संघटक कॉलेजों और राविवि कैम्पस में दौरा कर रहे थे,,सभी जगह पर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ,,हालांकि बैलेट पेपर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी,,क्यूंकि मतदान केन्द्रों पर मोबाइल ले जाना सख्त मना था. लेकिन इसके बाद भी ये फोटो कैसे खींचे गए, इसकी जांच करवाई जाएगी."


चुनाव अधिकारी हर्ष द्विवेदी ने बताया कि "27 अगस्त को मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. संघटक कॉलेजों और लॉ कॉलेज की मतगणना जहां कॉलेज में ही होगी. तो वहीं अपेक्स पदों की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में स्थित सभागार में होगी. इस सभागार में विधानसभा और लोकसभा के चुनावों तक की मतगणना होती है. मतगणना के लिए राविवि प्रशासन की ओर से 107 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है,,जबकि सुरक्षा के लिए पुलिस के पर्याप्त जवान भी मौजूद रहेंगे. मतगणना की पूरी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. रात को मतपेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवाब तैनात रहेंगे और जहां मतपेटियां रखी गई है वो उम्मीदवारों की मौजूदगी में उस कमरे को सील बंद भी कर दिया गया है."


राविवि डीएसडब्ल्यू सरीना कालिया ने बताया कि "इस साल मतदान 48.38 फीसदी रहा है,,,जो पिछली बार के मुकाबले करीब करीब बराबर ही रहा है,,इसके साथ ही सबसे ज्यादा मतदान शोध छात्र प्रतिनिधि के पद हुआ है,,जो 70.48 फीसदी रहा. मतदान के दौरान सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त थे. तो वहीं कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़ कोई शिकायत नहीं मिली है."