Mars Rise 2024 : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के सेनापति माने जाने वाले मंगल ग्रह 14 जनवरी 2024 को उदय होंगे और तीन राशियों पर सकारात्मक असर डालेंगे. मंगल इन राशियों को अचानक धन और धन को अर्पित करने की काबलियत भी देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष
ये गोचर आपके लिए अनुकूल है.
आपके कर्म भाव में मंगल आजीविका बढ़ाने आ रहे हैं.
बेरोजगार हैं तो नौकरी लगेगी.
खासकर बिजनेस करने वालों के लिए शुभ दिन होगा.
पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा.


धनु
धन भाव में आकर मंगल आपको सबका चहीता बना सकते हैं.
आपको अचानक धन मिल सकता है.
पराक्रम में वृद्धि होगी और संतान सुख मिलेगा.
आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी और सेविंग भी अच्छी होगी.


मकर राशि 
लग्न भाव में आकर मकर आत्मविश्वास बढ़ाने वाले हैं.
आपकी पर्सनालिटी में निखार आने वाला है.
कड़ी मेहनत का फल मिलेगा.
आय बढ़ेगी और वाहन-प्रापर्टी सुख मिलेगा.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)