Jaipur News: कोटपूतली के बसंत प्रभु विधा मंदिर में सेवा भारती समिति के तत्वाधान में श्री राम जानकी पंचम सर्वजातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. विवाह सम्मेलन मे 7 जोड़ों का विवाह करवाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेवा भारती समिति यह आयोजन पिछले 5 वर्षों से लागातार करती है रही अब तक पांच वर्षों में सेवा भारती ने गरीब व असाय परिवार के युवक- युवतियों के 20 जोड़ों का विवाह करवा चुकी है.


सेवा भारती का उदेश्य है कोई भी गरीब परिवार की बच्ची या बच्चा गलत संगत या तोर तरीकों मे सामिल ना होकर अपना घर परिवार बसा कर अपना जीवन शांति पूर्ण तरिके से गुजारें जिसको लेकर सेवा भारती बराबर निचले तबके के परिवारों को आगे लाकर उनका विवाह करवाती है और सभी को अपने बराबर दर्जा देकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करने का काम करती है.


ये भी पढ़ें- Beawar News:राजस्थान पेंशनर्स वार्षिक सम्मेलन का हुआ आयोजन,वरिष्ठ पेंशनर्स का हुआ सम्मान


ताकि विवाह के बाद किसी प्रकार की कमी नहीं रहे और अपना काम रोजगार कर अपना जीवन यापन आसानी से किया जा सके. विवाह सम्मेलन मे समाज के सभी वर्गों को साथ लिया जाता है जो सभी बढ़ चढ़ कर अपना योगदान करते है. इस तरह के विवाह सम्मलेन से समाज मे भी एक अच्छा संदेश दिया जाता है. शादियों मे होने वाले भारी भरकंप खर्चो से बचने का सबसे अच्छा तरीका होता है.


विवाह सम्मेलन मे जोड़ो के लिये सेवा भारती सभी दहेज से संबंधित सामान की व्यवस्था करता है. सभी जोड़ों को घर से संबंधित सामान बराबर रूप से दिया जाता है. सभी सात जोड़ों की बारात नगरपरिषद पार्क से रवाना होकर बसंत प्रभु राष्ट्रीय विधा मंदिर पहुंची जहां सभी जोड़ो के मंडम मे शादी की पूरी रस्म करवाकर विवाह समन्न करवाया.