Math tips: मैथ यदि वीक है तो कोई बात नहीं, डरना भी नहीं है. इस पर काम करना है. आज पैरेंट्स के लिए खास मैथ्स टिप्स है. यदि आपका बच्चा मैथ में वीक है और आप उसे स्ट्रांग बनाना चाहते हैं, तो उसके बेसिक पर काम करिए. डाउट्स क्लियर करिए. उसको सपोर्ट करिए. ऐसा बर्ताव करिए कि बच्चा टीचर्स और पैरेंट्स से अपने डाउट्स क्लियर कर सके. कुछ पूछने में उसके मनमें डर न हो. न कोई झिझक हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैथ्स को लेकर यहां कुछ खास टिप्स है, इन्हें आप फॉलो करके अपने बच्चे की मैथ को स्ट्रांग बना सकते हैं.


वीक प्वाइंट्स पर करें काम
हर एक बच्चे की स्प्रिट अलग-अलग होती है. पहले तो पैरेंट्स को अपने बच्चे की स्प्रिट को पहचानना होगा. फिर उसके स्प्रिट के अनुसार उस पर काम करें. इसके आलावा उसके वीक प्वाइंट्स को समझें. फिर उन पर काम शुरू करें. जिन टॉपिक्स पर परेशानियां होती हैं, उनके फॉर्मूले पर काम करें. कांसेप्ट क्लियर करें. जो टॉपिक्स डिफिकल्ट लग रहे हैं उनपर ज्यादा काम करें.


एक्जामपल्स से समझाएं
कहते हैं यदि हमे कोई बात जब समझ नहीं आती तो घर में हमारे पैरेंट्स या स्कूल में टीचर्स एक्जामपल्स के माध्यम से हमे बताते हैं. एक्जामपल्स सबसे बेस्ट तरीका है, किसी भी टॉपिक्स को समझने के लिए. जब आप बच्चे को मैथ्स पढ़ाने के बीच में एक्जामपल्स का यूज करते हैं तो वो चीजों को जल्दी समझ पाता है.


छोटे-छोटे बच्चों को उनके खिलौनें और होम प्रोडेक्ट् के साथ जोड़, घटना, गुणा और भाग आप सिखा सकते हैं.


लर्न विथ प्ले विथ 
छोटे-छोटे बच्चों को मैथ सिखाने के लिए सबसे बेस्ट ट्रिक है खेल-खेल में उन्हें मैथ्स पढ़ाना. ऐसे में वो मैथ्स को आसानी से बिना किसी स्ट्रेस के समझ पाएंगे.क्योंकि खेल-खेल में जब बच्चे मैथ सीखेंगे तो उनको बोरिंग नहीं लगेगी.उन्हें मैथ्स पढ़ने और उसको सॉल्व करने में फन आएगा. स्क्वायर, सर्कल और ट्रायंगल जैसे शेप के ऑब्जेक्ट्स को पहचान पाएगा. इन छोटी-छोटी टिप्स से यदि आप बच्चे को मैथ पढ़ाएंगे तो वो जल्दी लर्न कर पाएगा.उसका माइंड स्ट्रांग होगा.