राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए जयपुर नगर निगम के मेयर सौम्या गुर्जर को मिला निमंत्रण, बोली- रामलला का बुलावा आया...
Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर निगम ग्रेटर मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है.
Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर निगम ग्रेटर मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है.
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश के चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. 22 जनवरी का दिन भारतीय इतिहास में अविस्मरणीय-ऐतिहासिक दिन होगा. इस आमंत्रण पत्र को पाकर मेयर डॉ.सौम्या ने कहा - सौभाग्य !! रामलला दर्शन का बुलावा आया है. इस दिन अयोध्या में रामलला अपने भव्य महल में विराजमान हो जाएंगे.
मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी बनने का सुअवसर आया है. यह केवल आमंत्रण नहीं हरि कृपा है. हिन्दू समाज का सपना 500 साल की सतत लड़ाई के बाद पूरा हो रहा है. श्रीराम जन्मभूमि के लिए पांच सौ साल में 76 से ज्यादा संघर्ष हुए. बता दें कि सौम्या गुर्जर ने 3 साल पहले राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ की समर्पण निधि दान की थी.
जानकारी के लिए बता दें कि मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर ने अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर जयपुर में दीपावली जैसी सजावट करवाने का निर्देश दिया है. इस भव्य तैयारी को लेकर ग्रेटर नगर निगम की समितियों की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने विशेष बैठक ली. ग्रेटर नगर निगम ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.
इस दिन पूरे शहर में प्रमुख चौराहों, सरकारी भवनों और मंदिरों में 5 लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे. मंदिरों, प्रमुख सरकारी भवनों और चौराहों पर विशेष रोशनी की जाएगी. इसके लिए बाकायदा व्यापार मंडलों और सामाजिक संस्थाओं से बाजारों में रोशनी करने की भी अपील की जाएगी.