अंतरराष्ट्रीय जाट सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित, मशहूर हस्तियां होगी शामिल
जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय जाट सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें 130 देशों के गणमान्य लोग भाग लेंगे.
Kotputli: जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय जाट सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें 130 देशों के गणमान्य लोग भाग लेंगे. अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का यह द्वितीय सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजनीति, फिल्म, खेल, साहित्य, कानून, व्यापार आदि क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां शामिल होंगी.
कार्यक्रम में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. हरिराम कीवाड़ा और एड. मनोज चौधरी ने बताया कि यह पूरे विश्व के जाट समुदाय को एकता और सौहार्द के साथ समाज के उत्थान के लिए एक सार्थक प्रयास है. कार्यक्रम के संयोजक रामावतार पलसानिया, पी एस कलवाणिया ने पिछले एक साल से देश के कोने-कोने में जाकर समाज के विभिन्न प्रसिद्ध लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.
बैठक में आए अथितियों ने बताया कि समाज हित के लिए समाज की कुर्तियों को खत्म कर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. साथ ही जाट समुदाय हमेशा से केंद्र और राज्य की राजनीति में हमेशा अग्रसर रहा है. आने वाले चुनावों को लेकर भी जाट समुदाय अपनी भागीदारी निभाने का काम करेगा. इन सभी बिंदुओं सहित जाट समुदाय को एकता के सूत्र में बंधने का मैसेज दिया जाएगा. बैठक में एड. सुरेंद्र चौधरी, युवा नेता अनिल जाट, सरपंच सोनू चौधरी, विकास थालोड़ समेत बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग मौजूद रहे.
Reporter: Amit Yadav
यह भी पढ़ें - JAIPUR- बेकाबू ट्रक ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, 10 लोग हुए घायल
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें