Happy Holi : राजस्थान में होली पर जहां जमकर रंगों से लोग सराबोर हो रहे हैं. वहीं एक ऐसा इलाका है जहां होली पर पुरुषों की एंट्री पर बैन है. अगर कोई पुरुष वहां चला जाए तो कोड़े मार मार कर उसका बुरा हाल कर दिया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के टोंक के नगर गांव में 400 साल से ये परंपरा चली आ रही है. होली के दिन यहां सिर्फ महिलाओं की चलती है. कोई पुरुष गावं में नहीं दिखता है. 


स्थानीय लोग बताते हैं कि आज भी यहां पर्दा प्रथा है. पुराने जमाने जब महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती थी तो होली भी बेरंग रह जाती थी.


ऐसे में ये फैसला लिया गया कि होली पर सिर्फ महिलाएं ही गांव में रहेंगी और आराम से होली का मजा लेंगी. गांव में अगर कोई पुरुष दिखा तो कोड़ों से उसका स्वागत किया जाएगा.


बस तभी से ये परंपरा चली आ रही है. होली पर आज भी गांव में 5 घंटे तक कोई पुरुष नहीं रहेगा . और महिलाएं खुद ही पुरुष भेष धारण कर एक दूसरे के साथ होली का मजा लेंगी.


गांव की आबादी 8 हजार से ज्यादा है. सालों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक सभी 5 साल से बड़े लड़कों और पुरुषों को गांव से बाहर जाना होता है और मंदिर में रहना होता है. इस दौरान वो लोग होली भी नहीं खेल सकते हैं. 


यहां होली पर सुहागरात के बाद जुदा हो जाता है शादीशुदा जोड़ा