Jaipur: 10 जून से उदयपुर और कोटा संभाग में प्री मानसून की बारिश ने लोगों को जमकर भिगोया. उदयपुर और कोटा संभाग के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते 4 दिनों से दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी था तो वहीं बीते 24 घंटों से एक बार फिर से उमस और गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. बीते चौबीस घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से लेकर 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.


पहले गर्मी और अब उमस ने लोगों को सताना किया शुरू


  • बीते 24 घंटों में एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज 

  • बीती रात अधिकतर जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

  • बीती रात 13 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज

  • 32.6 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर में बीती रात रहा सबसे गर्म

  • राजधानी जयपुर में भी रात का तापमान पहुंचा 30.3 डिग्री पर

  • करीब सभी जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज


यह भी पढे़ं- पेड़ पर फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पिता ने कहा- मेरी बेटी की हत्या की गई है


बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही 13 जिलों में रात का तापमान फिर से 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया तो वहीं 32.6 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर में बीती रात सबसे गर्म रात दर्ज की गई.


3 दिन की राहत के बाद फिर सताने लगी गर्मी


  • बीती रात अधिकतर जिलों में बढ़ा रात का तापमान

  • अजमेर 27.4 डिग्री, भीलवाड़ा 26.2 डिग्री, वनस्थली 29.1 डिग्री

  • अलवर 28.2 डिग्री, जयपुर 30.3 डिग्री, पिलानी 30.3 डिग्री

  • सीकर 28.5 डिग्री, कोटा 30.2 डिग्री, बूंदी 29.5 डिग्री

  • चित्तौड़गढ़ 27.5 डिग्री, डबोक 27.4 डिग्री, बाड़मेर 28.3 डिग्री

  • जैसलमेर 27 डिग्री, जोधपुर 30 डिग्री, फलोदी 30.6 डिग्री

  • बीकानेर 30.1 डिग्री, चूरू 30.6 डिग्री, श्रीगंगानगर 32.6 डिग्री

  • धौलपुर 31.3डिग्री,नागौर 30.5डिग्री,डूंगरपुर 27.4डिग्री

  • जालोर 29.5 डिग्री, सिरोही 29.1 डिग्री, करौली 31 डिग्री दर्ज 


5 दिनों के लिए अलर्ट जारी
मौसम ने प्रदेश में अगले 5 दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान करीब 2 दर्जन जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. बांरा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ दौसा, भरतपुर, अलवर, राजसमंद, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, झुंझुनू, सीकर,  बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, जालौर, पाली, नागौर में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात, आंधी और झोंकेदार तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है.


यह भी पढे़ं- राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश से लोगों को राहत, इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल!