कोटपूतली में खनन माफियों ने मचाई तबाही, संघर्ष समिति ने SDM ऋषभ मंडल से की फरियाद
जयपुर के कोटपूतली में खनन माफियों पर कितना ही लगाम लगा दिया जाए लेकिन खनन माफिया अवैध खनन करने से बाज नही आते हैं, खासकर कोटपूतली क्षेत्र में बड़े स्तर पर खनन हो रहा है. जिससे ग्रामीण और किसान अच्छे खासे परेशान रहते हैं, जिसके चलते खनन ग्रस्त संघर्ष समिति के सचिव समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम ऋषभ मंडल को ज्ञापन सौंपा.
Kotputli: जयपुर के कोटपूतली के समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि ज्ञापन में ग्राम मोहनपुरा जोधपुरा के मोक्षधाम जब से गांव बसा है, तब से चले आ रहे हैं, सभी समाजों के श्मशान यहीं है. गांव का कुल देवता और मोक्षधाम हमेशा स्थाई रूप से रहते हैं. फैक्ट्री ने श्मशान भूमि का अधिग्रहण करा लिया है.
जिससे लोगों में दमा, श्वास, सिलिकोसिस जैसी बीमारियां फैल रही हैं, इसलिए अवैध क्रेशर को आबादी के नजदीक से हटाया जाए. आबादी से 300 मीटर परिधि में डीप होल ब्लास्टिंग व भारी संयंत्रों से पत्थर तोड़ना प्रतिबंधित है. लेकिन इस नियम का मजाक बनाया जा रहा है. आबादी के नजदीक घड़ल्ले से भारी धमाके किए जा रहें हैं.
जिससे ग्रामीणों के मकानों में दरारें पड़ गई है. साथ ही किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. जिसे बंद किया जाए जिसको लेकर आदि मांगे की गईं. जिस पर एसडीएम ने शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिए. इस दौरान महेंद्र यादव, सुबेसिंह मीणा, सुबेसिंह वर्मा, सुभाष घोघड़, संजय यादव, सीताराम यादव, विजय यादव, दलीप पहलवान समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, तस्वीरों में देखें राहुल गांधी की फैन फ्लोइंग
Reporter- Amit Yadav