Jaipur: मंत्री महेश जोशी ने हवामहल जोन में किया साढ़े आठ करोड़ के 20 कार्यों का शुभारंभ
Jaipur: मंत्री महेश जोशी ने हवामहल जोन में साढ़े आठ करोड़ के 20 कार्यों का शुभारंभ किया.
Jaipur: जन स्वास्थ अभियांत्रकी औरभूजल विभाग मंत्री डॉ महेश जोशी ने शुक्रवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज के हवामहल जोन क्षेत्र के 17 वार्डों में साढ़े आठ करोड़ की लागत के 20 सीसी नवीनीकरण सड़कों के कार्यों को नगर निगम जयपुर हैरिटेज सभागार में शिलान्यास पट्टी का अनावरण किया.
पट्टी का लोकार्पण करने के बाद मंत्री डॉ जोशी ने कहा कि एन.केप योजना के तीसरे फेज के वार्ड 10 में जगदीश कॉलोनी से हनुमान वाटिका राजीवपुरी और अन्य स्थानों पर 60 लाख 94 हजार की सीसी रोड़ तथा गोरक्षक कॉलोनी कागजीवाड़ा वार्ड में 17 लाख 27 हजार की सीसी सड़क का नवीकरण किया जाएगा. इसी प्रकार वार्ड 11 में विजय नगर में 30 लाख 80 हजार व वार्ड 14 में हनुमान नगर तलाई रोड़ पर 18 लाख 62 हजार औरवार्ड 9 में मंगला माता मार्ग, मुर्गीखाना की गली, शीतलामाता की डूंगरी में 65 लाख 50 हजार, वार्ड 24 में दीनानाथ जी का रास्ता, चेलों का मुहल्ला और इन्द्रपुरी कॉलोनी में 36 लाख 93 हजार रू. की सड़क मरम्मत की जाएगी.
वहीं वार्ड 26 में गंगापोल गेट से पुलिया तक मुरली मनोहर जी मंदिर से नानकी चौराह तक फोजदार कॉलोनी, मस्जिद के रास्ते से पुलिया के लिए 50 लाख रू. वार्ड 25 में अन्नापूर्णश्वर महादेव मंदिर रावल जी बाजार के पास क्षतिग्रस्त तिराहे के लिए 36 लाख 4 हजार रू., वार्ड 30 में रहीम नगर इच्छावलान रेवड़ जी की कोठी, पचरंग पट्टी निजाम पहलवान, नई मस्जिद फिरोज चैकरी ईदगाह रोड़ कबड्डी वाली गली में 49 लाख 94 हजार रू. का सीसी सड़क मरम्मत कार्य, इसी प्रकार वार्ड 28 में यूनानी चिकित्सालय से तिवाई जी का चौक औरएक मीनार रोड़ तथा रावल जी के बाजार के आस-पास की गलियों में 49 लाख 98 हजार की सीसी रोड़ मरम्मत का कार्य किया जायेगा.
डॉ महेश जोशी ने बताया कि हवामहल-आमेर जोन वार्ड 6 में बजरंग नगर संजय नगर हाउसिंह बोर्ड ए ब्लोक व आस-पास गलीयों में 43 लाख 17 हजार, वार्ड 15 में हाउसिंह बोर्ड सेक्टर नं. 15 सीडी ब्लॉक औरविभिन्न स्थानों हेतु 65 लाख 51 हजार वार्ड 7 में फजलूद्दीन कुरैशी से राजीव गांधी आवास योजना होते हुए वसीम पठान के मकान तक 61 लाख 72 हजार, वार्ड 17 में शिव कॉलोनी व आस-पास की गलियों में सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 39 लाख 26 हजार रू., वार्ड 16 में शिवाजी नगर कृष्णा बेकरी वाली गली व आस-पास के क्षेत्र में 22 लाख 70 हजार रू. औरवार्ड 5 में विभिन्न स्थानों में 49 लाख 39 हजार रू. के सीसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इस अवसर पर निगम हैरिटेज की महापौर मनेश गुर्जर, आयुक्त विश्राम मीना, औरविभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद व हवामहल जोन के उपायुक्त, अधीशाषी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे.