Jaipur: राज्य के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने हूंकार रैली को लेकर भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है. मंत्री जूली ने कहा कि अलवर में पानी की कमी की तरफ ध्यान देने के बजाय भाजपा नेता रिसोर्ट में रिसोर्ट का आनंद ले रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार को घेरने के लिए भाजपा की ओर से गुरूवार को अलवर से आंदोलन की शुरूआत की गई है. अलवर के राजगढ़ में मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के साथ ही करौली और जोधपुर में हुई हिंसा-उपद्रव की घटनाओं को लेकर भाजपा नेताओं ने अलवर में हुंकार रैली का आयोजन किया गया है. भाजपा की इस रैली पर प्रदेश के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर में पानी की कमीं है. ऐसे में भाजपा नेता ईआरसीपी की मांग को छोड़कर वॉटर पॉर्क में ठहर कर सरकार के खिलाफ रैली कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: कब है सीता नवमी? जानिए तिथि और पूजन विधि, बनेंगे रोडपति से करोड़पति


उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस मिलकर प्रदेश में हिंसा भड़का रहे हैं. अलवर में मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर भाजपा नेता मंदिर स्थल पर नहीं गए बल्कि एक रिसोर्ट में ठहरकर मामले को तूल दे रहे हैं.


महंगाई पर ध्यान नहीं, सांप्रदायिक आग लगा रहे हैं
प्रदेश में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर जूली ने कहा कि प्रदेश में सभी धर्मों के लोग रहते आए हैं, लेकिन भाजपा नेता लोगों को भड़का रहे हैं. जिसका परिणाम ये हिंसक घटनाएं हैं. यही नहीं मंत्री टीकाराम जूली ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में वे गायब रहे और अब फिर विदेश यात्रा पर निकले हुए हैं, जबकि देश मंहगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दे हैं, लेकिन उनकी ओर भाजपा ध्यान नहीं दे रही है.