अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान का अजमेर दौरा, सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी पर अधिकारियों की लगायी क्लास
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रयास है कि प्रदेश के आमजन को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले. उसी को लेकर आज अजमेर कलेक्टर को भी सभी विभागों में योजनाओं को पूरा करवाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Jaipur : अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान अजमेर दौरे पर रहे. जयपुर से सड़क मार्ग होते हुए अजमेर सर्किट हाउस पहुंचकर खान ने जनसुनवाई की. इसके बाद रफीक खान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अजमेर शरीफ दरगाह में जियारत कर प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की.
अजमेर दरगाह में जायरीनों से रूबरू होते हुए राजस्थान कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर रफीक खान ने बात की और कहा कि प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए जाए. इसके बाद अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में 15 सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर बैठक करने पहुंचे. बैठक में अजमेर कलेक्टर समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुए.
सरकार की 15 सूत्रीय कार्यक्रम योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने और जन कल्याणकारी योजनाओं पर आमजन को फायदा पहुंचाने को लेकर अधिकारियों से बैठक में फीडबैक लिया गया. साथ ही जिन योजनाओं गड़बड़ी दिखी वहां अधिकारियों को फटकार लगाते हुए योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाने की बात कही गयी. तो वही सरकार की कुछ योजनाओं का लाभ पूरी तरह से आमजन तक पहुंचाने पर भी सराहना की गयी.
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रयास है कि प्रदेश के आमजन को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले. उसी को लेकर आज अजमेर कलेक्टर को भी सभी विभागों में योजनाओं को पूरा करवाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
रिपोर्टर- दामोदर प्रसाद
ये भी पढ़ें : पक्षपात की भावना से ईस्टर्न कैनाल परियोजना पर नहीं हो रहा काम- मंत्री रमेश मीणा
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें