Jaipur : राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के दो खेमों की ओर से लगातार बयानबाजी का दौर जारी है. हेमाराम चौधरी इस्तीफा प्रकरण का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि पायलट कैंप के एक और विधायक इंद्राज गुर्जर ने आज ट्विटर पर पोस्ट के जरिए सचिन पायलट के प्रति अपनी गहरी निष्ठा व्यक्त की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- CM Gehlot का बड़ा बयान, सभी के लिए हो Vaccine का इंतजाम, नहीं तो हालात होंगे बदतर


दरअसल इंद्राज गुर्जर (MLA Indraj Gurjar) की इस पोस्ट के पीछे सबसे बड़ी वजह कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एक कार्यक्रम में सीएम की कार्यशैली की जमकर तारीफों के बाद गरमाये अटकलों के बाजार को शांत करने की रही है. कल मुख्यमंत्री ने इंद्राज गुर्जर के विधानसभा क्षेत्र विराटनगर में 30 किलोमीटर की सड़क का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोकार्पण किया था. इस दौरान इंद्राज गुर्जर ने जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यशैली की सराहना की थी. 


विराटनगर के लिए की गई बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की जनता पर आशीर्वाद बनाए रखने की बात कही तो मुख्यमंत्री ने भी इस युवा विधायक को जनहित के कार्यों के लिए लगातार प्रयास करने पर बधाई दी. सोशल मीडिया पर इंद्राज गुर्जर और सीएम के बयान वायरल हुए तो लोगों ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर  यहां तक कहा गया कि इंद्राज गुर्जर ने अपना कैंप बदल लिया है. अब सचिन पायलट के साथ नहीं बल्कि अशोक गहलोत खेमे में आ गए हैं. यही वजह रही कि आज इंद्राज गुर्जर को ट्वीट के जरिए अपनी सफाई देनी पड़ी है.


यह भी पढ़ें- Corona की दूसर लहर में किस उम्र के लोग हुए सबसे ज्यादा प्रभावित! पढ़ें पूरी Report


दरअसल आज इंद्राज गुर्जर ने ट्विटर पर सचिन पायलट के साथ फोटो लगाते हुए लिखा प्रदेश के मुखिया और वर्तमान में पीडब्ल्यूडी विभाग देख रहे माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का मेरे क्षेत्र की सड़क के शिलान्यास के लिए मैंने आभार व्यक्त किया था. मेरे क्षेत्र की जनता के कामों को मैं हमेशा प्राथमिकता देता रहूंगा, लेकिन राजनीति में मुझे स्थापित करने वाले मेरे बुरे वक्त में हाथ पकड़कर राजनीति में आगे बढ़ाने वाले मेरे मार्गदर्शक आदरणीय श्री सचिन पायलट जी मेरे नेता हैं और सदैव रहेंगे. किसी को भी सत्य के बारे में आशंका व्यक्त करने की या पूर्व विचार करने की आवश्यकता नहीं है. जय कांग्रेस जय हिंद. 



एक दूसरे ट्वीट में इंद्राज गुर्जर ने लिखा हर बात के राजनीतिक मायने नहीं होते मेरा नेता मेरा अभिमान साथ था साथ है और साथ रहूंगा, सचिन पायलट (Sachin Pilot) जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, इंद्राज गुर्जर के इस बयान के बाद उन तमाम लोगों को जवाब मिल गया है जो कल के बयान के बाद कई तरह की अटकलें लगा रहे थे. या यूं कहें कि तमाम अटकलों के मद्देनजर इंद्राज गुर्जर को आगे आकर अपनी सफाई देनी पड़ी है, लेकिन इतना तो तय है कि राजस्थान कांग्रेस के भीतर भले ही प्रभारी अजय माकन या पार्टी के वरिष्ठ नेता सब कुछ ठीक होने के दावे करते रहे, लेकिन गहलोत और पायलट कैंप के बीच बनी हुई दूरियां आज भी उतनी ही बरकरार है.