Jaipur : राजधानी जयपुर के अस्पतालों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की कमी कोढ़ में खुजली का काम कर रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ram Lal Sharma ) ने निजी चिकित्सालय को उनकी क्षमता के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर सरकार से मांग की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-Rajasthan में 334 मेट्रिक टन Oxygen की खपत, 15 मई तक 795 मेट्रिक टन की जरूरत


उन्होंने कहा कि कई निजी चिकित्सालय ऐसे हैं जो चिकित्सालय 5 मरीजों से 50 मरीजो तक कोविड मरीजो का इलाज कर रहे हैं और सरकार के कोविड सेंटर चाहे आरयूएचएस (RUHS) हो, जयपुरिया हॉस्पिटल हो, एसएमएस हो या बिलवा का कोविड सेंटर हो. 


इन कोविड सेन्टरों पर बस्सी, चाकसू, बगरू, दूदू, चौमूं, शाहपूरा, फागी, जमवारामगढ़, सांभरलेक आदि जगह पर छोटे-छोटे निजी चिकित्सालय कोविड मरीजो का इलाज करके उनकी जिंदगी बचाने का काम कर रहे हैं और साथ ही जयपुर (Jaipur News) के बड़े कोविड सेंटरों में कोरोना मरीजों का प्रेशर भी कम करने का काम कर रहे हैं. मैं चाहूंगा कि सरकार तमाम निजी चिकित्सालयों में उनकी क्षमता के अनुसार कोविड मरीजों की संख्या के आधार पर उन्हें भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम करें.


रिपोर्ट : प्रदीप सोनी


ये भी पढ़ें-Rajasthan में बना हुआ है Oxyegn का संकट, CS लगातार कर रहे हैं संकट को दूर करने का प्रयास