Chomu के अवरुद्ध विकास को लेकर विधायक Ramlal Sharma ने गहलोत सरकार को कोसा
सरकार के 3 साल के कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस (Congress) उत्साह में है, तो वहीं बीजेपी (BJP) ने सरकार के 3 साल के कार्यकाल को लेकर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि सरकार 3 बजट पेश कर चुकी है लेकिन चौमूं विधानसभा क्षेत्र को अब तक कुछ नहीं मिला.
Chomu: सरकार के 3 साल के कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस (Congress) उत्साह में है, तो वहीं बीजेपी (BJP) ने सरकार के 3 साल के कार्यकाल को लेकर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि सरकार 3 बजट पेश कर चुकी है लेकिन चौमूं विधानसभा क्षेत्र को अब तक कुछ नहीं मिला.
चौमूं के विकास के लिए कोई खास घोषणा नहीं की गई, जिससे विधानसभा का विकास हो सके. उन्होंने कहा 1-2 घोषणाएं जरूर की गई लेकिन उनका धरातल पर कोई नामो निशान नहीं है. रामलाल शर्मा ने कहा कि इशरदा का पानी चौमूं लाने के लिए बजट में घोषणा की गई थी, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी आज तक डीपीआर नहीं बनी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामोद को पर्यटन स्थल में विकसित करने के बाद भी बजट घोषणा में की गई थी. इसके लिए एक लग्जरी बस चलाने की घोषणा भी की गई थी लेकिन धरातल पर आज तक बस चलती हुई नजर नहीं आ रही.
यह भी पढे़ं- Statistics में मास्टर डिग्री वालों के लिए निकली बंपर भर्तियां, जानें कैसे करना है अप्लाई
विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोविंदगढ़ में हुई सभा के दौरान जयपुर से गोविंदगढ़ तक मेट्रो ट्रेन चलाने का वादा भी जनता से किया था. वह वादा भी रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया. इतना ही नहीं बीसलपुर का पानी लाने के बात भी विधानसभा और नगर पालिका चुनावों में की गई थी. विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 साल की बात की जाए तो विकास रुका हुआ है. जनता दुखी है, किसान परेशान हैं. लाखों रुपयों की वीसीआर भरी जा रही है. रामलाल शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार जरूर चरम सीमा पर पहुंच गया है. बिना सेवा शुल्क के कोई भी काम नहीं होता है. न्याय मांगने वाले व्यक्ति को न्याय नहीं मिल रहा है.
चौमूं में पानी की माकूल व्यवस्था नहीं है. बीसलपुर के पानी को लाने की जो घोषणा की गई थी, जो अभी सपनो में है. कांग्रेस की सरकार ने केवल भ्रष्टाचार युक्त शासन देने का काम किया है. जिस तरह से लूट मची हुई है, उस लूट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी जेब भरने का काम किया है.