Chomu News : बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 साल से सरकार ड्रामा कर रही है और प्रदेश की जनता सरकार के इस नाटक को देख रही है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस का अंतिम नाटक है. इस नाटक का पर्दा जल्द ही गिरने वाला है और जब पर्दा उठेगा तो कांग्रेस के पास चंद सीटे बचेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामलाल शर्मा ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से एक के बाद एक करके सरकार नाटक कर रही है. देश की जनता सरकार के इस नाटक को पिछले 4 साल से देख भी रही है. कांग्रेस के नेता वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही हैं, एक-दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहे है, जिससे प्रदेश की जनता का नुकसान हो रहा है. 


इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि मुखिया की घोषणाओं का धरातल पर कोई अस्तित्व नहीं है. मुखिया ने न तो बजट घोषणाओं को पूरा किया न सार्वजनिक मंचों पर की गई घोषणाएं धरातल पर आई. 


चिरंजीवी योजना और इंदिरा गांधी रसोई योजना, शहरी रोजगार योजना के नाम पर वाहवाही लूटने का काम किया जा रहा है. जनता देख चुकी है कि इन योजनाओं में कोई दम नहीं है.