बीजेपी का कांग्रेस पर तंज, 4 साल से सरकार कर रही है सिर्फ ड्रामा, अब ये आखिरी एपिसोड है
Chomu News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि मुखिया की घोषणाओं का धरातल पर कोई अस्तित्व नहीं है. मुखिया ने न तो बजट घोषणाओं को पूरा किया न सार्वजनिक मंचों पर की गई घोषणाएं धरातल पर आई.
Chomu News : बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 साल से सरकार ड्रामा कर रही है और प्रदेश की जनता सरकार के इस नाटक को देख रही है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस का अंतिम नाटक है. इस नाटक का पर्दा जल्द ही गिरने वाला है और जब पर्दा उठेगा तो कांग्रेस के पास चंद सीटे बचेगी.
रामलाल शर्मा ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से एक के बाद एक करके सरकार नाटक कर रही है. देश की जनता सरकार के इस नाटक को पिछले 4 साल से देख भी रही है. कांग्रेस के नेता वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही हैं, एक-दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहे है, जिससे प्रदेश की जनता का नुकसान हो रहा है.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि मुखिया की घोषणाओं का धरातल पर कोई अस्तित्व नहीं है. मुखिया ने न तो बजट घोषणाओं को पूरा किया न सार्वजनिक मंचों पर की गई घोषणाएं धरातल पर आई.
चिरंजीवी योजना और इंदिरा गांधी रसोई योजना, शहरी रोजगार योजना के नाम पर वाहवाही लूटने का काम किया जा रहा है. जनता देख चुकी है कि इन योजनाओं में कोई दम नहीं है.