फुलेरा में होगा एक करोड़ की लागत से मॉडल CHC का निर्माण, खुशी के नाचे लोग
फुलेरा में बैठक के दूसरे दिन ही ठेकेदार ने ओपीडी भवन को बनाने में तत्परता दिखाते हुए चिन्हित स्थान पर समतलीकरण करना शुरू कर दिया गया है. जैसे ही समतलीकरण करना शुरू हुआ तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और विधायक के इस कार्य की सराहना की.
Phulera: विधायक निर्मल कुमावत की भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सीएचसी कर्मचारियों के साथ बैठक करने के बाद में ओपीडी के नए भवन के लिए तत्परता देखने को मिल रही है.
बैठक के दूसरे दिन ही ठेकेदार ने ओपीडी भवन को बनाने में तत्परता दिखाते हुए चिन्हित स्थान पर समतलीकरण करना शुरू कर दिया गया है. जैसे ही समतलीकरण करना शुरू हुआ तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और विधायक के इस कार्य की सराहना की.
राज्य सरकार की अनुशंसा पर विधायक कोष से रेनवाल में एक करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडल सीएचसी के लिए जमीन समतल होने का काम आज से शुरू हो गया है.
फुलेरा विधायक द्वारा ओपीडी निर्माण हेतु मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने के बाद भवन निर्माण हेतु स्थान चयन के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद पीडब्लूडी विभाग ने यहां बनने वाले मॉडल सीएचसी का काम आज से अमर कंस्ट्रेक्शन कंपनी के द्वारा शुरू करा दिया गया है.
गौरतलब है कि कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बनने वाले मॉडल सीएचसी को लेकर कल विधायक निर्मल कुमावत ने सर्वदलीय मिटिंग लेकर चर्चा की थी. आज जमीन समतल का काम शुरू होने पर भाजपा मंडल महामंत्री बनवारीलाल प्रजापत ने खुशी व्यक्त की. इस मौके पर अल्का फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र गर्वा और समाजसेवी रतन शर्मा ने भी रेनवाल की चिकित्सा क्षेत्र की सेवा में उठाए गए विकास कार्यों की तारीफ की.
रिपोर्टर- अमित यादव
यह भी पढे़ंः राजस्थान हाईकोर्ट से पूर्व कलेक्टर पहाड़िया और RAS सांखला को झटका, जमानत याचिका खारिज