Jaipur: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना (Corona) डराने लगा है. राजधानी जयपुर में पिछले 10 दिन में 474 कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज किए गए हैं, जबकि राज्य में पिछले दस दिन में 732 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए है. वहीं, सोमवार को राजस्थान में 24 घंटे में 102 कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए थे, जबकि मंगलवार को अजमेर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी दर्ज की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में मंगलवार को 74 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए है. इनमें से 41 केस जयपुर में दर्ज किए गए. राजस्थान में कोविड एक्टिव केसेज की बात की जाए तो 604 कोविड एक्टिव राज्य में हो चुके हैं, जबकि राजधानी जयपुर में कोविड एक्टिव केस 398 हैं. इसी क्रम में धौलपुर जिले में यह संख्या 109 है. जयपुर के साथ-साथ धौलपुर जिले में सबसे ज्यादा कोविड एक्टिव केसेज हैं, जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अब इस जिले में लंबे समय बाद आए कोरोना के नए मरीज


बता दें कि कोरोना के साथ- साथ एक ओर खतरनाक वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, जिसका नाम मंकीपॉक्स है. जानकारी के अनुसार, मंकीपॉक्स वायरस बंदरों और चूहों से मनुष्य में फैलता है. हाल ही में इसका एक केस नाइजीरिया से ब्रिटेन पहुंचे एक यात्री में पाया गया है. मंकीपॉक्स आसानी से फैलता नहीं है, लेकिन फिर भी इसे लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. 


मंकीपॉक्स (Monkeypox) वायरस से फैलने से व्यक्ति में स्मॉल पॉक्स और चेचक जैसे लक्षण देखे जाते हैं. व्यक्ति को बुखार और सिरदर्द होना इस वायरस का पहला लक्षण है. वहीं, शरीर पर गहरे लाल रंग के दाने देखें जा सकते हैं.