सांसद किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी ने पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
पूर्व मंत्री गोलमा देवी सोमवार को पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा के भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा के आवास पहुंची. गोलमा ने गुढ़ा से मंत्री रमेश मीणा की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और कार्रवाई करवाने की मांग की. साथ ही वहीं, राज्यमंत्री गुढ़ा ने भी गोलमा के ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
Jaipur: पूर्व मंत्री गोलमा देवी सोमवार को पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा के भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा के आवास पहुंची. गोलमा ने गुढ़ा से मंत्री रमेश मीणा की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और कार्रवाई करवाने की मांग की. साथ ही वहीं, राज्यमंत्री गुढ़ा ने भी गोलमा के ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें- उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने सरमथुरा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
बता दें कि, पूर्व मंत्री गोलमा देवी सांसद किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी है. गोलमा देवी सोमवार दोपहर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के हॉस्पिटल मार्ग स्थित आवास पर पहुंची. इस मौके पर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव भी मौजूद थे. इस दौरान गोलमा देवी पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ जमकर बोली. गुढ़ा ने गोलमा देवी की बात सुनी. गोलमा ने कहा कि, मैं किसी के कहने से नहीं आई हूं. जो भी कह रही हूं दिल से कह रही हूं. जल के हाथ लगाकर कह रही हूं कि रमेश मीणा ने भ्रष्टाचार मचा रखा है.
गोलमा ने मीणा पर ये लगाए आरोप
पूर्व मंत्री गोलमा ने मंत्री रमेश मीणा पर खुलेआम भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है.गोलमा ने आरोप लगाया कि, मंत्री मीणा जगह जगह से पैसे लेते हैं. चाहे सरपंच, ठेकेदार हो या पुलिस थानेदार. वह हर किसी से मासिक बंधी ले रहे हैं. इसी पैसे के बल पर मीणा चुनाव भी लड़ रहे हैं और जीत रहे हैं.
गुढ़ा बोले आप हमारे मां जैसी हो
गोलमा देवी की शिकायत सुनकर मंत्री गुढ़ा ने कहा कि आप हमारे मां जैसी हो. आपकी बात सही जगह पहुंचाउंगा. इस पर उचित कार्रवाई करेंगे. इसी बीच गोलमा ने गुढ़ा से कहा कि, आप इलाज करवाओ रमेश मीणा का, और कुछ नहीं चाहिए बस, यह शिकायत मंत्री तक पहुंचाओं, आप मंत्री हो. इस पर राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा, अब चुनाव आ रहे हैं , जनता इलाज कर देगी जो भी गलत काम कर रहे हैं.
विधायक लाखन पर भी बरसी
गोलमा देवी से चर्चा के दौरान गुढ़ा ने लाखन के बारे में कुछ बोला तो गोलमा बोली, लाखन के लिए मेरे से मत कहलवाओ आप. मोबाइल चल रहे हैं सब रिकॉर्ड कर रहे हैं.
चर्चा के दौरान गोलमा देवी ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने मेरी पेंशन भी रोक रखी है. पुराने इसी बंगले की भरोति ले रहे हैं. गुढा बोले सीएम आपकी बड़ाई करते हैं,तो गोलमा तपाक से बोली मीठी गोली देते हैं मुख्यमंत्री जी. मुख्यमंत्री ने कहा था, गोलमाजी किरोडीलाल घूमेंगा क्या कहते वो मीठी गोली तो है ही यह.
पत्रकारों के सवाल पर गोलमा ने कहा कि, गुढ़ा ईमानदार व्यक्ति हैं, लेकिन वो रमेश मीणा बोकड़ाग्यो. गुढ़ा ने कहा कि वो भी हमारी ही पार्टी के है, शुरू में बहनजी की मायावती की पार्टी में थे, लेकिन अब हमारे साथ सरकार में है.
गुढ़ा ने कहा कि गोलमा पिछली सरकार में मंत्री थी, हम साथ साथ मंत्री रहे , नेक इंसान है दिल से बोलती है, पढ़ाई लिखाई कोई मायने नहीं रखती है. इन्होंने जो बातें रखी है, उन्हें देखता हें आरोप जो भी है मामले को देखेंगे आगे सीएम तक पहुंचाएंगे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें