Mughal History: मुगलों के डर से राजस्थान की महिलाओं ने घूंघट का सहारा ले लिया था, जो अब यहां का एक नियम बन गया है. इसके अलावा मुगलों से दुल्हनों को बचाने के लिए और भी उपाय थे, जिसमें से एक उपाय ताबीज था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ताबीज को लेकर कहा जाता है कि यह सूअर के बालों से बना हुआ होता था, जिसे मुसलमानों में नापाक समझा जाता है. वहीं, जिस भी महिला के गले में यह ताबीज होता था, वे उस महिला या दुल्हन को नहीं छूते थे. बता दें कि मुगल किसी भी महिला को उठा लेते थे और ये खासतौर पर नई दुल्हन को उठाते थे. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी


.इसके बाद हिंदू रीति-रिवाजों में बदलाव किया गया, जैसे एक मां ने बेटे की बारात में जाना छोड़ दिया, रात को तारों का छाव में दुल्हन विदा होने लगी. इसके साथ ही महिलाओं ने घूंघट करना शुरू कर दिया, ताकि मुगल उनको गंदी नजर से ना देखें. वहीं, ये सब नियम बनने के बाद भी कुछ ना हुआ, तो उन्होंने और उपाय  अपनाने शुरू कर दिए, जो काफी काम आए. 


इसके चलते हिंदू महिलाओं और दुल्हनों ने गले में ताबीज बांधा पहनना शुरू कर दिया, जिसे ढोलना कहते थे.  मुगलों को इस बात की जानकारी थी कि इस ताबीज के अंदर सूअर के बाल थे. 


यह भी पढ़ेंः IAS रिया डाबी ने यूं किया था अपने प्यार का इजहार, फिर रचाई IPS मनीष कुमार से शादी


वहीं, मुगल अब केवल लूट करते और दुल्हन को नहीं छूते थे. बता दें कि राजस्थान के अलावा कई राज्यों में आज भी शादी के बाद मगंलसूत्र की तरह ढोलना पहनाया जाता है, जो एक ताबीज है. यह लाल धागे में बंधा होता है, जिसमें कुछ लड़ियां होती है. शादी में दुल्हे का बड़ा भाई दुल्हन को यह देता है. महिलाएं इसे घर में होने वाले मांगलिक आयोजनों में पहनती हैं, 


कहा जाता है कि ढोलना और मगंलसूत्र का उल्लेख आदि गुरु शंकराचार्य ने सौंदर्य लहरी में किया है. इन गहनों की शुरुआत करीब छठवीं शताब्दी में हुई थी. ढोलना दूर से इस्लामिक ताबीज की तरह दिखता है, जिससे हिंदू लड़कियां बहुत बार मुसलमान बनकर अपनी जान बचाती थीं.