Jaipur: नगर निगम ग्रेटर का निगम आपके द्वार कार्यक्रम पहले ही दिन पार्क तक सिमटने के साथ राजनीति की भेंट चढ गया. विद्याधर नगर जोन के वार्ड 24 से अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें करीब 30 से ज्यादा लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जहां मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए. उधर कांग्रेस के पार्षदों ने अभियान को निगम का अभियान ना बताकर भाजपा का अभियान बताकर बहिष्कार कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही मेयर के साथ कांग्रेसी पार्षद पट्टे वितरण करते हुए नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमजन की समस्याओं का 'ऑन द स्पाट' समाधान हो, इसके लिए निगम ग्रेटर की ओर से चलाया गया 'नगर निगम आपके द्वार' कार्यक्रम पहले ही दिन भाषण आपके द्वार कार्यक्रम में तब्दिल हो गया. सुबह 8 बजे से 9 बजे तक विधायक नरपत सिंह राजवी और मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर का भाषण हुआ. अभियान के बारे में भाषण के जरिए जानकारी दी गई, और फिर अपनी-अपनी गाड़ी में बैठकर निकल लिए. यानि की जो अभियान का फार्मेट था समस्याओं और शिकायतों का निदान उनके द्वार जाकर होगा, जनता और नगर निगम के बीच की दूरी कम हो और नगर निगम प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित हो, लेकिन वैसा कुछ नजर नहीं आया. ना तो लोगों के द्वार तक मेयर और अफसर पहुंचे ना ही अफसरों की जवाबदेही तय की गई. 


विद्याधर नगर जोन के वार्ड 24 से शुरू हुआ अभियान में एक बार फिर लोगों ने ठगा सा महसूस किया. ना ऑन द स्पॉट सुनवाई हुई और ना ही समस्याओं का समाधान. सुनवाई में सिर्फ मिला तो एक समस्या लिखने का फार्म और आश्वासन. करीब 30 से ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याएं तय फार्मेट में लिखकर दी. कुछ लोगों ने समस्याएं लिखकर ना देकर बोलने की बात कही, लेकिन कोई अपनी समस्या बोलकर बता पाता उससे पहले कार्यक्रम का समापन हो गया. उधर कांग्रेस के पार्षदों ने कहा की ये नगर निगम का कार्यक्रम नहीं हैं. ये भाजपा का कार्यक्रम हैं. भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष, पार्षद पति को मंच पर बैठा रखा हैं और पार्षदों को साइड में कुर्सियों पर बैठा दिया हैं इसलिए हम इनका बहिष्कार करते हैं. 


हालांकि कुछ देर बाद ही मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर के साथ ये कांग्रेसी पार्षद पट्टे वितरण करते हुए नजर आए. उधर विधायक नरपत सिंह राजवी ने कहा कि सिविल लाइन जाम हैं, नालों की सफाई समय पर नहीं होती हैं. यूडीएच पैसा नहीं देता हैं. काम होंगे तो ये अभियान अच्छा हैं. उधर मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर का कहना हैं कि हम जनप्रतिनिधि हैं इस अभियान के जरिए हम लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे. कांग्रेस के पार्षदों के बहिष्कार पर डॉक्टर सौम्या ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं. घर-घर जाकर पट्टे वितरण किए जा रहे हैं.


उधर नगर निगम आपके द्वार में पहुंचे स्थानीय लोगों का कहना हैं कि आवारा पशु, श्चवान, पानी की बड़ी समस्या हैं. पार्क सूख गए हैं, नालों की सफाई, सीवरेज की सफाई का काम नहीं हो रहा हैं, मानसून आने वाला हैं. नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पडता हैं. पार्क में लोग योग करते हैं तो आसपास स्ट्रीट डॉग्स का खतरा मंडराया रहता हैं. नगर निगम में शिकायतें करके थक चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा हैं. पार्कों में गंदगी के ढेर लगे हैं पानी नहीं होने से हालात खराब होती जा रही हैं, लेकिन सवाल ये है की पहले जोन स्तर पर पार्षदों की सुनवाई के बाद अब वार्ड स्तर पर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने का अभियान चलाने की नौबत क्यों? क्या नगर निगम प्रशासन आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने में फेल साबित हो रहा हैं. क्या नगर निगम साफ-सफाई, सीवरेज, नालों की सफाई भी समय पर नहीं कर पा रहा. क्या जोन स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा हैं? 


बहरहाल, कहते हैं राजनीति में कुछ भी जायज हैं. नगर निगम आपके द्वार कार्यक्रम में राजनीति की दो तस्वीरें देखने को मिली. अभियान की शुरुआत में विरोध करने वाले कांग्रेसी पार्षद बाद में जोन ऑफिस में मेयर के साथ पट्टा वितरण करते हुए नजर आए.


यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बढ़ाई गई सुरक्षा, इंटेलीजेंस से मिले ये इनपुट


यह भी पढ़ें- सचिन पायलट का डेढ़ साल पहले सोनिया-राहुल को दिए सुझाव पर बड़ा बयान, जानें क्या कहा