नमो वॉलंटियर्स कार्यशाला, चुनाव में बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित होगी यह स्कीम- सतीश पूनिया
Jaipur news: भाजपा मिशन 2023-24 के विजय संकल्प को लेकर प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में नमो वॉलिंटियर्स की नियुक्ति हो रही है। BJP पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया बोले गुजरात की तर्ज पर राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी यह योजना गेम चेंजर साबित होगी.
Jaipur news: प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में नमो वॉलिंटियर्स की नियुक्ति कर रही है. रानी सती स्थित जनसंवाद केंद्र मे आज जयपुर देहात उत्तर के आमेर विधानसभा क्षेत्र के नमो वॉलंटियर्स को भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने संबोधित किया. पुनिया ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के विजय संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत के साथ पूरा करेंगे, इसके लिये हमें पूरी ताकत और परिश्रम से जुटे रहना है.
उन्होंने कहा कि, पार्टी को जो पूरा समय देंगे, संगठन के काम को नीचे तक विस्तारित करेंगे और इसी को लेकर पार्टी ने एक महत्वपूर्ण अभियान शुरू किया था पन्ना प्रमुख अभियान, यह योजना गुजरात में गेम चेंजर साबित हुई. इस लिहाज से जितना हम नीचे तक जायेंगे लोगों के बीच में, खासतौर पर एक बड़ा लाभार्थी वर्ग है जो केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से लाभान्वित हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सभी लोकहितैषी नीतियां एक समर्थक और शुभचिंतक वर्ग में तब्दील हुई हैं और वह मतदाताओं में तब्दील हों, इसको लेकर पार्टी कार्ययोजना पर काम कर रही है.
इसी तरीके से पार्टी की जो सक्रिय बूथ समितियां नीचे तक गठित हुई हैं, उनमें बूथ समिति का व्यक्ति जिम्मेदारी लेकर मतदाताओं तक सीधा जुड़ाव रखे.. उदाहरण के तौर पर मेरे मंडल अध्यक्ष ने मुझे एक पन्ने का पन्ना प्रमुख बनाया है, उन 60 मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में खड़ा करना यह मेरी जिम्मेदारी है. पन्ना प्रमुख पार्टी का यह बहुत महत्वाकांक्षी अभियान है, इस काम को गति देने के लिये नमो वॉलंटियर्स की बड़ी भूमिका रहेगी, पूरे प्रदेशभर में हर मंडल में न्यूनतम दस कार्यकर्ता जो इस काम को धरातल पर लागू करेंगे, आज उसी सिलसिले में आमेर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया.
डॉ. पूनियां ने कहा कि, वर्ष 2014 से लेकर 2019 और 2023 तक के कालखंड में ऐसी बहुत सारी फ्लैगशिप स्कीम्स हैं मोदी सरकार की, जनधन, उज्ज्वला, आयुष्मान, मुद्रा, पीएम आवास, स्किल डवलेपमेंट के रूप में, इत्यादि तमाम योजनाओं का आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है. मोदी सरकार की योजनाओं का राजस्थान में भी बहुत बड़े स्तर पर लोगों को लाभ मिला है. पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति और लाभार्थियों तक अप्रोच, यह पार्टी के लिये राजस्थान में 2023 और देशभर में 2024 में गेम चेंजर साबित होंगे. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है और हम मिलकर इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को हमेशा के लिये उखाड़ फेंकेगे.