Agneepath Scheme : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. जिसमें देशभर के युवाओं का अग्निपथ योजना का विरोध करना चिंता का विषय रहा. राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा की गई कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना है, जो अपने अदम्य साहस के लिए जानी जाती है. हमारी सेना का इतिहास गौरवशाली रहा है, जिस पर पूरे देश को गर्व है। भारतीय सेना का आत्म विश्वास और उसकी प्रतिष्ठा बनी रहे, इसके लिए सेना में कुशलता, अनुभव एवं स्थायित्व होना आवश्यक है। सेना में दक्षता बढ़ाने के लिए जरूरी है कि अल्पकाल के स्थान पर स्थायी रूप से भर्तियां हों, ताकि उनके अनुभव का लाभ देश को मिल सके। सेना सभी संसाधनों से युक्त हो और उसे निरंतर मजबूत किया जाए।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में चर्चा हुई कि केंद्र सरकार ने हाल ही सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लागू की है. सेना में भर्ती के लिए इस योजना में किए गए प्रावधानों को लेकर देशभर में भारी विरोध सामने आया है. इस योजना से युवाओं में भविष्य को लेकर कई आशंकाएं पैदा हो गई है. इसके चलते देश के विभिन्न इलाकों में युवा सड़क और पटरियों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सार्वजनिक सम्पत्ति के साथ तोड़-फोड़ की घटनाएं हो रही हैं. बिहार, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, झारखण्ड, जम्मू कश्मीर, असम सहित विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं. बिहार, यूपी, तेलंगाना आदि राज्यों में तो युवाओं ने ट्रेन की बोगियों में आग लगा दी.


मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा की गई कि कई सैन्य विशेषज्ञों का भी मत है कि अग्निपथ योजना से ना तो युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा ना ही देश की सेना पूर्ण आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का सामना कर सकेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि देश की सेना में नियमित भर्तियां हों, सैनिकों को बेहतर प्रशिक्षण मिलने के साथ ही उन्हें वे समस्त परिलाभ मिलें, जिससे उनका और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके. अतः राज्य सरकार का ये मानना है कि केन्द्र सरकार को ऐसी कोई भी योजना लाने से पहले सभी हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा करनी चाहिए थी.


राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव पास करती है कि व्यापक जनहित और युवाओं की भावना को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए. बैठक के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मोदी सरकार वन रैंक वन पेंशन की बात करती थी, आज नो रैंक नो पेंशन की बात की जा रही है. अडानी अंबानी को 50-50 साल के लिए एयरपोर्ट, बंदरगाह दे दिए गए और युवाओं को 4 साल के लिए नौकरी दी जा रही है.


खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ देशभर में इसे वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखेगी. अमर जवान ज्योति सर्किल से रैली निकाली जाएगी. जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके साथ ही मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि सीबीआई, ईडी डराने का काम कर रही है. सीएम के भाई के घर छापा डाला गया. इनसे कांग्रेस डरने वाली नहीं हैं.


रिपोर्टर - भरत राज


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें