राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाने के साथ ही, पीएम मोदी ने कुछ यूं ली सीएम अशोक गहलोत की चुटकी
आज राजस्थान(Rajasthan) की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन(Vande Bharat train) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi ) हरी झंडी दिखायी और बताया कि पिछले 2 महीने में ये छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इस मौके पर पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) का विशेष स्वागत किया. पीएम नरेन्द्र मोदी बोले कि गहलोत जी का मैं विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं. कि इन दिनों वे राजनीतिक आपाधापी में , अनेक संकटों से गुजर रहे हैं.
Jaipur News : आज राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखायी और बताया कि पिछले 2 महीने में ये छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इस मौके पर पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विशेष स्वागत किया.
पीएम नरेन्द्र मोदी बोले कि गहलोत जी का मैं विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं. कि इन दिनों वे राजनीतिक आपाधापी में , अनेक संकटों से गुजर रहे हैं. उसके बावजूद भी विकास के काम के लिए समय निकाल कर आए. रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम बोले - मैं उनका स्वागत भी करता हूं. अभिनन्दन भी करता हूं.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं गहलोत जी को कहना चाहता हूं. आपने मुझ पर भरोसा जताया है. जो काम आज़ादी के तुरन्त बाद हो जाना चाहिए था. अब तक नहीं हो पाया. लेकिन आपका मुझ पर इतना भरोसा है, इतना भरोसा है.कि आज वो काम भी आपने मेरे सामने रखे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये विश्वास, यही मेरी मित्रता की अच्छी ताकत है. और एक मित्र के नाते आप जो भरोसा रखते हैं. इसके लिए मैं आपका बहुत आभार व्यक्त करता हूं
आपको बता दें कि राजस्थान की ये पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है और देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत पहली ट्रेन है, जो स्वदेशी सेफ्टी सिस्टम कवच के अनुकूल भी है.
ये भारतीय रेलवे के इतिहास की वो पहली ट्रेन है जिसने बिना अतिरिक्त इंजन के सह्याद्री घाटी ऊंचाई पूरी कर ली है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि वंदे भारत ट्रेन विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्मनिर्भता का पर्याय बन चुकी है.