Rajasthan News: राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गुरुवार को सुबह टोंक जिले के समरावता गांव पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि  वे सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल, किरोड़ी लाल मीणा, कर्नल बैंसला और लालू यादव की तरह बनना चाहते हैं क्योंकि इन सभी नेताओं ने संघर्ष की राजनीति की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके सबसे पसंदीदा नेता सचिन पायलट ही हैं, जिनको वह अपना बड़ा भाई मानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में ठंड आने से पहले छाया घना कोहरा, कड़ाके की सर्दी पड़ने का अलर्ट जारी


नरेश मीणा ने राजनीतिक सफर को लेकर कहा कि  मैं अभी गांव के लोगों से बातचीत करूंगा.  उनसे पूछूंगा कि वे क्या चाहते हैं. उनकी मर्जी के मुताबिक ही मैं अपनी आगे की रणनीति बनाऊंगा. वहीं,  जब एक मीडियाकर्मी ने पूछा कि रणनीति बनाने से पहले अगर पुलिस आपको गिरफ्तार करने आ गई तो आप क्या करेंगे? इसको लेकर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि  आने दो उन्हें. कर लेने दो अरेस्ट. मैं पहले ही पुलिस वालों से कहा था कि मुझे हल्के में मत लो. मैं बार-बार कह रहा था कि कलेक्टर को बुला दो लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. मैंने SDM को थप्पड़ मार दिया, फिर भी वे नहीं माने तब मैंने कहा कि चलो SP से ही बात करा दो. जो वे कहेंगे कह लेंगे. लेकिन किसी ने मेरी एक ना सुनी. अब मैं इंतजार कर रहा हूं कि पुलिस आए और मुझे गिरफ्तार करें.


यह भी पढ़ेंः Rajasthan live News: आज ही होगी नरेश मीणा की गिरफ्तारी, उनियारा में गांव के बाहर पुलिस तैनात


 नरेश मीणा ने कहा कि समरावता गांव में इस वक्त की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं.  घरों में खून पड़ा हुआ है. बुजुर्गों को मारा गया है. ये बहुत बड़े लेवल का षडयंत्र है. मुझे हरीश मीणा पर शक है, क्योंकि वो पुलिस का DGP रहा है. उसी ने यह सब करवाया है. मुझे शक है कि कलेक्टर बीजेपी के इशारों पर काम कर रही थीं. मैं इस गांव में आज हालात देखने की आया हूं. जो लोग मेरे साथ खड़े थे, आज मैं उनके साथ खड़ा हूं.