Jaipur NCDC News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह के प्रयासों से राजस्थान में रोग निदान के लिए अब राष्ट्रीय स्तर की जांच सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) नई दिल्ली की राज्य शाखा जयपुर में स्थापित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महत्वपूर्ण पहल को लेकर बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के शासन सचिवालय स्थित कक्ष में भारत सरकार के साथ एमओयू किया गया.

भारत सरकार की ओर से प्रोफेसर डॉ. अतुल गोयल, महानिदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राज्य सरकार की ओर से शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये.

एमओयू के अनुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बनीपार्क में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र की राज्य शाखा का निर्माण होगा. इसके एक तल पर मेट्रो पोलिटिन सर्विलेंस यूनिट तथा एक तल पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की भी स्थापना कर संचालन किया जाएगा.


मेट्रो पोलिटिन सर्विलेंस यूनिट जयपुर शहर में संक्रामक रोगों के बचाव एवं नियंत्रण हेतु विशेष संस्था के रूप में कार्य करेगी। एनसीडीसी की राज्य शाखा के निर्माण कार्य एवं संचालन के लिये मानव संसाधन, उपकरण आदि समस्त व्यवस्थाएं भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से उपलब्ध होगी. शाखा की स्थापना के लिए भूमि राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.

उल्लेखनीय है कि संक्रामक रोग नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका है. यह केन्द्र सर्विलेंस, जांच, डेटा एनालिसिस, फीडबैक, आउटब्रेक इन्वेस्टिगेशन, प्रशिक्षण आदि के माध्यम से संक्रामक रोग से बचाव व नियंत्रण करता है. प्रदेश में इसकी शाखा स्थापित करने के लिए विगत कई वर्षों से प्रयास किये जा रहे थे.