Zodiac Sign : वैदिक ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह का स्थान परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करता है. मार्च के मध्य में बुध ग्रह से परिवर्तन किया और मीन राशि में चले गये. बुध की ये स्थिति 31 मार्च 2023 तक ऐसी ही रहेगी. जिससे की तीन राशियों को बंपर फायदा होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष के अनुसार अगर कुंडली में नीच ग्रह के स्वामी की दृष्टि भी नीच ग्रह पर हो तो नीचभंग राजयोग बनता है. बुध देव की नीच राशि मीन है और मीन राशि के स्वामी गुरु हैं. गुरु की दृष्टि बुध पर है और नीच भंग राजयोग बन रहा है. ज्योतिष के अनुसार ये राजयोग जातक को राजा समान सुख देता है.


कन्या राशि (Kanya Rashi)
आपकी कुंडली के 7वें भाव में बुध का गोचर होने से शुभ परिणाम देख रहे होंगे.
मान सम्मान बढ़ेगा और आय में बढ़ोत्तरी होगी.
जो लोग लेखन या जनसंपर्क का काम करते हैं उन्हे आर्थिक लाभ ज्यादा मिलेगा.
पिता और गुरु का आशीर्वाद साथ होगा.
किसी प्रभावशाली व्यक्ति से बातचीत होगी जो भविष्य में फायदा देगी.


मिथुन राशि (Mithun Rashi)
आपकी कुंडली के 10वें भाव में बुध का गोचर प्रमोशन दिलाएगा.
काम के चलते कोई यात्रा संभव है जो फायदा देगी.
परिवार का पूरा सहयोग रहेगा .
परिवार में सुख शांति बनी रहेगी.
आय में बढ़ोत्तरी से मन खुश रहेगा.


वृषभ राशि (Vrshabh Rashi)
आपकी कुंडली के 11वें भाव में बुध के आने से बना नीच भंग राजयोग बेहद शुभ हैं.
31 मार्च 2023 तक आपकी आर्थिक समस्याओं का निपटारा होगा.
घर परिवार में मांगलिक कार्यक्रम भी हो सकते हैं.
नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन और सैलरी भी बढ़ सकती है.
संतान की इच्छा है तो इस समय शुभ समाचार मिल सकता है.


Astrology : कल से इन राशियों के अच्छे दिन शुरू, खूब करेंगे कमाई