Jaipur: मुख्यमंत्री के सलाहकार मंडल में गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा की नियुक्ति हुई. नियुक्ति के साथ पहले राजनीतिक बयान में रामकेश मीणा (MLA Ramkesh Meena) ने सचिन पायलट पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आलाकमान को गुमराह किया. इसके चलते निर्दलीय और बीएसपी से आए विधायकों को मंत्रीमंडल में तरजीह नहीं मिला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि टिकट वितरण के समय भी पायलट ने गुमराह करके हाईकमान से हमारे टिकट कटवाए थे, इसके बावजूद हमारे साथी बीएसपी (BSP) या निर्दलीय लड़कर चुनाव जीते. 


यह भी पढ़ें - Rajasthan में सीएम सलाहकार ने कहा, Ashok Gehlot खुद अनुभवी कैसे दे सलाह


उन्होंने कहा कि कमान पूरी तरह गहलोत साहब के हाथों में होती तो कांग्रेस की 150 सीट आती. हम गहलोत सरकार के साथ संकट के समय थे यह ध्यान रखा चाहिए था. 


वहीं, वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी चेहरा अशोक गहलोत ही रखा जाए्र अगर सचिन पायलट कोकमान दी जाती है तो पूरी तरह से विरोध करेंगे.