अगले हफ्ते इन 5 राशियों के जीवन में मचेगी खलबली, शनि देव करेंगे परेशान
ज्योतिष (astrology) में न्याय के देवता और कर्मों का फल देने वाले ग्रह शनि देव (Shanidev) 5 मार्च 2023 को उदय होकर 5 राशियों के जातकों की मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं. वो पांच राशियां (zodiac signs )जिन पर शनिदेव नकारात्मक प्रभाव कौन सी हैं ये आपको बताते हैं.
Shanidev : वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि ग्रह समय समय पर अपना स्थान बदलते रहते हैं. कोई भी किसी राशि में हमेशा नहीं रहता है. लेकिन कुंडली का स्वामी जरूर होता है. ग्रहों का उदय और अस्त होना भी एक सतत प्रक्रिया है. जिसका प्रभाव राशियों पर पड़ता है. ऐसा ही एक परिवर्तन होगा 5 मार्च 2023 यानि की होली से दो दिन पहले. ये परिवर्तन शनिदेव का है.
न्याय के देवता और कर्मों का फल देने वाले ग्रह शनि देव 5 मार्च 2023 को उदय होकर 5 राशियों के जातकों की मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं. वो पांच राशियां जिन पर शनिदेव नकारात्मक प्रभाव कौन सी हैं ये आपको बताते हैं.
वृषभ राशि
मुश्किल समय होगा, धैर्य बनाए रखना होगा.
आपका आत्मविश्वास खो सकता है, थोड़ा संभल कर चलें.
किसी पर भी खासतौर पर किसी अनजान पर भरोसा नहीं करें.
तनाव होगा लेकिन अगर ध्यान करें तो फायदा दिखेगा.
सिर्फ एक बात का ध्यान रखें की आपकी बोली किसी को कष्ट ना दें.
कन्या राशि
सेहत का विशेष ध्यान रखें और काम का बोझ बढ़ने पर सेहत के साथ लापरवाही ना करें.
जीवन में ये समय उलझन भरा हो सकता है.
किसी भी बेकार के विवाद से दूर रहें.
आपनी बोली पर काबू करें वरना नुकसान हो सकता है.
वृश्चिक राशि
काम मन मुताबिक नहीं होने पर तनाव होगा.
लाइफ पार्टनस के साथ रिश्तों में खटास होगी.
लेकिन माता पिता का सहयोग रहेगा.
आत्मविश्वास को कम ना होंगे दें, अच्छा वक्त जल्द आएगा
कई चुनौतियों का सामना अभी करना होगा.
मकर राशि
कोई भी काम हाथ में लें तो उसे पूरी तरह से करें.
कार्यक्षेत्र में परेशानी आ सकती है.
बिजनेस में भी नकुसान हो सकता है.
परिवार में विवाद हो सकता है.
भाई बहन के रिश्तों में खटास आ सकती है.
शांत और संयमित व्यवहार ही बचाव है.
मीन राशि
सोच समझकर ही फैसले लें वरना मुश्किल बढ़ सकती है.
फिजूलखर्च ना करें.
लव अफेयर्स के लिए समय उपयुक्त नहीं हैं.
वैवाहिक जीवन में परेशानी होगी.
कार्यक्षेत्र में शनि उदय परेशानी ला सकता है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है )