Jaipur: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार नोटम के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. जानकारी के मुताबिक बीते कई साल से एयरपोर्ट पर दोपहर में नोटम यानि नो ट्रॉफिक एयरक्राफ्ट मूवमेंट लागू था, इस समयावधि में एयरपोर्ट पर कोई उड़ान का संचालन नहीं होता था, लेकिन कल से नोटम अब सप्ताह में तीन दिन मंगल, गुरु और शनिवार को दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक लागू रहेगा. नोटम सप्ताह में तीन दिन लागू रहने से अन्य दिनों में 24 घंटे उड़ानों का संचालन पूरी सुगमता से हो सकेगा. इसके साथ ही उड़ानों का दायरा इस समयावधि में कोई भी स्थिति होने पर आसानी से हो सकेगा. इस बीच नई एयरलाइन भी उड़ानों का दायरा शुरू करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक जुलाई से दो नई उड़ान शुरू
हैदराबाद के लिए एक जुलाई से गो फस्ट एयरलाइन नई उड़ान शुरू करेगी. सुबह 8.50 बजे अहमदाबाद के लिए भी नई उड़ान शुरू करेगी. इसी दिन शाम 5.05 बजे जयपुर से रवाना होगी. इसके अलावा जयपुर में जेट एयरवेज और अकासा एयरलाइंस के आने की भी संभावना है. दरअसल जेट एयरवेज और अकासा एयरलाइंस को एयर ऑपरेटर परमिट मिल चुके हैं. दिवाली के आसपास कंपनी खुद के काउंटर आदि तैयार करवाकर घरेलु उड़ानों का संचालन शुरू कर सकती है.


जयपुर से रोजाना 3 से 4 उड़ानों के रद्द होने के साथ ही कुल 50 के आसपास उड़ानों का संचालन हो रहा है. यही वजह है कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में एक बार फिर से 11 से लुढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गया है. अब नोटम तीन दिन रहने से उड़ानों के फेरे बढ़ना तय है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक जुलाई से प्लास्टिक से बने इन उत्पादों पर लगेगी रोक, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें