Jhunjhunu: प्रदेश में लगातार जनप्रतिनिधियों के अपमान की खबरें आ रही है. अब खबर झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के सूरजगढ़ से है. जहां पर चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता (Woman Chairman) ने ईओ सुमेर श्योराण पर अपने अपमान का आरोप और नियम कायदों को ताक पर रखकर काम करने का आरोप लगाया है. दरअसल आज डीएलबी जयपुर से विधि परामर्शी संजय माथुर सूरजगढ़ नगरपालिका में आए थे. इस दौरान उनके हाथोंसे पट्टे बंटवाने थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईओ ने पहले तो चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता को फोन करके बुला लिया, लेकिन उनके आने से पहले ही पूर्व चेयरमैन सुरेश शर्मा के हाथों से चेयरमैन के बिना साइन किए पट्टे बंटवा दिए. जबकि सुरेश शर्मा फिलहाल नगरपालिका में पार्षद तक नहीं है. इसके बाद नाराज चेयरमैन (Pushpa Sevaram Gupta) वापिस आ गई और उन्होंने ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि है जब तक ईओ सस्पैंड नहीं किया जाता. तब तक वे कुर्सी पर नहीं बैठेगी. 


यह भी पढें- CM Gehlot ने ली पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- Rajasthan की मजबूत ब्रांडिंग की जाए


साथ ही उन्होंने कल से नगरपालिका के सामने अपने पार्षदों और समर्थकों के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. जिसके बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि प्रदेश में एक जगह महिला प्रधान के साथ भी अभद्रता का मामला सामने आ चुका है. इस तरह जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता की खबरों से लोकतंत्र खतरे में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि पूर्व चेयरमैन सुरेश शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप है. भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला कोर्ट में लंबित है और जमानत पर बाहर है.


Report : Sandeep Kedia