I Am Shakti Udan Yojana : महिलाएं घर का ख्याल रखने में कहीं ना कहीं खुद का ख्याल रखना भूल जाती है. दूसरी ओर स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों को कई बार पीरियड्स में शर्मिंदा होना पड़ता है. लेकिन महिलाओं और बच्चियों के सम्मान के लिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की आई.एम.शक्ति उड़ान योजना है. जिसके तहत राजस्थान की 1.20 करोड़ महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन बांटे जा रहे हैं. साल 2020 में गहलोत सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर प्रदेश को इस ‘उड़ान योजना’ को लॉच किया गया था. योजना के तहत 10 से 45 वर्ष तक की महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जा रहा है. राजस्थान इस तरह की पहल करने वाला देश का एकमात्र राज्य है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योजना की विशेषाताएं


उड़ान योजना के अंतर्गत अभी तक राज्य की सभी छात्राओं और किशोरियों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में दिए जाएंगे सैनिटरी नैपकिन


साथ ही अब सरकार ने योजना का दायरा बढ़ा दिया है और अब राज्य की सभी महिलाओं को भी चरणबद्ध तरीके से मुफ्त में दिए जाएंगे सैनिटरी नैपकिन 


उड़ान योजना के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री ने पास किया है  200 करोड़ रुपए का बजट 


इस योजना से महिलाओं छात्रों, किशोरियों को अच्छा स्वास्थ्य और हाइजीन की मिलेगी सुविधा


सरकार ने राज्य के सभी विद्यालय कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को चरणबद्ध देने के दिए निर्देश


योजना का नोडल विभाग महिला अधिकारिता विभाग द्वारा की जाएगी

योजना की पात्रता


योजना का लाभ उठा सकते हैं राजस्थान की सभी महिलाएं
इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान में मूल रूप से रहने वाली महिलाओं-छात्राओं को ही दिया जाएगा


 



जरूरी दस्तावेज


आधार कार्ड 
पहचान पत्र 
मोबाइल नंबर


उड़ान योजना के लॉन्च के वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि इस योजना के जरिए राजस्थान की तस्वीर बदल जाएगी आप सबकी भागीदारी होनी चाहिए. इस योजना के जरिए राज्य सरकार इस योजना के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट खर्च करेगा, जिसके जरिए सेनेटरी नैपकिन स्कूल कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क वितरित किए जाएंगे. इसके साथ-साथ आवासीय विद्यालयों के लिए पूरी स्कीम सरकार द्वारा बनाई जाएगी.


जाने और भी योजनाएं


ये योजना बना देगी किसानों को मालामाल! बीज खरीदो और पाओ करोड़ों का उपहार -राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना


अब बेटी की शादी नहीं बनेगी बोझ, राजस्थान सरकार कन्यादान के लिए दे रही 41 हजार -राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना