Rajasthan Police Constable Result 2022: वेबसाइट पर अब बनाये रहें नजर, ADG ने रिजल्ट को लेकर कही ये बात
Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी हो सकता है. इसको लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने बुधवार को ज्ञापन सौंपा है
Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी हो सकता है. इसको लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने बुधवार को ज्ञापन सौंपा है. प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने एडीजी विनीता ठाकुर को यह ज्ञापन दिया है. एडीजी विनीता ठाकूर ने जल्द परिणाम जारी करने की बात कही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट की ओर से परिणाम की जांच बारीकी से हो रही है, अगले सप्ताह तक परिणाम जारी करने की बात कही है, सितंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता की जांच हो सकती है.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम (Rajasthan Police Constable Result 2022) का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है. आज पूरे राजस्थान में सुबह होते ही उम्मीदवारों ने ये कायास लगाना शुरू कर दिया था. परीक्षा 13 मई, 2022 से 16 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर घोषित किया जाएगा. राजस्थान पुलिस हर साल अलग अलग पदों के लिए भर्ती, परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित करती है. कांस्टेबल ड्राइवर या कांस्टेबल चालक के तौर पर 100 लोगों की नियुक्तियां की जाएंगी. जिनमें से नॉन टीएसपी एरिया में 68 और टीएसपी एरिया में 32 पद भरे जाएंगे.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है और उनमें से केवल 4438 रिक्त पदों को ही भरा जाएगा. यानी साफ है प्रतियोगिता बहुत ज्यादा है, इस परीक्षा का रिजल्ट किसी भी दिन जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों का कम से कम कक्षा 10/12 पास होना जरूरी था.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2022 को लेकर उम्मीदवारों में काफी उत्साह है. जितनी खुशी है उतना इंतजार भी है. इसलिये ऐसे दौर में आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर नजर बनाये रखने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट LDC भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 2756 पदों पर होगी ये भर्ती
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें