जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 49 लाख 17 हजार 526 हो गई है. एक महीने चले वोटर लिस्ट अपडेशन में 73 हजार 814 नए मतदाता बढ़े हैं. इसी साल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है.जयपुर जिला निर्वाचन ने आज जयपुर जिले की वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. इसमें 49 लाख 17,526 के वोटर्स के नाम फाइनल किए गए हैं. जो पिछले साल की तुलना में 73 हजार 814 बढ़े हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर जिले में विधानसभावार सूची देखे तो सांगानेर, विद्याधर नगर, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले इस बार वोटर्स की संख्या कम हुई है, जबकि आमेर, फुलेरा, चाकूस, दूदू समेत अन्य कई विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स की संख्या 4 से लेकर 11 हजार तक बढ़ी है. निर्वाचन विभाग के मुताबिक, नवंबर-दिसंबर में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और संशोधन करने के लिए अभियान शुरू किया था. इन दो महीने के दौरान 2 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आए.


यह भी पढ़ें: अपराधी बेनकाब हों, तुगलकी फरमान से सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाना चाह रही- पूनिया


इन सभी आवेदनाें की जांच के बाद इसमें से योग्य 1 लाख 98 हजार 305 लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए. वहीं, पहले से बनी मतदाता सूची में से 1 लाख 24 हजार 491 वोटर्स के नाम हटाए गए. इनमें 24 हजार 620 वोटर्स की डेथ हो चुकी थी, जबकि 94 हजार 764 वोटर्स ऐसे हैं जो जयपुर जिला छोड़कर कहीं दूसरे जिले की विधानसभा में जा चुके हैं. जयपुर में आमेर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटर्स की संख्या बढ़ी है. यहां पिछले साल की तुलना में इस साल 11 हजार 228 वोटर्स बढ़े हैं.


वहीं, फुलेरा में 8988, झोटवाड़ा में 8008 और चाकसू में 6822 वोटर्स बढ़े हैं. इसके उलट सांगानेर एरिया में 2639, विद्याधर नगर में 1307, हवामहल में 1108 और सिविल लाईन्स में 1651 वोटर्स कम हुए हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने इस साल से वोटर लिस्ट को आधार से लिंक करने का काम शुरू करवाया था. पिछले अगस्त में ये काम शुरू किया और जयपुर जिले में अब तक 38 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम उनके आधार से लिंक कर दिए हैं.