Numerology: क्या 9,18 और 27 है बर्थ डेट, जन्म तारीख बताती हैं कितने धनवान होंगे आप
Numerology : आप का जन्म किस दिन हुआ है. इससे आपका व्यक्तित्व पता चलता है. इन तीन बर्थ डेट वाले लोग मेहनती, ईमानदारी और साहसी माने जाते है, क्या आप इनमें शामिल हैं.
Horoscope Numerology: अंक ज्योतिष अनुसार किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में बताती है. जिन लोगों को जन्म 9, 18 और 27तारीख को किसी भी महीने हुआ हो. उनका स्वामित्व मंगल ग्रह करते हैं.
इन तीन तारीख वाले लोगों का मूलांक 9 होता है. ऐसे लोगों के पास प्रोपर्टी भी खूब होती है और ये भाग्यशाली भी होते हैं. अंकज्योतिष अनुसार मूलांक 9 के जातक मेहनती बुद्धिमान तो होते ही हैं. इन लोगों को व्यक्तित्व भी काफी आकर्षक होता है.
अपने स्वभाव के चलते इन मूलांक के लोग दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. कांफिडेंस से भरे 9 मूलांक के लोग गजब की ऊर्जा लिये होते हैं जो काम को करके ही दम लेते हैं.
मूलांक 9 के जातक जमीन-जायदाद के मामले में भी काफी लकी माने जाते हैं. इन्हें विरासत में भी खूब धन-दौलत मिल सकती है और अगर नहीं मिलती तो शादी के बाद ससुराल की तरफ से खूब लाभ होता है.
मूलांक 9 के लोग दिल-दिमाग दोनों से मजबूत होने के चलते जो काम करते हैं पूरी तन्मयता के साथ करते हैं. इन लोगों के बहुत दोस्त होते हैं और ये आसानी से सबका विश्वास भी हासिल कर लेते हैं. लेकिन इन लोगों की एक परेशानी ये होती हैं कि इसका गुस्से पर काबू नहीं रहता है. गुस्से में ये लोग कुछ भी बोल सकते हैं और फिर बाद में पछताते हैं.