Odisha Train Accident:  ओडिसा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस की खतरनाक भिड़ंत से पूरा देश सहम सा गया है.आपको बता दें कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार 261 से अधिक लोगों कि मौत की खबर है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं.राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी इस घटना से सहम से गए हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट करके शोक संवेदन व्यक्त की हैं, शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की हैं. वहीं, आरएलपी के अध्यक्ष और नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल ने भी घायलों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस की दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ. भगवान जगन्नाथ सभी की रक्षा करें. 


ओडिशा के बालासोर क्षेत्र में ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई यात्रियों के हताहत होने के समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं घायलों को शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दें।#Odisha



वसुंधरा राजे ने व्यक्त किया खेद
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने लिखा है कि ओडिशा के बालासोर क्षेत्र में ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई यात्रियों के हताहत होने के समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. वहीं, घायलों को शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दें.



25-25 लाख की आर्थिक सहायता दें तत्काल
सांसद बेनीवाल की रेल हादसे में मृतक-घायलों को आर्थिक सहायता की मांग हनुमान बेनीवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण का भी इस्तीफा मांगा है. बेनीवाल ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 50-50 लाख प्रत्येक घायल को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता दें तत्काल. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में जरा सी भी नैतिकता बची है,



तो पद से दें त्याग पत्र वैष्णव जनता से माफी मांगें कि वो अयोग्य,अकर्मण्य और नाकारा रेल मंत्री हैं.अब मंत्री कर रहे ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के लिए वीडियो जारीकर झूठा दावा. यह भीषण रेल दुर्घटना रेलवे के काले अध्याय के रूप में लिखी जाएगी. सुरक्षा कवच वाले प्रकरण की सीबीआई जांच की जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार साथ देगी तो बुझेगी 4 लाख से अधिक घरों की प्यास, 4623 करोड़ रुपए स्वीकृत, एमपी राजोरिया बोले डीपीआर तैयार