अधिकारियों ने केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना का बैठाया भट्ठा- भाजपा प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने योजना से जुड़े अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकारी केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना का भट्ठा बैठाने का काम कर रहे हैं.
Chomu: केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना को लेकर बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने योजना से जुड़े अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकारी केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना का भट्ठा बैठाने का काम कर रहे हैं. इस योजना को लेकर अधिकारियों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई है.
तो इसलिए कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर खेला दांव, जानिए इसके पीछे का ये गणित
अधिकारियों की ओर से बनाए गए तकमीना पर भी रामलाल शर्मा ने सवाल उठाए हैं. अधिकारियों द्वारा बनाया गया तकमीना धरातल से मैच नहीं खा रहा है. जहां धरती में पानी नहीं है, वहां से सोच लिया गया जहां सरकारी जमीन नहीं है, वहां पानी एकत्र करने के लिए टंकी प्रस्तावित कर दी गई. अब अधिकारी इस योजना को रिवाइज करने का काम कर रहे हैं, जिससे समय की बर्बादी हो रही है. वहीं, सरकारी पैसे का दुरुपयोग भी हो रहा है. केंद्र सरकार की हर घर तक पानी पहुंचाने की योजना अब प्रदेश में दम तोड़ती नजर आ रही है. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भाजपा ने अब कार्रवाई करने की मांग की है.