Jaipur: राजस्थान के जयपुर में ओमिक्रोन के मामले (Omicron cases in Jaipur) सामने आने के बाद कोटा में चिकित्सा मंत्री ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग और ओमिक्रोन से संक्रमित हैं वो सभी दक्षिण अफ्रीका से आए हैं. हमने सभी की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करवा ली है और सभी नेगेटिव हैं. इसलिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि चिकित्सा महकमा अलर्ट है. किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही नहीं होगी. चिकित्सा महकमे ने अपने हिसाब से तमाम जो तैयारियां है वह पूरी की हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Prasadi Lal Meena) ने कहा कि CM ने सभी जिलों के कलेक्टर को वैक्सीन जल्द से जल्द पूरी तरह से लगवाने के निर्देश दिए हैं. ज्यादातर लोगों को वैक्सीन का फर्स्ट डोज लग चुका है और करीब 60 फीसदी लोगों को सेकंड रोज लग चुका है. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द बचे हुए लोगों को वैक्सीन लग सके. इन सब के साथ हमारी केंद्र सरकार से बात चल रही है. हम चाहते हैं कि कम उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन की डोज लगे ताकि उन्हें भी सुरक्षित किया जा सके. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हमारी सभी तैयारियां पूरी है. राजस्थान में 500 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट आज तैयार हैं. सभी जिलों में सभी तैयारियां पूरी हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का ब्लास्ट, 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव


इसके साथ चिकित्सा मंत्री ने कहा कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. यह संक्रमण आगे नहीं फैलेगा, अगर फिर भी मामले बढ़ते हैं तो हम आगे कोई सख्त कदम उठाने के बारे में फैसला लेंगे. स्कूली बच्चों के अभिभावकों को चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अपने बच्चों को स्कूल में बिना मास्क के नहीं भेजें. कोविड की पूरी गाइडलाइन की पालना करें. इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतें क्योंकि उनके बच्चे से जुड़ा हुआ मामला है.


Report: Himanshu Mittal