Astrology : वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि ग्रहों की चाल आपके लिए शुभ या अशुभ हो सकती है. 23 अप्रैल को ऐसा ही एक अशुभ योग बनने जा रहा है. जो मेष, मिथुन और कर्क राशि वालों के लिए शुभ नहीं है. इस दौरान इन राशियों के लोगों को अलर्ट रहना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Magh Purnima 2023 : मेष, कन्या,तुला और कुंभ के आज से अच्छे दिन, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा
 


मेष राशि (Aries Zodiac)
ये अशुभ योग मेष राशि के लिए अच्छा नहीं किया जा सकता है. मेष राशि की कुंडली के लग्न योग में बन रहे इस योग से आपका आत्मविश्वास कम होता जाएगा. लाइफ पार्टनर के साथ मतभेद होंगे. सेहत पर बुरा असर होगा. काम के दौरान आस पास के लोगों से संबंध खराब हो सकते है. आर्थिक हानि भी हो सकती है. कहीं भी निवेश से बचें, वरना नुकसान होगा.


मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
ये अशुभ योग आपकी आय के भाव में होने के  चलते बिजनेस में नुकसान हो सकता है. इसलिए निवेश करने से बचें. खासतौर पर शेयर बाजार में निवेश के लिए ये बहुत बुरा समय हो सकता है. आपकी आय में गिरावट आ सकती है. तनाव आपकी वैवाहिक जिंदगी को प्रभावित कर सकता है.


कर्क राशि (Cancer Zodiac)
ये अशुभ योग आपके 10वें भाव में बनकर करियर को प्रभावित करेंगा साथ ही बिजनेस करने वाले लोगों को नुकसान दे सकता है. आपको अपनी वाणी को कंट्रोल में रखना है. किसी झगड़े में ना पड़ें. शुत्रओं से सावधान रहें. हादसे का डर है. कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ से निकल सकता है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है)


Navpancham Yog : 3 फरवरी को बना दुर्लभ योग इन राशियों पर होगी रुपयों की बरसात